दिल्ली में फंसे सारण के मज़दूरों को जदयू नेता सन्तोष महतो ने पहुँचाई मदद

दिल्ली में फंसे सारण के मज़दूरों को जदयू नेता सन्तोष महतो ने पहुँचाई मदद

Chhapra: दिल्ली में फंसे सारण के लोगों को जदयू नेता सन्तोष महतो के पहल पर सहायता व खाद्य सामग्री पहुंचाई गई. जानकारी देते हुए जदयू नेता सह अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष महतो ने बताया कि तरैया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों श्यामपुर, छपिया, इसुआपर के मजदूर दिल्ली में फंसे हुए हैं उनके द्वारा लगातार फोन करके सहायता मांगी जा रही थी जिसके बाद पहल करते हुए उन्हें खाद्य समाग्री व अन्य सहायता पहुंचाई गयी. इस दौरान मदन महतो , श्री सुरेन्द्र कुमार, भीम प्रसाद ,बलिराम कुमार , चन्द्रशेखर जी, मेकुलाल जी, महेन्द्र महतो सहित अन्य लोगों को खाद्य सामग्री मिला. इसे भी पढ़ें: तरैया में अगलगी पीड़ितों को जदयू नेता द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता व खाद्य साम्रगी

बिहारी मज़दूरों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जा रही
इस सहायता के बाद संतोष महतो ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मजदूरों बंधुओं को हर संभव मदद कर रहें है साथ ही साथ बिहार के मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उन्हें 1000 हजार रूपये की भी राशि उनके खातें में भेजी जा रही है.

लॉक डाउन में घरों में रहने की अपील
संतोष महतो ने कहा कि आगें भी तरैया विधानसभा क्षेत्र के मजदूर भाईयों की मदद होगी तथा इस संकट की क्षण में सामाजिक लोगों को आगे हाथ बढ़ाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा लॉकडाउन का लिया गया निर्णय से लोगों के बचाव होगा. कोरोना वायरस के फैलने की वजह से पूरा विश्व संकट में आ गया. हमलोग घर में ही सुरक्षित एवं स्वस्थ रहना है. इसको लेकर लोगों को जागरूक होना होगा. बेवजह घर से बाहर न निकले. लॉकडाउन के नियम का पालन करें. लोग इसे गम्भीरतापूर्वक लेकर इस वायरस से लड़ने में सरकार की मदद करें. इसे भी पढ़ें: Lockdown: सीवान से लगी सारण की सीमा सील, DM और SP ने चेक पोस्ट का लिया जायजा

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें