Chhapra: अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित मानवाधिकार की पाठशाला में सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ऐंजल द हेल्पिंग हैंड्स और एकमा में अवस्थित विज़ार्ड टेक कंप्यूटर एकेडमी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन परसागढ़ बाजार के पास किया गया.

मानवाधिकार की पाठशाला कार्यक्रम के तहत सोशल सर्विस एक्सप्रेस के अध्यक्ष भवर किशोर ने बताया कि आज समाज में सभी को शिक्षा से जोड़ना होगा, सभी वंचितों को शिक्षा के अधिकार मिले इसके लिए हमे आगे बढ़ कर सरकार के साथ हाथ से हाथ मिलाना होगा. श्री किशोर ने पाठशाला मे बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मानवाधिकार की अहम कड़ी है.

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण बच्चो के बीच शिक्षण सामग्री का हुआ वितरण विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित मानवाधिकार की पाठशाला में ग्रामीणों ने सक्रीय भागीदारी निभाई. ग्रामीण बच्चो के बीच स्कूल बैग में शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. बच्चो को संबोधित करते हुए विज़ार्ड टेक कंप्यूटर एकेडमी के निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि आज मानवाधिकार दिवस है और आज के दिन हमे स्वयं से वादा करना चाहिए कि हम किसी के भी अधिकार का हनन नही करेंगे और अपने अधिकारों के आवाज उठाते रहेंगे. मुख्य रूप से उपस्थित बच्चों को हाथ साफ करने के तरीके को बताया गया. कार्यक्रम मे मुख्य रुप से विनित कुमार,सबी हैदर दिलीप राम,शिवजी राम,सुरेंद्र चौधरी सहित कई लोग शामिल हुये.

0Shares

Chhapra: छठ महापर्व के मद्देनजर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज के विभिन्न छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया. विधायक डॉ गुप्ता ने नाथ बाबा  घाट एवं सेमरिया घाट का निरीक्षण किया.

इस दौरान उप समाहर्ता राजू कुमार, अंचलाधिकारी संगीता कुमारी, बीडीओ अर्चना कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार मौजूद थे.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छठ व्रतियों से आग्रह किया कि आस्था का पर्व सावधानी एवं सतर्कता से मनाये. साथ ही स्थानीय  प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी घाटो के सफाई का पूरा ख्याल रखा जाय. लाइट एवं सुरक्षा का भी ख्याल रहा जाय. खासकर नाथ बाबा घाट पर पानी ज्यादा होने के कारण प्रशासन जहाँ ज्यादा पानी है वहाँ बांस के बल्ला देकर व्रतियों का ध्यान रखा जाय.

इस अवसर पर भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान, ओबीसी मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन, नगर मंडल अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, वार्ड 5 के पार्षद प्रतिनिधि संतोष सिंह, सतेंद्र शर्मा, जय प्रकाश चौधरी, जितेश सिंह सहित लोग शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखण्ड के बैजू टोला में आग लग जाने से दर्जनों घर जल के राख हो गए. इस आगलगी की चपेट देखते ही देखते पीड़ितों के घर के सारे वस्त्र, घरेलू सामान, अनाज आग के भेंट चढ़ गए. हालत ऐसे हुई के उनके पास कुछ बर्तन भी नहीं बचा जिसमे वो खाना बना सके.

ऐसे में युवा क्रांति रोटी बैंक अपने सदस्यों को लेेकर पहुंची और पीड़ितो को खाना खिलाया.

युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज ने कहा कि युवा क्रांति हर जरूरतमंदो के लिए खड़ी है आगे भी यहां ज़रूरत पड़ी तो हम सब आगे आकर मदद करेंगे. इस मौके पर युवा क्रान्ति सदस्य गौतम बंसल, बवाली सिंह, पिंटू, राजन सिंह, संतोष सिंह,राशिद रिज़वी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सिवान की ओर जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने मंगलवार की सुबह छपरा-सिवान मुख्यमार्ग एनएच 85 पर मेथवलिया अजा बस्ती के समीप छात्रा को रौंद दिया. जिससे छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. छात्रा की पहचान रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत मुकरेड़ा पंचायत के औली गांव निवासी कन्हैया महतो की 15 वर्षीया पुत्री रूबी कुमारी के रूप में हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग जुट गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एनएच 85 को जाम कर आवागमन ठप कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. रोड जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई.

