सुनील राय अपहरण कांड: जमीन की खरीद बिक्री में पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था अपहरण, दो गिरफ्तार

सुनील राय अपहरण कांड: जमीन की खरीद बिक्री में पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था अपहरण, दो गिरफ्तार

Chhapra: मुफ़स्सिल थाना अंतर्गत स्थित ग्राम साढ़ा के निवासी सुनिल कुमार राय के अपहरणकांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही सुनील राय को सकुशल बरामद कर लिया है। 

 सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि  दिनांक 14.03.23 की सुबह करीब 04.30 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके सुनील राय को उनके कार्यालय, जो इनके घर से 400 मीटर की दूरी पर अवस्थित है, पर बुलाया गया था। जब सुनिल कुमार राय वहाँ पहुंचे तो एक उजला रंग का स्कार्पियों से 05-06 अज्ञात अपराधी सुनिल कुमार राय को हथियार का भय दिखाकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले गए थे।

इस घटना के बाद सुनिल कुमार राय के भाई सिकन्दर कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ़स्सिल थाना कांड सं0 205 /23, दिनांक 14.03.23, धारा 364 भा० द०वि० दर्ज की गई और  SIT का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि गठित SIT द्वारा आसूचना संकलन करते हुए इस घटना में संलिप्त मो० इरफान खाँ, पे0 अब्दुल रउफ खाँ, सा० मानपुर थाना खैरा, जिला- सारण को सीवान से तथा मो० आलमताब खाँ, पिता स्व० याकूब खाँ, सा० मानपुर, थाना खैरा, जिला सारण वर्तमान पता सा० महमुद चौक, दहियाँवा, थाना-नगर, जिला सारण को पटना से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर अपहृत सुनिल कुमार राय को डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया।

साथ ही इस घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, (जिससे अपहरण किया गया था) को खैरा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। अपहृत सुनिल कुमार राय का क्षतिग्रस्त मोबाईल घटनास्थल के पास से बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में गिरफ्तार अभियुक्त मो० आलमताब द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि ये जमीन खरीदने हेतु एक करोड़ अस्सी लाख रूपया सुनिल कुमार राय को दिये थे। इसमें से 90 लाख रूपया बैंक से ट्रांसफर किये तथा शेष रूपया नगद दिये थे । सुनिल कुमार राय द्वारा न जमीन दी गई और न हीं पैसा वापस किया जा रहा था। इसी से आक्रोशित होकर ये यह घटना कारित करने की योजना बनाये ताकि पैसा वापस निकलवायें एवं पैसा नहीं देने पर सुनिल कुमार राय की हत्या कर दे।

उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु इसने मो० इरफान खाँ, पे0 अब्दुल रउफ खाँ, सा० मानपुर, थाना खैरा, जिला- सारण एवं कुछ अन्य अपराधियों को इस योजना में शामिल किया। इरफान खाँ की स्कार्पियों से अपहरण करने की योजना बनाई। योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को कारित करते हुए डोरीगंज थाना के दियारा क्षेत्र में अपहृत सुनिल कुमार राय को अपहरण कर रखा गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु SIT द्वारा छापेमारी जारी है। कतिपय अन्य बिन्दुओं पर भी अनुसंधान जारी है। 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें