Chhapra: रिविलगंज प्रखण्ड के बैजू टोला में आग लग जाने से दर्जनों घर जल के राख हो गए. इस आगलगी की चपेट देखते ही देखते पीड़ितों के घर के सारे वस्त्र, घरेलू सामान, अनाज आग के भेंट चढ़ गए. हालत ऐसे हुई के उनके पास कुछ बर्तन भी नहीं बचा जिसमे वो खाना बना सके.
ऐसे में युवा क्रांति रोटी बैंक अपने सदस्यों को लेेकर पहुंची और पीड़ितो को खाना खिलाया.
युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज ने कहा कि युवा क्रांति हर जरूरतमंदो के लिए खड़ी है आगे भी यहां ज़रूरत पड़ी तो हम सब आगे आकर मदद करेंगे. इस मौके पर युवा क्रान्ति सदस्य गौतम बंसल, बवाली सिंह, पिंटू, राजन सिंह, संतोष सिंह,राशिद रिज़वी आदि उपस्थित थे.