निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Chhapra: सदर प्रखण्ड के मखदुमगंज खलपुरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई. विजय राज, अध्यक्ष नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदियां जयसवाल, सचिव चांदनी प्रकाश, अभिषेक कुमार चंदन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। चिकित्सा शिविर में हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जाँच कर आवश्यकता अनुसार दवाई, महिलाओं को सैनेटरी पैड दी गई ।

अभिषेक कुमार ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना है। अध्यक्ष नीतू गुप्ता, बिंदियां जयसवाल ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर के जरिए लोगों को यह पता चल सकता है कि समय रहते यदि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत पता चल जाएगा तो उसका कम समय और कम खर्च में निदान सम्भव है। इस  शिविर में मखदुमगंज, खलपुरा और आस पास के लोग शामिल हुए।

सचिव ई.चांदनी प्रकाश श्रॉफ ने कहा कि महिला, बुजुर्गों की काफी संख्या देखने को मिल रही थी। इस चिकित्सा शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस डाक्टरों की रही उपस्थिति डॉ. राजेश कुमार, डॉ. कृष्णा कुमार आर्या,डॉ. आर.के. तिवारी डॉ. तारिक अनवर मौके पर उपस्थित डाक्टरों के तरफ से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के बारे में टिप्स दिए। उन्होंने लोगों को बताया कि स्वास्थ्य रहने के पौष्टिक आहार लेना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य रहने के लिए जंक फूड से दूरी बनाए रखनी होगी। उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ कई तरह की बीमारियों उत्पन्न होती है जिसका इम्यून सिस्टम सबसे कमजोर होता है बीमारियां वहां पैदा हो जाती हैं। 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें