Chhapra: जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कोठी की रेप पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक द्वारा शहर के नगरपालिका चौक पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता प्रेमचंद ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार के अधिकारी और दारू की अवैध वसूली में पूर्णता व्यस्त एवं मस्त हैं. यही कारण है कि सारण जिले में बलात्कार एवं अपहरण की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.

प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद राय ने कहा कि शासन एवं प्रशासन बलात्कार पीड़िता को तत्काल 10 लाख का सहयोग करें एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें. बलात्कारियों पर ट्रायल करा कर फांसी की सजा दी जाए.

महिला अध्यक्ष आरती सहनी ने कहा कि आखिर कब तक हम बहू बेटियों की इज्जत असुरक्षित रहेगी. उन्होंने कहा कि पीड़िता के पक्ष की लड़ाई हमारे पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव न्यायालय से लेकर जनता की अदालत तक लड़ते रहेंगे.

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को शहर के  एस डी एस पब्लिक स्कूल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रेडियो प्रसारण सुना गया. प्रसारण के बाद कार्यकर्ताओं के बीच प्रधानमंत्री द्वारा हुईमन की बात पर चर्चा करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो अपनी मन की बात से सीधे जनता से जुड़े हैं.

जनता से अपनी राय सुझाव भी पत्र द्वारा पीएम मांगते हैं, आज के चर्चा में प्रधानमंत्री ने इतने बड़े लोकतंत्र देश में सफल चुनाव कराने पर सैनिक, प्रशासन, चुनाव आयोग एवं जनता का आभार कहा है.

कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात को रखते हुए प्राचार्य अरुण सिंह ने कहा कि आज के प्रधानमंत्री के मन की बात में उन्होंने जनता से अपील किया कि जल हमारे लिए भगवान का प्रसाद है. इसे संरक्षण करना जरूरी है. हम लोगों को स्वयं पहल करना चाहिए. लोगों के बीच जाकर इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरणा देनी होगी.

इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौहान शांतनु कुमार नगर अध्यक्ष चौधरी बाबा विवेक सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

0Shares

Patna: लोजपा प्रमुख व् केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान राज्य सभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए. वे बिहार से राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए है. शनिवार को इसकी घोषणा हुई.

अपने निर्विरोध निर्वाचन पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित साह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत एनडीए के नेताओं का आभार जताया है.

0Shares

Chhapra: जदयू नेता सह ज़िला समन्यवक संतोष कुमार महतो व जिला अध्यक्ष अलताफ आलम राजू द्वारा ज़िले के विभिन्न प्रखंडो में जदयू सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान मशरख, मढौरा, गड़खा परखण्ड में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान सभी प्रखंड अध्यक्षों तथा पंचायत अध्यक्ष ने भाग लिया.
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने समीक्षा करते हुए कार्यकताओं को कहा कि समय सीमा में ही सदस्यों की नियुक्ति कर दल को मजबूती प्रदान किया जाए. जिला अध्यक्ष अलताफ आलम ने कहा कि जो भी प्रखंड अध्यक्ष कोताही बरतने का काम करेंगे उनपर कार्यवाई होगी. समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बैधनाथ सिंह, विकल रतनेश भास्कर, गंगा महतो, रामधार सिंह, इमतेयाज परवेज आदि मौजूद थे.

सारण में दहेज की बाइक के लिए ससुरालवालों ने की महिला की हत्या, घर छोड़कर सभी फरार

 

0Shares

Chhapra: रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज के बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिले के सीमावर्ती प्रखंड रिविलगंज के छात्रों के बिहार स्टूडेंट कार्ड योजना से वंचित होने के संबंध में जानकारी दी. राहुल राज ने कहा कि नियम के अनुसार मैट्रिक एवं इंटर उत्तीर्ण छात्र बिहार राज्य के शैक्षणिक संस्थान के होने चाहिए. इसके लिए शिक्षा विभाग के संकल्प का अवलोकन किया जा सकता है. जिसमें बिहार के सीमावर्ती राज्यों से लगे प्रखंडों की सूची दिया गया है. उसमें सारण जिले का उल्लेख नहीं है.

बिहार सरकार द्वारा 12वीं उतीर्ण बच्चों को जिनकी उम्र 25 वर्ष वर्ष से कम है. उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा छात्र क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जा रहा है. जिसमें 4 लाख की राशि मिल रही है. जिससे छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सक. इसमें शर्त यह है कि बालिका श्रेणी के बच्चों को 1% ब्याज एवं बालक को 4 प्रतिशत ब्याज निर्धारित किया गया किया गया है. शर्त यही है कि छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 12वीं उत्तीर्ण हो. ऐसे बच्चे जिनका गृह प्रखंड किसी अन्य राज्य की सीमा से जुड़ा हुआ है. वह छात्र उस राज्य में 12वीं उत्तीर्ण हो उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत उपमुख्यमंत्री ने वित्त सचिव से बात कर स्टूडेंट कार्ड की सूचना का जानकारी लिया और उसको देखते हुए एझ सप्ताह समय जुड़वाने का आरक्षण दिया.

0Shares

Chhapra: देश में आपातकाल की बरसी पर भारतीय जनता पार्टी की सारण इकाई के द्वारा काला पट्टा लगाकर नगर में विरोध मार्च निकाला गया. जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में इस विरोध मार्च में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: छपरा के नबीगंज मोहल्ले में घर से 9 लाख की चोरी, घरवालों को घर में बन्द कर फरार हुए चोर

विरोध मार्च सांसद कार्यालय से शुरू हुआ. जो नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए शहर के भ्रमण के पश्चात् पुनः सांसद कार्यालय पहुँच का समाप्त हो गया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में कलंक का दिन है. आज ही के दिन तत्कालीन इंदिरा गाँधी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल की घोषणा की थी.

वही भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने लोकतंत्र के इतिहास में इस काले दिन को याद करते हुए मीसा के तहत अपने जेल जाने की जानकारी साझा की.

इसे भी पढ़ें: रेल यात्रियों से खचाखच भरा छपरा जंक्शन, लेकिन सुविधाओं का है आभाव

इस अवसर पर प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, श्रीनिवास सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, शांतनु कुमार, रमाकांत सिंह, राहुल राज, अनु सिंह, चौधरी बाबा, कुमार भार्गव, राजेश फैशन, समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूर्व विधायक जनक सिंह के आवास पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद समेत नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर दीप जलाकर एवं पुष्प चढाकर उन्हें नमन किया.

इसे भी पढ़ें: छपरा से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने निकाली बाइक रैली, कई जगहों पर हुआ स्वागत

अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान के संकल्पों को पूरा करने के लिए कश्मीर में खुद का बलिदान देने के लिए याद किये जाते है. वे जनसंघ के संस्थापक रहे जो आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी बनी.

वही छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि भारत के एकीकरण में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अहम योगदान रहा है. पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि डॉ मुख़र्जी हमेशा राष्ट्र के निर्माण की चिंता करते थे. साल 1944 में डॉक्टर मुखर्जी हिंदू महासभा के अध्यक्ष बने और पूरे देश में हिंदुओं की सशक्त आवाज बनकर उभरे.

इसे भी पढ़ें: छ्परा में मोबाइल छीन कर भाग रहे अपराधी को लोगों ने पकड़ के किया पुलिस के हवाले

इस अवसर पर पूर्व विधायक जनक सिंह, जिला मंत्री श्रीकांत पांडे, श्रीनिवास सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनू सिंह, राजेश फैशन, नगर अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: नगर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा की समस्याओं को लेकर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाक़ात की. इस दौरान विधायक ने मंत्री जी से विभिन्न विषयों पर बिंदुवार चर्चा की. आने वाले दिनों मे बाढ़ से सिताबदियारा की कटाव की समस्या और पूर्व मे हुए कार्यों को लेकर मंत्री को विधायक ने विस्तार से अवगत कराया. उन्होंने जेपी की भूमि पर और कार्य सरकार के स्तर से कराने की मांग की.

विधायक ने मंत्री को गौतम ऋषि की पावन धरती रिविलगंज के बारे मे विस्तार से बताते हुए पर्यटन स्थल के विकास के बारे भी ध्यानाकर्षण कराया. इस दौरान विधायक ने बताया की मंत्री जी ने हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया है.

इसके बाद विधायक डॉ गुप्ता ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से शिष्टाचार मुलाकात करके छपरा की जनता की तरफ से उन्हें मंत्री बनने पर शुभकामना दी .गृह राज्य मंत्री श्री राय ने छपरा की वर्त्तमान स्थिति और हालात पर कुछ जानकारी हासिल की और काफी देर तक विचार – विमर्श किया .

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया की छपरा के विकास के लिए कुछ मांगों को लेकर माननीय मंत्रियों से मैं मिला हूँ सभी ने बहुत जल्दी ही हरसंभव मदद करने का आश्वाशन दिया है.