सूचना मिलते ही सीओ संगीता कुमारी और थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

road

0Shares

Saran:  सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार में आने वाली बाढ़ से संबंधित मुद्दे को लोकसभा में उठाया.   उन्होंने एक नये संदर्भ को रेखांकित करते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट किया. सांसद रूडी ने कहा कक राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर ऐसा प्रयास करे कि बिहारवासियों को हर वर्ष आने वाली बाढ़ की विभीषिका से मुक्ति मिल सके. सांसद ने कहा कि खेती और सिंचाई के लिए जो नहरें, प्राकृतिक नदी-नाले, बरसाती नदियां और कृषि विभाग द्वारा जो आहर पईन का निर्माण किया गया था, उन सब पर काफी हद तक अतिक्रमण हो चुका है.

उन्होंने कहा कि गंडक का पानी बांध टूटने के बाद सारण तक आकर जमा हो गया, जहां तटबंध टूटा वहां कोई पानी जमा नहीं हुआ, पानी बहते हुए अपने अंतिम छोर पर जमा हो गया.  गंगा और गंडक में जाने वाले पानी का अंतिम छोर पर जलजमाव मूलतः पानी के बहाव के प्राकृतिक स्रोतों के अतिक्रमण के कारण हुआ.

केंद्र से उन्होंने आग्रह किया कि केंद्र सरकार एक ऐसा मॉडल कानून बनाये कि लोग आहर पईन, प्राकृतिक नदी नालों को भरकर अतिक्रमण न करें, उसे सड़क का रूप न दें या उसपर आवास न बनायें, जिससे यह कानून देश में सभी राज्य लागू कर सकें. विदित हो कि इस संदर्भ में सांसद रुडी ने राज्य सरकार को अवगत कराया था और इसका विस्तृत प्रस्ताव बनाकर भेजा था. श्री रुडी के प्रस्ताव के अनुरूप राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को आदेश निर्गत करते हुए प्राकृतिक नदी-नालों और पुराने समय में बने आहर-पईन को चिन्हित करते हुए उसकी सूची सरकार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.  परन्तु इस संदर्भ में कोई कानून न होने के कारण इस पर कोई यथोचित कार्रवाई नहीं हो पाई और आज भी पुराने आहर-पईन को सड़क दिखाकर जमीन की रजिस्ट्री हो रही है इसपर कोई रोक नहीं लग पाया.


सांसद रुडी ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सारण जिला में तेल, महि, डबरा आदि कई नदियां है, जिनका अस्तित्व मिट चुका है या मिटने की कगार पर है. उन्होंने कहा जब नेपाल से डैम से पानी छोड़ा जाता था, तब वह प्राकृतिक नदी नालों से होकर खेतों में सिंचाई के काम में आ जाता था और रिहायशी इलाकों को क्षति नहीं पहुंचती थी. वर्तमान में वो प्राकृतिक स्रोत अतिक्रमित हो गये है, उनपर सड़कें बन गई है और लोग घर बनाकर रह रहे है. कई जगह उनका अस्तित्व मिट गया है और पानी के बहाव का मार्ग अवरूद्ध हो गया है, जिस कारण बाढ़ का पानी निकल नहीं पाता और वहां जलजलमाव हो रहा है.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई है. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह द्वारा 296 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की पदस्थापना का पत्र जारी किया गया. इस पदस्थापना में सारण जिले के कई प्रखंडों में नए चेहरें दिखेंगे. बड़े पैमाने पर हुए इस पदस्थापना में जिले में चल रही शिक्षा पदाधिकारियों की कमी लगभग समाप्त हो जाएगी. जारी अधिसूचना के अनुसार छपरा में 13 बीइओ का पस्थापन किया गया है. जिसमे 8 पुरुष और 5 महिला पदाधिकारी शामिल है.

