Chhapra: सदर प्रखंड भाग-3 की पार्षद जयमित्रा देवी को जिला परिषद उपाध्यक्ष चुना गया है. बुधवार को सारण समाहरणालय सभागार में जिला परिषद उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण की अध्यक्षता में बैठक की गई .जिसमें जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर पार्षदों ने जयमित्रा देवी को जिला परिषद उपाध्यक्ष चुना. जय मिश्रा देवी सारण की पहली महिला जिला परिषद उपाध्यक्ष हैं.

इसको लेकर जानकारी देते हुए जिला परिषद अध्यक्ष ममीना अरुण ने बताया कि जय मित्रा देवी के पक्ष में 27 वोट पड़े, वहीं विपक्ष में 15. जबकि जीत के लिए उन्हें 24 मतों की जरूरत थी. वही कुछ पार्षद अनुपस्थित भी थे. इसके बाद बहुमत मिलने पर जय मित्रा देवी सारण जिला परिषद की उपाध्यक्ष चुनी गयी.

इस मौके पर सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उन्हें सर्टिफिकेट दिया. इस दौरान जय मित्रा देवी ने कहा कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगी और जो भी योजनाएं हैं उसे धरातल पर लागू करके पूर्ण कराने का काम करेंगी. उपाध्यक्ष चुने जाने पर समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और बधाइयां भी दी.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सारण जिले की पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों की बैठक विडियो कन्फ्रेसिग के माध्यम से सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष बब्लू मिश्रा ने की! बैठक को विडियो कन्फ्रेसिग के माध्यम से संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कहा कि देश दुनिया कोरोना के संक्रमण से जुझ रहा है साथ ही बिहार बाढ़ की संकट से भी जुझ रहा है! यहाँ के लगभग बारह जिले बाढ़ से प्रभावित है. बिहार की अन्य पार्टी सत्ता लोभ के लिए काम करतीं हैं मगर कोरोना महामारी एवं बाढ संकट के बीच मोर्चा के कार्यकर्ता सेवा भाव से लगातार काम कर रहे हैं.


उन्होने कहा कि बिहार की लगभग 78℅ आबादी कृषि पर आश्रित है. किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को काम करने का दायरा असीमित है. किसान मोर्चा हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, महिला, युवा, बुजुर्गों के बीच काम करता है. हम सौभाग्यशाली है कि पार्टी हमैं अन्नदाता के बीच काम करने का मौका दिया है. आने वाली विधानसभा चुनाव किसानों के मुद्दों पर होने वाली है. पिछले पन्द्रह वषाॆ से नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी के नेतृत्व में लगातार राज्य के प्रगति के लिए कार्य कर रहे हैं.

बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शेंगर, प्रदेश मंत्री राजीव सिंह बिट्टू प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता एवं जिले के महामंत्री भारतेश्वर सिंह, जितेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,अर्द्धेन्दु शेखर, मनोज पाण्डेय, ददन सिंह, अरविंद कुमार सिंह, मंत्री राजकुमार माझी, मनोज कुमार सिंह, निरंजन सिंह मंटू, सहित वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश उपाध्याय, निरंजन शर्मा, लालबाबु कुशवाहा ने भी संबोधित किया.

0Shares

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री व पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’ का नारा देते हुए रविवार को दावा किया कि जो जनादेश बिहार की जनता ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग को दिया था, बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में उसे दोहराने जा रही है. भूपेंद्र यादव ने बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की ऑनलाइन बैठक के आज अंतिम दिन अपने संबोधन में भूपेंद्र ने बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’ का नया नारा देते हुए कहा, ‘‘पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर स्पष्ट हो चुका है कि जो जनादेश बिहार की जनता ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्त्व में राजग को दिया था, बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में उसे दोहराने जा रही है.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि राजग तीन-चौथाई से अधिक सीटें जीतेगा.” उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के लिए ‘सेवा ही संगठन’ है. हमारे संगठन का उद्देश्य ही सेवा है. हमारे कार्यकर्ता चुनौतियों से मुंह मोड़कर भागते नहीं, बल्कि जनता के साथ और जनता के बीच खड़े होते हैं. जो राजनीतिक लोग बेबुनियाद आलोचना करते फिर रहे हैं, जब जनता के बीच खड़ा होने की जरूरत थी तब वे कहां थे?” भूपेंद्र ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें न केवल भाजपा की जीत सुनिश्चित करनी है बल्कि उनपर अपने सहयोगियों (जदयू और लोजपा) की भी जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है.

