Chhapra: भारतीय जनता पार्टी ने रामदयाल शर्मा को सारण जिला का अध्यक्ष मनोनीत किया है. भाजपा के नए जिलाध्यक्ष से छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने खास बातचीत की.

इसे भी पढ़ें: रामदयाल शर्मा को मिला सारण भाजपा जिलाध्यक्ष का दायित्व, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो साधारण निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जगह देती है. साधारण कार्यकर्त्ता पार्टी के किसी भी पद पर आसीन हो सकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने मुझपर जो विश्वास जताया है उसपर खड़ा उतरने के लिए हर संभव कोशिश करूँगा. अगले साल चुनाव है जिले में पार्टी की स्थिति विगत चुनाव से बेहतर रहेगी. उन्होंने कहा कि लोगों का स्नेह मिल रहा है. लोग उत्साहित है जिसका फायदा पार्टी को होगा.

श्री शर्मा ने कहा कि बचपन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा और कई दायित्वों में रहा. भाजपा में बिना दायित्व के कई सालों से कार्य किये अब पार्टी ने बड़ा दायित्व दिया है. सबको साथ लेकर सामान भाव से चलना है. जिससे की पार्टी को एक नयी ऊंचाई मिल सके.

यहाँ देखें पूरी बातचीत

0Shares

Chhapra: राजद के बिहार बंद को सारणवासियों ने सिरे से नकार दिया है. उक्त बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कही.

उन्होंने कहा कि देश के कानून के बारे में भ्रामक बातें फैलाने के प्रयास को सारणवासियों ने असफ़ल कर दिया है. बिहार बंद का कोई प्रभाव सारण जिले में नही दिखा. इसका अर्थ है कि आम जनमानस ने कानून के पक्ष में विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि राजद के द्वारा इस मुद्दे की आड़ में खोई राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है.

राजद की बंदी नही गुंडागर्दी थी: अल्ताफ

राजद द्वारा बिहार बंद से आम जनता को कठिनाई झेलनी परी आम लोगो को राजद की 15 साल की शासन की याद नई हो गई. उक्त बातें जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही.

उन्होंने कहा कि राजद के कार्यकर्ता द्वारा बंद के नाम पर जिस प्रकार रिक्शा, ठेला, टेम्पु चालक को लाठी डंडे से मारा गया, दुकानदार को ज़बरदस्ती लाठी डंडे का भय दिखाकर दुकान को बन्द कराया गया उसे लेकर आम जनता में नाराजगी है. उन्होंने बंद को असफल बताते हुए उसे गुंडागर्दी करार दिया.

0Shares

Chhapra: नागरिकता कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर छपरा में कुछ देर के लिए देखने को मिला. सुबह से ही महागठबंधन के नेता सड़क पर दिखाई दिए.

बंद समर्थकों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिससे आवागमन बाधित हुआ.

वहीं दूसरी ओर राजद नेताओं द्वारा लोगों को गुलाब का फूल देकर बंद करने की अपील भी की गई.

राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि यह काला कानून है. सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है. वही बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि हम अपने आने वाली नस्लों के लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. यह सरकार हिटलर जैसा रवैया अपना रही है. जो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जब तक नागरिकता कानून वापस लिया नहीं जाता है, तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे.

A valid URL was not provided.

बंद समर्थकों ने नगरपालिका चौक, थाना चौक, बाजार समिति चौक समेत प्रमुख मार्गों पर टायर जलाकर आगजनी कर आवागमन को अवरुद्ध कर अपना विरोध दर्ज कराया. हालांकि बाद में बंद समर्थन अपना विरोध जताकर आवागमन को बहाल कर दिया.

इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा शनिवार 21 दिसंबर को बिहार बंद आहूत की गई है. पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में बंद बुलाया है.

बंद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम परवेज, जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन, विधायक जितेंद्र कुमार राय, सुनील राय समेत राजद नेताओं और कार्यक्रताओं ने मशाल जुलूस निकाला.

