सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव: चौथे दिन नामांकन एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, हुए 4 नामांकन

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नामांकन के चौथे दिन 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन करने वालों में एनडीए समर्थित प्रत्याशी डॉ चंद्रमा सिंह, CPM समर्थित प्रत्याशी केदारनाथ पांडेय, निर्दलीय डॉ रंजीत सिंह और जेपीयू के पूर्व कुलसचिव  डॉ अशोक कुमार यादव ने नामांकन किया.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए अबतक पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नामांकन को लेकर सुबह से ही आयुक्त कार्यालय  के बाहर गहमा गहमी दिखी. प्रत्याशियों के समर्थक जुटने लगे थे. 

बता दें कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में सूबे के पांच जिलों (सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण) के शिक्षक मतदाता मतदान करते है. 

 

0Shares
A valid URL was not provided.