0Shares

Chhapra: जन अधिकार पार्टी के युवा अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के अध्यक्षता में जन अधिकार पार्टी के सदस्यों को अलग-अलग कार्यभार सौंपा गया. जिसमें अभिषेक कुमार दुबे को जिला युवा उपाध्यक्ष से जिला युवा कार्यकारी अध्यक्ष छपरा नियुक्त किया गया तथा रोहित राजनाथ सिंह को जिला युवा सचिव, बच्चन मियां को अल्पसंख्यक सचिव, असगर अली को मांझी प्रखंड सचिव बनाया गया. इसके साथ अन्य लोगों ने पार्टी के सदस्यता ली. मांझी प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र शाह, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष फिरोज खान मौजूद रहे. सत्य सिंह एवं अभिषेक दुबे ने सभी को बधाई दी.

0Shares

Chhapra: देश के नेता खोवा खाने के लिए जनता को परेशानी में डाल रहे है. प्रदेश के साथ देश जब कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है ऐसे में चुनाव कराना उचित नहीं है. उक्त बातें सारण जिला आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह उर्फ़ मुनि जी ने कही.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की करोड़ो जनता कोरोना वायरस की सक्रमण और बाढ़ की दोहरी मार झेल रही है. ऐसे समय में चुनाव कराना उचित नहीं है. नेता अपने फायदे के लिए ऐसा करना चाह रहे है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि राष्ट्रपति शासन ही लग जाए तो कोई विपत्ति नहीं आएगी. कम से कम जनता इस बीमारी के संक्रमण से बची रहेगी.

आपको बता दें कि बिहार में अक्टूबर में चुनाव होना संभावित है. इसके लिए चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. वही राजनीतिक पार्टियां भी अपनी अपनी तैयारी कर रही है. जबकि जनता चुनाव के पक्ष में नहीं दिख रही है. लोगों का मानना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान चुनाव कराने से संक्रमण का खतरा और भी बढेगा. हालांकि कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को ही दिशा निर्देश जारी किये है. देखने वाली बात होगी की सूबे में चुनाव समय पर होते है या राष्ट्रपति शासन लगती है.

0Shares

Taraiya: RJD के तरैया विधायक मुद्रिका राय के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुद्रिका राय ने बाढ़ पीड़ितों के लिए सुविधाओं की मांग करते हुए शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया था. जिसके बाद प्रशासन द्वारा लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है.

राजद विधायक ने तरैया में बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहे सामुदायिक किचेन व जेनसेट से बिजली सप्लाई बंद करने के खिलाफ धरना दिया था. जिसके बाद तरैया थानाध्यक्ष ने विधायक समेत 13 लोग के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है. आपको बता दें कि महामारी ऐक्ट के तहत लॉकडाउन के दौरान धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाया गया है. इसके बाद भी विधायक लोगों की भीड़ जुटाकर धरने पर बैठ गए.

जिसके बाद तरैया थानाध्यक्ष ने तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष बीर बहादुर राय, कार्यकर्ता रविंद्र राय गंडार, विजय राय गलिमापुर, वकील राय भागवतपुर, पानापुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, संजय यादव बगही, नितेश शर्मा हरखपुरा, सुरेश राम खराटी, मुन्ना सिंह तरैया टोला, मनोज राय शाहनेवाजपुर, उमेश राय पानापुर समेत 40 से 45 अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

RJd ने किया पलटवार

वहीं इस मामले पर सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तरैया पानापुर और इसुआपुर प्रखंड के हजारों परिवार बाढ़ की भयावह स्थिति से ग्रसित हो बांधो, नहरों और सड़कों पर शरण लिए हुए हैं.

