आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जदयू का सदस्यता अभियान

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जदयू का सदस्यता अभियान

Chhapra: परिसदन में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 8 जून से पार्टी का सदस्यता अभियान व्यापक स्तर पर कर रहा है. जिसको लेकर जद यू के विधायको, पार्षदों, पूर्व विधायको पूर्व पार्षदों, जिलाकार्यकरिणी, जिला के विभिन्न प्रकोष्टो के जिला अध्यक्ष एवम पदाधिकारियो, जिले के सभी प्रखड अध्यक्षो सहित सभी वरीय कार्यकर्ताओ की बैठक जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में बैठक आयोजन किया गया.

जिस बैठक में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक विनोद कुमार राय ने बताया कि इस सदस्यता अभियान की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीश कुमार अपने बूथ से 25 वोटरो को सदस्य बनाकर करेगे. वही इस अभियान में जिला स्तर पर जिलाध्यक्ष व् अन्य जिला व् प्रखंड के सभी प्रखण्ड अध्यक्ष अपने बूथ से 25 वोटर को पार्टी का सदस्यता दिलाकर खुद क्रियाशील सदस्य बनेगे.

इसे भी पढ़ें: छपरा शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विधायक ने निगम को दिए कई अहम निर्देश

मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया की यह 2019-22 के लिए सदस्यता अभियान चलेगा जो 5 जुलाई तक पूर्व के अपेक्षा अधिक लक्ष्य है, जिसे आप सबो के सक्रिय सहयोग से सम्पन्न होना है. सदस्यता अभियान की प्रति एक एक वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओ तक पहुंच जाएगा. 12 जुलाई तक सभी भरे हुए सदस्यता पत्र को पार्टी कार्यालय में जमा करना है. वही 19 जुलाई को पार्टी के मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा ततपश्चात पार्टी के पदधिकार्यो का चुनाव सम्पन्न होगा.

मौके पर समन्वयक संतोष कुमार महतो सहित सभी प्रखड व् पंचायत स्तर के पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें