Amnour: सारण जिला बाढ़ से प्रभावित रहा है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार के साथ अन्य लोग, स्वयंसेवी संस्थाएं प्रयास कर रही है. वही अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किये गए राहत कार्यों की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.

अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा एक ओर जहाँ बाढ़ पीड़ितों तक स्वयं पहुँच राहत पहुंचाते दिखे. वही दूसरी ओर उन्होंने अपने आवासीय परिसर में मोदी रसोई के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराते हुए सभी की मदद की. जिसकी सराहना क्षेत्र के लोग कर रहे है.

विधायक श्री तिवारी ने बताया कि इस रसोई के माध्यम से अबतक सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों तक भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य हुआ है. जिससे संकट के इस दौर में पीड़ितों को बहुत राहत मिली हुई. उन्होंने कहा कि हमेशा से क्षेत्र की जनता की सेवा करना उनका ध्येय रहा है. आगे भी वे अपनी सेवा अनवरत जारी रखेंगे.

0Shares

Chhapra: राजद नेता डॉ प्रीतम यादव के आवास पर रविवार को कार्यकर्ता समागम का आयोजन हुआ. समागम में आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

सभा की अध्यक्षता राजेंद्र कॉलेजिएट के पूर्व प्राचार्य राजेंद्र सिंह के द्वारा किया गया. श्री सिंह ने अपने संबोधन में छपरा विधानसभा में व्याप्त जनसमस्याओं को बारीकी से गिनवाया. उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर शिक्षा का स्तर पूरी हिंदुस्तान की तुलना में बिहार में न्यूनतम बताया. साथ ही स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और मूलभूत संरचना जैसे मुद्दे पर भी प्रकाश डाला. वर्तमान परिवेश में डॉ प्रीतम यादव के छपरा विधानसभा से निर्वाचित कर इन समस्याओं से निजात पाने का मार्ग बताया. वही मोहम्मद आसिफ खान युवा नगर अध्यक्ष के द्वारा सभी युवाओं से डॉ प्रीतम यादव के समर्थन में एकजुट होने की बात कही. वही आशीष रंजन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव द्वारा रोजगार की समस्या नल जल योजना की खामियां गिनवाई और डॉ प्रीतम यादव को और अपना पूरा समर्थन देने की बात कही.

बजरंग दल के धनंजय कुमार ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि यहां के जन समस्याओं को भली-भांति समझते हैं. इसलिए डॉ प्रीतम यादव का छपरा विधानसभा सदस्य बनाना उनके जीवन का उद्देश्य है. इस दौरान छपरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड, पंचायत से लो उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: सारण जिला युवा जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर के नेतृत्व में महादलित बस्ती में युवा जदयू की टीम पहुँची इस टीम में मुख्य रूप से प्रभास शंकर, पवन कुमार, युवा जदयू नेत्री नीतू देवी, पंकज तिवारी ,पवन उपाध्याय, कुसुम देवी आदि मुख्य रूप से थी. सभी ने महादलित टोला में घूम घूम कर बड़ी संख्या में महिलाओ, पुरुषों और युवाओ को मुख्यमंत्री नितीश कुमार का 7-9-20 को होने वाले निश्चय संवाद में भाग लेने के लिये आमंत्रण पत्र दिया गया और इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने के लिये 500 सौ लोगो महिलाओ, पुरुषों, युवाओ, बुजर्गो को मास्क और साबून का वितरण किया गया और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क पहनकर भाग लेने का अनुरोध किया गया.

ज़िलाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि सारण जिला के सभी प्रखंडों में नगर क्षेत्रो में कमिटी द्वारा एलइडी टीवी, लैपटॉप और मोबाइल का इंतजाम हुआ है. इसके साथ ही साथ छपरा सारण में भी कई स्थानों पर एल इ डी टीवी और लैपटॉप की व्यवस्था किया गया है और जिस तरह से युवा निश्चय संवाद में भाग लेने के लिये उत्साहित नज़र आ रहे हैं उससे ये साफ़ हो गया कि इस कार्यक्रम में युवाओ की भागीदारी ऐतिहासिक होने वाली है.

0Shares

Parsa: परसा विधानसभा के भावी प्रत्याशी व जदयू के जिला महासचिव मैनेजर सिंह विधानसभा क्षेत्र के खानपुर पंचायत के भगवानपुर गांव में शिक्षक दिवस समारोह में पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित किया. इस दौरान मैनेजर सिंह ने जनसम्पर्क करते हुए लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया.

इसे भी पढ़ें:  राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए सारण के अखिलेश्वर पाठक

उन्होंने आम लोगों से कहा कि जनता को पता होना चाहिए कि सरकार उनके लिए क्या योजनाएं चला रही है तभी उचित लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि बहुत सारी योजनाओं जनता तक पहुंचती है लेकिन कुछ योजनाओं के प्रति जनता को जागरूक होना पड़ेगा.

इस मौके पर उन्होंने कई गांवों में जनसंपर्क किया और आम लोगों से नीतीश कुमार के कार्यों की जानकारी दी. इस मौके पर मैनेजर सिंह ने कहा कि परसा में विकास तेजी से होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि परसा के लोगों को अगले 5 सालों में विकास की नई उम्मीद नजर आ रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का कार्य करें.

 

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव को तय समय पर कराने के निर्वाचन आयोग के ऐलान के बाद अब राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए है.

सत्तारूढ़ गठबंधन के दल भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव प्रबंध समिति और संचालन समिति की घोषणा कर दी है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने इस बात की घोषणा की.

भाजपा ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया है. वही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय को चुनाव प्रबंध समिति का अध्यक्ष बनाया है.

इसके साथ ही केंद्रीय विधि न्याय एवं संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौधोगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनाव प्रचार निर्माण समिति का अध्यक्ष बनाया है. वही सांसद राजीव प्रताप रूडी और पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन को सह प्रमुख की जिम्मेवारी मिली है.

जबकि चुनाव संचालन समिति निम्न है.

0Shares

Chhapra: विधान पार्षद व जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर ने जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव जदयू नेता मो जमाल अशरफ को मनोनीत किया है. पटना जदयू प्रदेश कार्यालय में ज़माल अशरफ को प्रमाण पत्र प्रदेश उपाध्यक्ष मुस्तफा कमाल, सद्दाम हुसैन, सारण ज़िला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जहाँगीर आलम मुन्ना, प्रदेश महासचिव गुलाम गौस राइन ने सयुक्त रूप से दिया.

इस अवसर पर जदयू प्रवक्ता सद्दाम हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किये हैं. 2005 के पहले अल्पसंख्यको को जीवन का भय दिखाकर सिर्फ राजनीतिक तुष्टिकरण कर विकास से कोसो दूर रखा गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अल्पसंख्यको के लिए किए गए विकास कार्य से प्रभावित होकर जदयू से अल्पसंख्यक समुदाय अधिक संख्या में जुड़ रहे हैं और पदाधिकारी बन रहे हैं.

0Shares

पटना: बिहार में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागंठबंधन से नाता तोड़ लिया है अब वो एक बार फिर से NDA में वापसी करेंगे. बताते चले कि हाल के दिनों में मांझी महागठबंधन से नाराज चल रहे थे. मांझी ने महागठबंधन में रहने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के सामने कई शर्तें रखी थी, लेकिन नीतीश कुमार से उनकी बढ़ती नज़दीकी के खबरों कें बीच तेजस्वी यादव ने उनकी किसी भी मांग को गंभीरता से नहीं लिया. पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जीतन राम मांझी ने कहा कि वो जनता दल यूनाइटेड के साथ तालमेल करने जा रहे हैं और चूँकि जनता दल यूनाइटेड NDA का हिस्सा है इसलिए वो भी NDA के पार्टनर हो गए.

बताते चले कि जीतन राम मांझी 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार द्वारा दिए गए त्यागपत्र के कारण मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि बाद में नीतीश कुमार के साथ उनके रिश्ते खराब हो गए जिस कारण से उन्हें पद छोड़ना पड़ा था

0Shares

Manjhi: आगामी 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को लेकर महिला जदयू पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है. जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा समेत सारण क्षेत्र की महिलाओं को इस डिजिटल रैली में शामिल होने के लिए आग्रह किया है. इसको लेकर उन्होंने बताया कि मांझी विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे सारण की महिला कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर रखी है, उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में सीएम की रैली दिखाई जाएगी. इसके लिए पूरी तरह से तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सचिव और कार्यकर्ताओं से बैठक कर के अलग-अलग निर्देश दिया जाएगा ताकि प्रत्येक पंचायत और एक- एक गांव में सीएम नीतीश कुमार की रैली पहुंचाई जा सके. उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह है.

सीएम ने दिया बिहार को नया जीवन: माधवी

उन्होंने कहा कि मांझी में एनडीए मजबूत स्थिति में है. जदयू यहां मजबूत दावेदार के रूप में है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के प्रतीक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही है. सीएम को राज्य की जनता अपना अभिभावक मानती है. यह राज्य के लिए सुखद बात है कि बिहार को नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री मिला है. माधवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदैव राज्य की जनता की भलाई की बात ही सोचते है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो किया है वह युगो युगो तक याद रखा जाएगा, अंतर बस इतना है कि पहले बिजली 5 मिनट के लिए ही आती थी लेकिन अब सिर्फ 5 मिनट के लिए ही बिजली कटती है. उन्होंने जदयू के नारों को दोहराते हुए कहा कि नीतीश कुमार सबके हैं और सब को साथ लेकर चल रहे हैं. आगामी 6 सितंबर को बिहार इतिहास रहेगा. जब सीएम की रैली को लाखों की संख्या में लोग देखेंगे. बिहार में जमीनी स्तर पर काम दिख रहा है जो पहले की सरकारों ने लूटने का काम किया सीएम ने बिहार को बचाने का काम किया.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों के द्वारा दौरा अब शुरू कर दिया गया है.

