Chhapra: सिवान की ओर जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने मंगलवार की सुबह छपरा-सिवान मुख्यमार्ग एनएच 85 पर मेथवलिया अजा बस्ती के समीप छात्रा को रौंद दिया. जिससे छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. छात्रा की पहचान रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत मुकरेड़ा पंचायत के औली गांव निवासी कन्हैया महतो की 15 वर्षीया पुत्री रूबी कुमारी के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग जुट गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एनएच 85 को जाम कर आवागमन ठप कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. रोड जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई.
सूचना मिलते ही सीओ संगीता कुमारी और थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.