सरकार की घोर उपेक्षा के कारण जब सामुदायिक किचेन बन्द कर दिए गए और जेनरेटर की सुविधा भी समाप्त कर दी गई. तब स्थानीय राजद विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय द्वारा सरकार और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की गई कि बाढ़ की गंभीर हालत को देखते हुए सामुदायिक किचेन और विजली की व्यवस्था को पुनः बहाल की जाय. इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया.

प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ित जनता की उपेक्षा के विरुद्ध जब स्थानीय विधायक द्वारा जनहित में लोकतांत्रिक तरीके से धरना दिया गया तो प्रशासन द्वारा उल्टे धरनार्थियों के ऊपर मुकदमा कर दिया गया. नीतीश सरकार की मिशनरी कोरोना और बाढ़ मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. जो जनप्रतिनिधि जनता की आवाज को उठा रहे हैं उनके ऊपर कानून का डंडा चला रही है जो अलोकतांत्रिक है.

0Shares

Sonpur: जदयू के युवा नेता सह सोनपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी डाo चंदनलाल मेहता ने विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर नगर में 400 घरों में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंच बाढ़ पीड़ितों के लिए व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से सभी समस्याओं को सुलझाने के बात कही.
डॉ चन्दनलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोनावायरस और बाढ़ जैसे आपदाओं के समय भी बखूभी संभाल कर रखा है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों का दर्द समझा है और इनके लिए तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
डॉक्टर मेहता ने बताया कि जिले में अब तक 50 हज़ार से अधिक बाढ़ पीड़ितों के परिवारों के खाते में से ₹6000 की रकम के हिसाब से अब तक 30 करोड़ से ज्यादा रुपए भेजे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि बिहार हमेशा बाढ़ की विभीषिका झेलता रहा है लेकिन हर बार नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को आपदाओं से बचाया है. डॉ चंदन लाल मेहता द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों की लोग खूब चर्चा भी कर रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ ब्रजभूषण, आनंद किशोर, भगवान दास शंकर मालाकार, चन्देश्वर भारती, मोहम्मद सैफ आदि मौजूद थे.
0Shares

Chhapra:: सारण में राजद के युवा चेहरा चंदन गुप्ता को सारण व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रधान महासचिव बनाया गया है. राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने प्रदेश अध्यक्ष से परामर्श के बाद चंदन गुप्ता को राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ, सारण के प्रधान महासचिव पद पर मनोनीत किया है. चंदन गुप्ता ने बताया कि 15 दिनों के अंदर जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी का गठन कर सूची राज्य कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजद ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है वह में पार्टी के प्रति समर्पित होकर पूरा करूंगा और पार्टी को क्षेत्र में मजबूत करना मेरा कार्य प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी संगठन को सुदृढ़ एवं धारदार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाऊंगा तथा दल के संघात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों में पूर्ण रूप से योगदान दूंगा.

0Shares

Chhapra: भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा मांझी विधानसभा में वर्चुअल युवा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

इस बैठक में अपने विचार रखते हुए भाजपा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि भारत में एक भर्ती एजेंसी का निर्माण होने से करोडो युवाओ को रोजगार में आसानी होगी. नई शिक्षा नीति से भारत के युवाओं का सर्वांगीण विकास होगा. 6 कक्षा से वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई से रोजगार
का सृजन होगा. अगर कोई युवा किसी कारण से बीच में पढाई छोड़ देता है तो जितना पढ़ाई किया है उसका प्रमाण पत्र दिया जायेंगा जो सरकार की दूरदर्शिता को प्रदर्शित करता है.

युवाओं के लिये जलालपुर के कोठेया ITBP में भर्ती शुरु किया गया जिससे ग्रामीण परिवेश के छात्र अर्धसैनिक बल में शामिल हो सकेंगे.

उन्होंने कहा कि लोकल सामान का ब्रांडिंग कर भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि माँझी विधानसभा में इस बार कमल खिलाना है.

युवा जनसंवाद कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री भारतेंदु कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व के जिलाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, रचनात्मक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कमलेश कुमार, लखन तिवारी, चरण दास, कुमार भार्गव, पुश्पेंद्र समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

Patna: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी और विधायक चंद्रिका राय ने दो राजद विधायकों के साथ गुरुवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो गये. मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के विधायक चंद्रिका राय ससुर हैं. चंद्रिका राय के साथ फराज फातमी और जयवर्धन यादव ने भी जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की.

चंद्रिका राय सारण जिले के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं. जेडीयू में शामिल होनेवाले जयवर्धन यादव पटना जिले के पालीगंज विधानसभा सीट और फराज फातमी दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा सीट से विधायक हैं. जेडीयू में शामिल हुए विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था जताते हुए कहा कि इस बार जेडीयू को इस बार चुनाव में और मजबूत बनाना है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से बिहार का सीएम बनाना है.

0Shares

Chhapra: जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि सारण जिला बाढ़ और कोरोना वायरस की दो तरफा मार झेल रहा है. इन दोनों आपदाओं से लोगों को बचाने के लिए सरकार हरसंभव कार्य कर रही है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने कोरोना वायरस महामारी व बाढ़ के दौरान बहुत ही सराहनीय काम किए हैं. माधवी सिंह ने कहा कि जिले में आई बाढ़ को लेकर 75000 परिवारों का डाटा तैयार कर लिया गया है. इन सभी के खाते में ₹6000 की रकम भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

जिलाध्यक्ष ने बताया कि कोविड-19 को लेकर सरकार हमेशा से तत्पर है, हम प्रतिदिन 1 लाख टेस्टिंग के करीब पहुंच रहे हैं. बिहार में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई गई. कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने हर संभव प्रयास किया है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने जमीनी स्तर पर कार्य करके दिखाया है कि आपदा में कैसे हम लोगों की चिंता कर रहें हैं. नीतीश कुमार की सरकार ने इस आपदा में भी आयी चुनौतियों का डटकर सामना किया है और लोगों को जानें बचाई हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में रिकवरी रेट बढ़ा है, जो कि एक अच्छा संकेत है.

उन्होंने बताया हर जिले में कंट्रोल रूम, आइसोलेशन बेड, मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर आदि की संख्या बढ़ाई जा रही है. ताकि हम  कोरोना से बेहतर तरीके से निपट सकें. साथ ही उन्होंने कोविड वारियर्स का धन्यवाद दिया जो इस आपदा की घड़ी में लोगों की सेवा करने में लगे हैं. साथ ही पुलिस, डॉक्टर समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों को सेवा देने के लिए आभार प्रकट किया.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा ने अपनी कार्यसमिति का विस्तार करते हुए अपने पदाधिकारीयों एवं कार्य समिति सदस्यों की सूची जारी कर दी हैं.

जिला पदाधिकारियों में किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह जौतिया, विजय प्रताप सिंह, अर्धेन्दू शेखर, मनोज कुमार पांडे, हरेंद्र प्रसाद सिंह एवं महामंत्री भारतेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, मंत्री योगेंद्र ठाकुर, बलवंत सिंह, ददन सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राजकुमार मांझी, रवि रंजन सिंह, कोषाध्यक्ष जूली गुप्ता, प्रवक्ता मणि भूषण द्विवेदी, विकास मिश्रा, मीडिया प्रभारी नीरज राय, मनीष कुमार गौड़, संजीव मिश्रा एवं कार्यसमिति सदस्यों में मुकेश पाल, राम प्रसाद सहनी, नंदकिशोर सिंह, अरुण कुमार सिंह, आदित्य कुमार सिंह, भोला सिंह, अनिल कुमार सिंह, कैलाश महतो, धनंजय सिंह, रवि शंकर राय, विशेष आमंत्रित सदस्य में शेखर सिंह, शंभू नाथ सिंह, मनोज सिंह, सुदिष्ठ सिंह को बनाया गया है.

इन सभी को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदायल शर्मा ने नए दायित्व के लिए बधाई दी एवं संगठन के कार्यों में लग जाने का आह्वान भी किया. वहीं किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा ने कहा कि नए पदाधिकारियों कार्यसमिति सदस्यों से किसान मोर्चा को बहुत बल मिलेगा. इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल एवं प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह के हवाले से दी गई.

0Shares