जाने, कौन कहा के बने बीइओ

1) गरखा में रामेश्वर प्रसाद यादव
2) मढौरा में मदन मोहन साह
3) परसा में युगल किशोर
4) मकेर में माधुरी कुमारी
5) नगरा में इंदु कुमारी शर्मा
6) छपरा सदर में रामबालक सिंह
7) रिविलगंज में रामलखन यादव
8) दिघवारा में अशोक कुमार शर्मा
9) दरियापुर में नीरज कुमार चौधरी
10) तरैया में राजमाला कुमारी
11) मशरख में वीणा कुमारी
12) सोनपुर में अवधेश कुमार साह
13) अमनौर 2 में इंदु कुमारी

0Shares

Rivilganj:मंगलवार को रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई के समीप NH पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना खान टोली निवासी मोहम्मद अजहर अली के पुत्र मोहम्मद इमरान के रूप में की गई है.

आसपास के लोगों ने बताया कि वह काम पर जा रहा था तभी इनई के पास अनियंत्रित ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. इस दौरान मौके पर ही युवक की मौत हो गई, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा, लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की फिर कुछ दूर बार जाकर ड्राइवर ट्रक लगाकर फरार हो गया.

आसपास के लोगों ने बताया कि युवक छपरा के बाजार समिति में किसी फल वाले के यहां मुनीब का काम करता था, सुबह सुबह काम पर जा रहा था तब यह हादसा हो गया.

मंगलवार को रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई के समीप NH पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना खान टोली निवासी मोहम्मद अजहर अली के पुत्र मोहम्मद इमरान के रूप में की गई है.

आसपास के लोगों ने बताया कि वह काम पर जा रहा था तभी इनई के पास अनियंत्रित ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. इस दौरान मौके पर ही युवक की मौत हो गई, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा, लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की फिर कुछ दूर बार जाकर ड्राइवर ट्रक लगाकर फरार हो गया.

आसपास के लोगों ने बताया कि युवक छपरा के बाजार समिति में किसी फल वाले के यहां मुनीब का काम करता था, सुबह सुबह काम पर जा रहा था तब यह हादसा हो गया.

0Shares

Rivilganj: श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. राहुल राज ने कहा कि वह एक ऐसे नेता थे जो शिक्षाविद चिंतक और भारतीय संघ के संस्थापक थे. वे कोलकाता के एक संभ्रांत परिवार से आते थे.

प्रमुख ने कहा अगर उनकी देखरेख में देश की आजादी का कारवां बढ़ता तो आज भारत कुछ और ही होता. वह भारतीय जनसंघ के कर्तव्यनिष्ठ, जुझार और प्रगतिशील राजनेता और राष्ट्रभक्त थे. राजनेता के पूर्व वो कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति भी थे. प्रमुख ने कहा कि आज के युवाओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कदमों पर चलना चाहिए.

0Shares

Chhapra: पश्चिम बंगाल के बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह के गंज पहुंचने पर प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने रविवार को उनका स्वागत किया. अर्जुन सिंह अपने ननिहाल ग्राम रिविलगंज भ्रमण के सिलसिले में आए थे. इसकी सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख राहुल राज उनसे मिलने पहुंचे और अपने आवास पर बुलाकर उनका भव्य स्वागत किया.

स्वागत समारोह के अवसर पर सांसद अर्जुन सिंह ने छपरा में कोरोना काल के दौरान लोगों को संयम बरतने को कहा. इस अवसर पर रेवलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने कहा कि पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में जनता के लिए सांसद ने जो भी कार्य किए हैं वह काफी सराहनीय है.

