बाबा साहब और गांधी जी ने आपको राजा बनाया और आज के नेताओं ने जनता को भिखारी बना कर छोड़ दिया है: प्रशांत किशोर

बाबा साहब और गांधी जी ने आपको राजा बनाया और आज के नेताओं ने जनता को भिखारी बना कर छोड़ दिया है: प्रशांत किशोर

बाबा साहब और गांधी जी ने आपको राजा बनाया और आज के नेताओं ने जनता को भिखारी बना कर छोड़ दिया है: प्रशांत किशोर

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के एकमा प्रखंड में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग कुर्त्ता-पजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, इंद्रा आवास नहीं मिल रहा, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, आप ऐसे मांगते है जैसे अपना अधिकार नहीं भीख मांग रहे हो.

जब देश आजाद हुआ तो महात्मा गांधी जी और अंबेड़कर जी ने आप सब को अधिकार दिए की आप अपना राजा चुन सकते थे लेकिन अपनी गलती की वजह से राजा चुनना तो दूर, भिखारी बन कर रह गए हैं. जिस दिन वोट होता है, नेता आपके पैरों में गिर जाते हैं, कोई जाति के नाम पर, कोई धर्म के नाम पर, कोई 500 रुपये पर और कोई मुर्गा भात खिलाकर वोट ले लेता है और जब आप उसको वोट दे देते हैं, तो नेता तो हेलिकॉप्टर पर राजा बनकर घूमता है और आप 5 वर्ष तक भिखारी की तरह उससे राशन मांगते रह जाते हैं.

0Shares
Prev 1 of 193 Next
Prev 1 of 193 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें