सोनपुर में CM की वर्चुअल रैली सफल बनाने को लेकर कमिटी का गठन, प्रत्येक गांव में लगाया जाएगा LED स्क्रीन

SONPUR: रविवार को सोनपुर प्रखंड जदयू की बैठक रामेश्वर महतो के आवास परिसर में आयोजित की गई इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर भारती की अध्यक्षता में जदयू के तमाम नेताओं आगामी 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की₹ इस मौके पर सोनपुर जदयू के भावी प्रत्याशी डॉ चंदन लाल मेहता ने बताया कि आज विधानसभा क्षेत्र में वृहद रूप से रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में तैयारी समिति का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व चंद्र लाल मेहता ने खुद किया. डॉ मेहता ने कहा कि इस बार के माननीय मुख्यमंत्री का वर्चुअल रैली सोनपुर विधानसभा के सभी 33 पंचायतों, गांवो व वार्डों में देखी जाएगी. सोनपुर एवं दिघवारा प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड स्तर पर संगठन के सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव के आवास पर एलईडी स्क्रीन लगवाई जाएगी इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बिहार की आम जनता के लिए किए गए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, नल जल, नली-गली, विद्युत आपूर्ति व महिलाओं के लिए कार्य बहुत ही प्रभावी साबित हुए हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.