इस दौरान सलीम परवेज ने कहा कि नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह की तानाशाही नहीं चलेगी. भारत को तोड़ने से बचाना होगा और संविधान को बचाना होगा. इसके लिए जिंदगी के आखिरी सांस तक आंदोलन चलता रहेगा और कल बिहार बंद रहेगा.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने रामदयाल शर्मा को सारण जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया है. रामदयाल शर्मा फिलहाल विद्या भारती के विद्वत परिषद् के बिहार-झारखण्ड का कार्य देख रहे थे. इसके पूर्व जिले में उनकी पहचान सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य और शिक्षाविद की रही है.

पार्टी में जिलाध्यक्ष के पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं में ख़ुशी है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि वे अत्यंत संवेदनशील, सभी को साथ लेकर चलने वाले और कुशल संगठनकर्ता है. उनके नेतृत्व में भाजपा संगठनात्मक रूप से और मजबूत होगी.

जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उनके उपर जो विश्वास जताया है उसपर वे खड़ा उतरने की कोशिश करेंगे. जिले में भाजपा और मजबूत हो इसके लिए प्रयास किये जायेंगे.

श्री शर्मा के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर पार्टी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.

आपको बता दें कि जिलाध्यक्ष बनने के लिए सारण जिले से नेताओं ने नामांकन किया था. जिसके बाद प्रदेश नेतृत्व ने रामदयाल शर्मा को इस पद के लिए उपयुक्त पाया है और उन्हें दायित्व सौंपा है.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज छपरा में जन अधिकार छात्र परिषद की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने किया.

जन अधिकार छात्र परिषद के अरविंद यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जिला कमिटी के तरफ से फुल माला पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर छात्र जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्यार्थी ने कहा कि छात्र युवा के मुद्दा पर लगातार लडाई लड़ते आ रहे हैं. हमे उमीद है कि बिहार के शिक्षा के बेवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और छात्र संघ चुनाव को लेकर कोर कमिटी के बैठक किया गया.

जिसमें विश्वविद्यालय चुनाव प्रभारी अनिल कुमार सह आनंद यादवतथा महाविद्यालय चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया. इस मौके जेपीयू अध्यक्ष पवन गुप्ता, प्रतिक कुमार, अखिलेश कुमार, पिन्टू कुमार, एजाज अली, राकेश कुमार, गोलू गाँधी, अर्जुन कुमार, शोभा कुमार, नेहा कुशवाहा मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र के अनवल में सड़क  दुर्घटना में सारण भाजपा के महामंत्री श्रीकांत पांडेय का निधन हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार अनियंत्रित ट्रक ने उनके बाइक में ठोकर मार जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. वे जलालपुर प्रखंड के देवरिया गाँव के निवासी थे.

उनके निधन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौर गयी.

श्रीकांत पांडेय के निधन की खबर के बाद सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि उनके निधन से अत्यंत मर्माहत हूँ  हमारे निकट सहयोगी और सारण जिला इकाई के महामंत्री श्रीकांत पांडेय जी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार मिला!
शोक की इस घड़ी में ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें.

उनके निधन पर भाजपा नेता रामदयाल शर्मा, धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजेश्वर कुंवर, कुमार भार्गव समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

0Shares

Chhapra/Motihari: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो चुकी है. भावी प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क में जुटे है. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पांच जिलों के उच्च विद्यालयों और विश्वविद्यालय के शिक्षक मताधिकार का प्रयोग करते है. इन जिलों में सारण, सीवान, गोपालगंज पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शामिल है.

अगले साल होने वाले चुनाव की तैयारियों में इन दिनों भावी प्रत्याशियों के द्वारा लगातार दौरा किया जा रहा है. सारण और चंपारण क्षेत्र में भावी प्रत्याशी दौरे कर रहे है. इस चुनाव के भावी उम्मीदवार महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के प्रोफेसर डॉ ओम प्रकाश गुप्ता लगातार जनसंपर्क में जुटे है.

उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर जनसंपर्क किया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर प्रखंड, संग्रामपुर प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालय के शिक्षक बंधुओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का हल ही उनकी प्राथमिकता है. उनके साथ उनके पिता व मधुबन सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र प्रसाद गुप्ता समेत शिक्षक मौजूद थे. साथ ही गोपालगंज जिला के गोपालगंज एवं बरौली प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालय के शिक्षक बंधुओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. नियोजित शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन और सम्मान के लिए सदन में आवाज बुलंद करेंगे.

saran-teachers-constituency-election

0Shares

Chhapra: जनता दल यूनाइटेड की बूथ कमिटी की समीक्षा बैठक स्थानीय सर्किट हाउस में हुई.