सांसद अर्जुन सिंह ने कोरोनावायरस आम लोगों के बीच बांटे गए राशन पानी मास्क जैसी सेवाओं को सराहनीय कदम बताया और छपरा विधानसभा से चुनावी तैयारी को लेकर शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर पूर्व प्रमुख विपिन कुमार सिंह, राजदेव सिंह, जितेंद्र सिंह, विकास सिंह, अमित कुमार सिंह मुखिया ,रोहित कुमार सिंह वार्ड सदस्य, पिंटू कुमार सिंह, दिलीप सिंह अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Breaking Saran: शनिवार की सुबह सारण के रिविलगंज के पचपतरा में ठनका गिरने से 5 लोग झुलस गए. घटना के बाद सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. सारण में ठनका गिरने का पहले से ही अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग (weather department) ने अपील की है कि जरूरत न हो तो घरों से न निकले.

शनिवार को सुबह हुई तेज बारिश के दौरान तेज गर्जन के साथ साथ बिजली गिरी. जिससे 5 लोग इसकी चपेट में आ जाए. आनन-फानन में सभी घायलों को लोगों ने छपरा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. सभी की हालत स्थिर है. घायलों में 70 वर्षीय त्रिगुणा प्रसाद, , 84 साल के जनार्दन, 60 वर्षीय जयप्रकाश सिंह, 12 वर्षीय कृष्ण कुणाल, 14 साल के राज गौरव कुमार समेत पांच लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती है. यह सभी पचपतरा के रहने वाले हैं.

इन जगहों पर वज्रपात की संभावना

बिहार के कई जिलों जिलों मैं ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें छपरा, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, भोजपुर, गोपालगंज, सीवान, चंपारण के क्षेत्र, मिथिलांचल के कुछ इलाके, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, शिवहर,सीतामढ़ी, ,भभुआ,रोहतास, और वैशाली में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की आशंका जताई गई है.

0Shares

छपरा: पीएम नरेंद्र मोदी के मन को बात को देशभर में लोगों ने सुना. इस मौके पर छपरा विधानसभा के कचनार शक्ति केंद्र बूथ नंबर 20 पर प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने अपने कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों के साथ बैठकर सुना. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात के जरिये सभी देशवासियों के लिए जो भी निर्णय लिया, जितने भी दिशा-निर्देश दिए, वह हम सभी के लिए सदैव सर्वोत्तम और लाभकारी रहा है. उनकी हर एक संवेदनाएँ, अभिव्यक्ति हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करती आ रही है. देश की आर्थिक स्थिति को मध्य नज़र रखते हुए आज भी उन्होंने “मन की बात” में जो भी तात्कालिक निर्देश दिया, वह भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अवश्य ही सफल होगा तथा सम्पूर्ण देशवासियों के लिए कल्याणकारी होगा.

इया दौरान प्रखंड प्रमुख ने पीएम नरेंद्र मोदी को तहे दिल से धन्यवाद दिया. इस मौक़े पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष, रवि भुषण मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष संजय वारसी, बूथ अध्यक्ष मोनू दीक्षित, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ददन सिंह , उपमुखिया मुन्ना सिंह ,गामा सिह ,रोहित सिंह, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा सूबे के 255 अंचल पदाधिकारी, प्रभारी अंचल पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया है.

शनिवार को सरकार के विशेष सचिव राधेश्याम साह द्वारा स्थानांतरण प्रोनत्ति का पत्र जारी किया गया. सारण जिले के 9 प्रखंडों में अब नए अंचल पदाधिकारी दिखेंगे. जारी पत्र के अनुसार छपरा सदर, मढ़ौरा, रिविलगंज, तरैया, नगरा, मशरख, परसा, सोनपुर, एकमा प्रखंड में नए अंचल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है.

जारी पत्र में सभी पदाधिकरियों को नए पदस्थापित प्रखंड में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नव पदस्थापित कार्यालय से ही जुलाई माह के वेतन लेने का भी निर्देश जारी किया गया है.

 

0Shares