सोमवार को पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने छपरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की. इस दौरान वे मासूमगंज, कटरा नेवाजी टोला, नई बाजार, मलखाना चौक तथा विभिन्न जगह अपने लोगों मिले.

उन्होंने छपरा विधानसभा के चुनाव पर चर्चा हुई सभी जगहों पर लोगों से आशीर्वाद लिया और सभी सहयोग की बातें कहीं. इस दौरान उनके साथ देवेन्द्र सिंह मुखिया, चन्द्रमा सिंह, पंचम सिंह, विजय सिंह, रमेश राय, अर्जुन राय समेत अन्य लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: भाजपा नगर इकाई छपरा मंडल के शक्ति केन्द्रों पर बैठक की शुरुआत हुई. जिसकी पहली बैठक बड़ा तेलपा शक्ति केन्द्र पर हुई. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री के मन की बात से हुई. जिसे उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सुना. बैठक को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि ईश्वर के एक दूत के रूप में मोदी जी इस देश के अधूरे सपनों को पूरा कर रहे हैं. पांच सौ साल से चल रहे रामजन्मभूमि विवाद को सिर्फ पांच सालों में ही सुलझा लिया गया. कश्मीर की समस्या जो देश के लिए कांग्रेस की सरकारों ने नासूर बना दिया था, उसको भी मोदी जी ने हल कर दिया. आज कोरोना के संकट के कारण पूरी दुनिया उथल- पुथल के दौर से गुजर रही है, लोग संकट में हैं, इसके बावजूद लोगों का भरोसा मोदी जी पर और भी मजबूत बना हुआ है. ये हमारे देश के लिए गर्व का विषय है कि गरीबों के बारे में सोचने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है.

इस अवसर पर सारण जिला भाजपा उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि आज भारत में किसानों की चिंता करने वाली सरकार है. प्रधानमंत्री जी का स्पष्ट कहना है कि जबतक देश में किसानों की दशा नहीं सुधरेगी, तबतक देश में भी बहुत तरक्की की गुंजाइश नहीं है. अन्नदाता ही देश का कायाकल्प कर सकते हैं. उन्होंने वोकल फॉर लोकल की की बात करते हुए लोगों से स्वदेशी अपनाने की सलाह दी. नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से उनके बुथ संबंधित जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी लोगों को जी जान से अपने बुथों पर काम करना है. हम बुथ जितेंगे, तभी चुनाव जितेंगे. बैठक में नगर महामंत्री अजय साह, नगर उपाध्यक्ष अनिल यादव, अनूप यादव, जितेंद्र कुमार जीतू, हिमांशु सोनी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा सहित जिले के सारे विधानसभा एवं बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को आज भारतीय जनता पार्टी के समस्त बुथों तथा शक्तिकेन्द्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत एवं वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री किसानों पर भी एवं कृषि से जुड़े संसाधनों पर भी लोकल हित से जोर दिया एवं इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जानवरों के हित की भी बातें की। उन्होंने कहा कि कुत्ते की प्रजाति में भारतीय नस्लों को पाला जाए जो विदेशी नस्ल से ज्यादा बेहतर होते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर अगर यह शिक्षक संकल्प लें कि भारत के नौजवानों व छात्रों को देशभक्त वीरों के बारे में पढ़ाया और बताया जाए। इससे छात्रों का ज्ञान बढ़ेगा एवं एक सशक्त सुशिक्षित एवं बेहतर संस्कार सहित अगली पीढ़ी का हम निर्माण कर पाएंगे।

पूरे देश में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। आज प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम पूरे जिले में भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ सुना गया भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने जिला पदाधिकारीयों के साथ मौना शक्ति केंद्र के पास सुना।

0Shares

SONPUR: रविवार को सोनपुर प्रखंड जदयू की बैठक रामेश्वर महतो के आवास परिसर में आयोजित की गई इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर भारती की अध्यक्षता में जदयू के तमाम नेताओं आगामी 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की₹ इस मौके पर सोनपुर जदयू के भावी प्रत्याशी डॉ चंदन लाल मेहता ने बताया कि आज विधानसभा क्षेत्र में वृहद रूप से रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में तैयारी समिति का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व चंद्र लाल मेहता ने खुद किया. डॉ मेहता ने कहा कि इस बार के माननीय मुख्यमंत्री का वर्चुअल रैली सोनपुर विधानसभा के सभी 33 पंचायतों, गांवो व वार्डों में देखी जाएगी. सोनपुर एवं दिघवारा प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड स्तर पर संगठन के सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव के आवास पर एलईडी स्क्रीन लगवाई जाएगी इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बिहार की आम जनता के लिए किए गए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, नल जल, नली-गली, विद्युत आपूर्ति व महिलाओं के लिए कार्य बहुत ही प्रभावी साबित हुए हैं.

0Shares