बैठक में बिहार प्रदेश संगठन प्रभारी अरविन्द कुमार राय, छपरा विधानसभा प्रभारी अंजनी कुमार सिंह, गरखा विधानसभा प्रभारी सिद्धार्थ पटेल, सोनपुर विधानसभा प्रभारी ई० सुमन सौरभ, जदयू के वरीय नेता वैधनाथ सिंह विकल, जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, सारण ज़िला युवा जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर, प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह, जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक फिरोज और युवा जदयू के उपाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा उर्फ़ बबलू शर्मा आदि उपस्थित थे.

बैठक में जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बूथ कमिटी के समीक्षा की. इस अवसर पर प्रदेश संगठन प्रभारी ने कई टास्क दिये. इस अवसर पर छपरा विधानसभा प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने सभी प्रखण्ड अध्यक्षों को अतिशीघ्र लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया. साथ ही सभी को बधाई भी दी.

इस अवसर पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने छपरा प्रभारी अंजनी सिंह का स्वागत किया.

0Shares

Chhapra: बिहार के हक का पानी भी चोरी किया जा रहा है. पिछले 50 वर्षों में हमारा लगभग 48 लाख क्यूसेक पानी चोरी किया गया है. पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण सिवान, गोपालगंज और सारण के लगभग 2 करोड़ किसानों के लिए संबंधित क्षेत्र में सिंचाई की गंभीर समस्या बनी हुई है. उक्त बातें कहते हुए लोकसभा में आज शून्यकाल के तहत गंडक परियोजना का मुद्दा उठाते हुए सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बिहार के हक की बात की.

उन्होंने सदन को बताया कि गंडक परियोजना के समझौते के तहत बिहार को पूरा पानी नहीं दिया जा रहा है. भारत सरकार की नेपाल सरकार से समझौते के अनुसार भारत को 15665 क्यूसेक पानी मिलना तय हुआ था. इसके तहत उत्तर प्रदेश को लगभग 7500 और बिहार को 8530 क्यूसेक पानी मिलना निर्धारित किया गया था. परन्तु पश्चिम नहर का केवल 2500-3000 क्यूसेक पानी ही बिहार में आता है. बाकी का पानी कहाँ जाता है इसकी जांच होनी चाहिए और हमारा पानी हमे वापस मिलना चाहिए.

श्री रुडी ने बताया कि गंडक परियोजना से निकले नहर का अंतिम सीमा सारण में पहुंचता है, सारण प्रमंडल के तहत पड़ने वाले तीन जिले गोपालगंज, सिवान और सारण में गंडक परियोजना की नहरें हैं पर, इसके बावजूद जहां नवम्बर माह में हमें 6000 क्यूसेक और दिसम्बर में 5600 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए था वहीं नहर में एक बूंद पानी भी नही है.

सांसद श्री रुडी ने सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि सारण जिला भारत सरकार के 154 जिलों की सूची में पानी की कमी वाला जिला (Water Deficient District) घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के लगभग 112 किलोमीटर और बिहार के 65 किलोमीटर की भूमि को सिंचित करने के उदेश्य से मुख्य पश्चिमी नहर का निर्माण किया गया था. पर, बिहार में इसका उदेश्य पूरा ही नहीं हो पाता है क्योंकि हमारे हिस्से का पानी हमें नहीं मिल पाता है.

श्री रुडी ने मुद्दा उठाते हुए सरकार से तीन मांगे की. उन्होंने सरकार से मांग की कि दो माह के भीतर इस विषय पर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाय, समझौते के अनुसार सारण, सिवान और गोपालगंज जिला को पानी उपलब्ध कराया जाय और साथ ही गंडक नहर के जीर्णोद्धार एवं विस्तार के लिए भारत सरकार AIPB (त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम) योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा भेजी गई वित्तीय प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करें. 

