छपरा: श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
● शोभा यात्रा से संबंधित सभी सामग्री होगी उपलब्ध
● सामग्री विक्रय एवं वितरण का कार्य यहीं से किया जाएगा
छपरा: रामनवमी के अवसर पर छपरा शहर में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मंगलवार को इसी क्रम में शहर के थाना चौक के समीप स्थित जनक यादव पुस्तकालय के परिसर में रामनवमी के पर्व को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
सर्वप्रथम आचार्य हरे राम शास्त्री जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई.
तत्पश्चात समिति के कार्यकारी (अनुज्ञप्तिधारी)अध्यक्ष सियाराम सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया.
वहीं समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि इस कार्यालय पर शोभा यात्रा से संबंधित सभी प्रकार के कार्य किये जाएंगे. इसके अलावा कार्यालय पर एक विक्रय केंद्र भी बनाया गया है, जहां शोभा यात्रा से जुड़ी सामग्री जैसे झंडा-पताका बाइक झंडा, गमछा आदि का विक्रय किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि इन वस्तुओं के विक्रय से प्राप्त होने वाली धनराशि का पूरा उपयोग शोभा यात्रा के आयोजन में किया जाता है. अतः लोगों से आग्रह है कि वह कार्यालय से वस्तुओं का क्रय कर अपना योगदान दें. इसके अलावा यदि कोई राम भक्त आर्थिक रूप से सहयोग देना चाहे या किसी अन्य प्रकार से शोभायात्रा के आयोजन में अपना योगदान देना चाहे तो वह हमारे इस कार्यालय पर संपर्क कर सकता है. साथ ही मैं समस्त राम भक्तों से अपील करता हूं कि वह शोभा यात्रा के आयोजन में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दें ताकि एक ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा सके.
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन
-
प्रसिद्ध गायिका दीपाली सहाय से Exclusive बातचीत
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
सारण जिले के प्रखंडों में चापानलों की मरम्मती के लिए मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने किया रवाना.
-
JPU के सीनेट की बैठक में पहुंचे राज्यपाल, कहा शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर किए जायेंगे प्रयास
-
सुनील राय अपहरण कांड: सकुशल बरामदगी के बाद क्या कहा पीड़ित राजद नेता और पुलिस कप्तान ने, देखिए
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति निकालेगी भव्य शोभा यात्रा
-
अपहृत राजद नेता सुनील राय को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, दो अपराधियों की भी हुई गिरफ्तारी.