0Shares

Chhapra: परिसदन में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 8 जून से पार्टी का सदस्यता अभियान व्यापक स्तर पर कर रहा है. जिसको लेकर जद यू के विधायको, पार्षदों, पूर्व विधायको पूर्व पार्षदों, जिलाकार्यकरिणी, जिला के विभिन्न प्रकोष्टो के जिला अध्यक्ष एवम पदाधिकारियो, जिले के सभी प्रखड अध्यक्षो सहित सभी वरीय कार्यकर्ताओ की बैठक जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में बैठक आयोजन किया गया.

जिस बैठक में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक विनोद कुमार राय ने बताया कि इस सदस्यता अभियान की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीश कुमार अपने बूथ से 25 वोटरो को सदस्य बनाकर करेगे. वही इस अभियान में जिला स्तर पर जिलाध्यक्ष व् अन्य जिला व् प्रखंड के सभी प्रखण्ड अध्यक्ष अपने बूथ से 25 वोटर को पार्टी का सदस्यता दिलाकर खुद क्रियाशील सदस्य बनेगे.

इसे भी पढ़ें: छपरा शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विधायक ने निगम को दिए कई अहम निर्देश

मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया की यह 2019-22 के लिए सदस्यता अभियान चलेगा जो 5 जुलाई तक पूर्व के अपेक्षा अधिक लक्ष्य है, जिसे आप सबो के सक्रिय सहयोग से सम्पन्न होना है. सदस्यता अभियान की प्रति एक एक वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओ तक पहुंच जाएगा. 12 जुलाई तक सभी भरे हुए सदस्यता पत्र को पार्टी कार्यालय में जमा करना है. वही 19 जुलाई को पार्टी के मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा ततपश्चात पार्टी के पदधिकार्यो का चुनाव सम्पन्न होगा.

मौके पर समन्वयक संतोष कुमार महतो सहित सभी प्रखड व् पंचायत स्तर के पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

Patna: नीतिश मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 8 नए मंत्री शामिल किए गए है. रविवार को राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

मंत्रियों को चार-चार के समूह में पड़ और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मंत्रिमंडल के विस्तार में जदयू कोटे से 8 मंत्री बनाये गए है. मंत्री बनने वालों में नीरज कुमार, अशोक चौधरी, श्याम रजक, बीमा भारती, लक्ष्मेश्वर राय, रामसेवक सिंह, नरेंद्र नारायण यादव और संजय झा शामिल है.

आपको बता दें कि बिहार में NDA गठबंधन की सरकार है. लोकसभा चुनाव में जदयू के कई मंत्रियों के सांसद चुने जाने से रिक्त स्थान को जदयू कोटे से भरा गया है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में गठबंधन के अन्य दल भाजपा और लोजपा को जगह नही मिली है. हालांकि इसे लेकर कई अटकलें भी लगाई जा रही है.

0Shares

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की तेजतर्रार नेता सुषमा स्वराज मोदी मंन्त्रिमंडल में इस बार शामिल नही हुई है. मंन्त्रिमंडल में उनके शामिल ना होने के पीछे उनकी खराब सेहत बताई जा रही है. इसी बीच नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>प्रधान मंत्री जी – आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया. मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूँ. हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है.</p>&mdash; Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) <a href=”https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/1134134966097403904?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 30, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधान मंत्री जी – आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया. मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूँ. हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है.

ट्विटर पर लोग सुषमा स्वराज के इस मैसेज के बाद उनकी कार्यशैली, विदेश मंत्री रहते हुए हर मामले में उनके व्यक्तिगत लगाव को याद कर रहे है.

0Shares

Patna: नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में बिहार से छह नेताओं को मंत्री पद मिला है. इनमे 5 मंत्री भाजपा के और एक लोक जनशक्ति पार्टी के नेता है.

मोदी मंत्रिमंडल में भाजपा के रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे और राजकुमार सिंह मंत्री बने है. वही लोक जनशक्ति पार्टी से रामविलास पासवान कैबिनेट मंत्री बनाये गए है. वही NDA के घटक दल JDU फिलहाल मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई है.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल में बिहार से जिन छह मंत्री बनाये गए है. जिनमे रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वही राज कुमार सिंह को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),  अश्विनी कुमार चौबे और नित्यानद राय को राज्यमंत्री बनाया गया है.

इस बार नए चहरे के रूप में भाजपा के निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पहली बार केंदीय मंत्री बने है. जबकि पिछली सरकार में कृषि मंत्री रहे राधामोहन सिंह, रामकृपाल यादव को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल सकी है.A valid URL was not provided.

0Shares