सदन के बाहर श्री रुडी ने बताया कि गंडक नदी, गंगा नदी की चौथी सबसे बड़ी सहायक नदी है. गंडक नदी को नेपाल की पहाड़ियों में काली या कृष्णा गंडकी और नेपाल तराई में नारायणी के नाम से भी जाना जाता है. भारतीय ग्रंथों में इसका नारायणी नदी के रूप में उल्लेख मिलता है. सारण और चंपारण जिले में कृषि के लिए आजादी के लगभग 50 वर्ष पूर्व सन 1900 ई॰ से पहले सारण तटबंध व चंपारण और तिरहुत तटबंध का निर्माण अंग्रेजों द्वारा किया गया था. सन 1914 ई॰ में चंपारण जिले (गंडक के पूर्व) में सिंचाई के लिए त्रिवेणी नहर प्रणाली को पूरा किया गया जो कि स्वतंत्रता के बाद भी चलता रहा. हालाँकि, सारण जिले में सिंचाई के लिए जल निकासी नहरों का भी निर्माण किया गया था, लेकिन इस उद्देश्य की पूर्ति करने में वे असफल रहे और बाद में योजना को ब्रिटिश सरकार ने छोड़ दिया. आजादी से पहले, बिहार और बिहार राज्य की प्रांतीय सरकार ने अपने-अपने राज्यों में सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए गंडक नदी के पार दो अलग-अलग डायवर्सन संरचनाओं का प्रस्ताव रखा था. बाद में, भारत सरकार ने पहल की और नेपाल सरकार से नेपाल में गंडक में एक बैराज के निर्माण के लिए पहल की.

श्री रुडी ने बताया कि यह बिहार और उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है. गंडक नदी पर सूरतपुरा (नेपाल) में हाइड्रो  बिजली  का  उत्पादन किया जाता है. ये बांध बिहार में भैसलोतन (वाल्मीकि नगर) में बनाया गया है. वर्ष 1959 ई॰ के समझौते के आधार पर नेपाल को भी गंडक परियोजना से लाभ मिल रहा है. इस परियोजना के अंतर्गत वाल्मीकि नगर (बिहार) में त्रिवेणी घाट नाम स्थान पर बाँध निर्मित किया गया है. यह बाँध बिहार तथा नेपाल में विस्तृत है. इसलिए इसे त्रिवेणी नहर प्रणाली भी कहते हैं. इस परियोजना के अंतर्गत दो मुख्य नहर का निर्माण किया गया है.

सांसद के इस प्रयास से स्थानीय किसानों में हर्ष की लहर है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीने में उनके नहर में पानी होगा और उनके हिस्से का पानी उनके खेतों में पहुंच सकेगा.

0Shares

Chhapra: दाउदपुर बनवार में अति पिछड़ा समाज के द्वारा जदयू प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ संतोष कुमार महतो और जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.

अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में बिहार का चौतरफा विकास हुआ है. अति पिछड़ा और दलितों को पंचायत चुनाव में आरक्षण देकर समाज को मजबूत बनाने का हर प्रयास किया है. साथ ही पूरा बिहार में पुल -पुलिया, गली-नाली सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है.

श्री महतो ने कहा कि आने वाले समय में 2020 में अति पिछड़ा समाज को पूरी निष्ठा के साथ नीतीश कुमार को वोट देकर उनके हाथों को मजबूत करने के की जरूरत है.

अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा की नीतीश कुमार के राज में सभी वर्गों को सम्मान मिला है. बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नही है. कार्यकर्ता पूरी तरह से 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं.

सभा को संबोधित करने वाले मे ईश्वर राम, चंद्रभूषण पंडीत, गुड्डू चंद्रवंशी, छठीलाल साह, रंगलाल महतो, बिन्दा महतो, विकास चौहान, दीलिप महतो, गोलू सिंह, भोला सिंह, उमेश महतो, पूर्व मुखिया उमेश सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

New Delhi: राज्यसभा में नागरिकता संसोधन बिल को गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पेश किया. जद (यू) ने राज्यसभा में भी बिल का समर्थन किया है.

बिल पर चर्चा के दौरान जद (यू) सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बिल को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. इस बिल में संविधान का उल्लंघन नहीं हुआ है, ना ही आर्टिकल 14 का उल्लंघन हुआ है.

उन्होंने कहा कि हमारे देश के नागरिकों को समान अधिकार है. हमारे देश में CJI, राष्ट्रपति भी अल्पसंख्यक समाज से हुए हैं. लेकिन पड़ोसी मुल्क में ऐसा नहीं हुआ. 

0Shares