Chhapra: छपरा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोटिंग की जाएगी. फिलहाल किस पार्टी से किसे टिकट मिलेगा यह अभी तय नहीं हो सका है” वहीं दूसरी तरफ विधायक बनने की चाहत में छपरा में डेढ़ दर्जन अधिक नेता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.
शहर में जलजमाव बीते कुछ सालों में बड़ा मुद्दा बन गया है, चुनाव के समय लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि जिन इलाकों में ज्यादा जलजमाव है उन इलाकों में नेता कैसे वोट मांगने जाएंगे, शहर के जो इलाके जलमग्न हो गए हैं उनमें इलाके के लोगों का कहना है कि यदि कोई भी वोट मांगने आया तो सबक सिखाया जाएगा.
आपको बता दें कि छपरा शहर के आधा दर्जन से अधिक इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. कई सालों से जनप्रतिनिधियों द्वारा बस आश्वासन ही मिला है, लेकिन इन इलाकों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है, जो मोहल्ले जल जमाव से पूरी तरह से त्रस्त हैं, उनमें प्रभुनाथ नगर, शक्ति नगर, उमा नगर कटहरी बाग, गुदरी, सरकारी बाजार, मौना, गांधी चौक से दक्षिण, भगवान बाजार थाना रोड समेत कई अन्य इलाके हैं.
