Chhapra: जिले के 66 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन कर इन्हें मॉडल केन्द्र के रूप में विकासित किया गया है. जिले में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.

 

अब इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को पौष्टिक आहार भी प्राप्त हो रहा है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन केन्द्रों को बाल सुलभ बनाया गया है. जिसमें बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं अलग से किचेन की भी व्यवस्था की गयी है. मॉडल केन्द्रों में बच्चां के लिए झूले लगाये गए हैं.बच्चों में अक्षरज्ञान के लिए बाल पेन्टिंग एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए पोषण वाटिका का भी निर्माण किया गया है. लाभार्थियों को साप्ताहिक पोषाहार सूची के ही अनुसार पूरक पोषाहार प्रदान कराया जा रहा है. नाश्ते में चुडा-गुड के अलावा अंकुरित चना-गुड को भी अलग-अलग दिन दिया जा रहा है. प्रत्येक बुधवर को नाश्ते में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 18 ग्राम सुधा दूध पाउडर 150 मिलीलीटर शुद्ध पानी में घोलकर पिलाया जा रहा है.

महीने के 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेनू के आधार पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन खिचड़ी, एक दिन चावल पुलाव या पोहा पुलाव, एक दिन रसियाव एवं एक दिन सूजी का हलवा दिया जा रहा है. माह के अलावा एक दिन खिचड़ी, चावल पुलाव, पोहा पुलाव दिया जा सकता है. इस तरह महीने में कुल 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समान रूप से दिया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को सुबह में नाश्ते के साथ एक उबला हुआ अंडा भी दियाजा रहा है.  3 वर्ष से 6 वर्ष तक के अति-कुपोषित बच्चों को दोगुना पूरक आहार दिया जा रहा है.

अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन मोड्यूल के तहत पोषण पर भी चर्चा
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) दिवस पर पढाई के साथ पोषण पर भी जानकारी दी जाती है। इस दौरान विभिन्न सब्जियों और फलों का प्रदर्शन भी किया जाता है। साथ ही सब्जी एवं फलों से प्राप्त होने वाले पोषण के विषय में भी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा माताओं को विभिन्न रोगों में सब्जी या फल के सेवन के विषय में भी जागरूक किया जाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन दिवस पर माताओं को बच्चे के 6 महीने पूरा होने क बाद अनुपूरक आहार देने की जरूरत पर भी जानकारी देती है. माताओं को खेल-खेल में बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने के संबंध में बताया जाता है.

अनुपूरक आहार पुस्तिका के माध्यम से खाने की तकनीक पर चर्चा
बच्चों को 6 महीने के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की जरूरत होती है. इससे बच्चे का बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. इसको लेकर इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक आहार पुस्तिका की मदद से 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने की तकनीक पर चर्चा की जाती है. जिसमें बच्चे को कोई तस्वीर दिखाते हुए या फिर कोई वीडियो दिखाते हुए अनुपूरक आहार खिलाने के विषय में बताया जाता है. ताकि छोटे बच्चे आसानी से अनुपूरक आहार का सेवन कर सकें.

गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया गया जांच कॉर्नर
आंगनबाड़ी केद्रों पर प्रसव पूर्व जाँच जांच के लिए आने वाली महिलाओं को भी अब बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्दायुक्त पंजीकरण कॉर्नर बनाया गया है. जिससे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में काफी सहुलियत हो रही है.

0Shares

Panapur: जल-जीवन-हरियाली को लेकर 19 जनवरी को राजव्यापी मानव श्रृंखला निर्माण के प्रति जागरूकता के लिए जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

नुक्कड़ नाटकों में कलाकारों ने जल, जीवन और हरियाली को बचाने का संदेश दिया. पानापुर के बेलौर बाजार, क्वाटर बाजार, धेनुकी बाजार एवं सतजोड़ा बाजार में इन नुक्कड़ नाटकों का मंचन हुआ. इस संबंध में शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदूषण के खिलाफ जल-जीवन-हरियाली का बिगुल बजाया है तो इसकी सफलता भी निश्चित है.

इसे भी पढ़ें: बच्चों ने किया मानव श्रृंखला निर्माण का पूर्वाभ्यास

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों से जनता यह समझ चुकी है कि जल और हरियाली जीवन के अभूतपूर्व अंग हैं और किसी प्रकार से इनका संरक्षण आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने यह मुहिम शुरू किया है और हम सभी को मानव श्रृंखला में हिस्सा लेकर इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाना है.

पर्यावरण को बचाने के लिए जल-जीवन-हरियाली का संदेश देने के लिए 19 जनवरी को बिहार की जनता एकदूसरे का हाथ थाम कर मानव श्रृंखला बनाएगी. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार हर क्षेत्र में प्रगति तो कर ही रहा है, समाज की बुराइयों को भी दूर करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. 19 जनवरी को सब एकसाथ आएं, आगे बढ़े और सामाजिक बुराईयों को दूर करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए मानव श्रृंखला बनाएं.

इसे भी पढ़ें: जिले में बनेगी 726 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला, 4 जिलों को जोड़ेगा सारण

F

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने पानापुर थाना क्षेत्र से एक शराब लदे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक से सौ कार्टून शराब बरामद किये है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से सारण जिले के पानापुर लाये गए शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पकडे गए ट्रक से 100 कार्टून में रखे 897 लीटर अंग्रेजी शराब को ट्रक सहित जब्त किया गया है.

पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश के बरबानी निवासी सिराज खान और लोकल रिसीवर पानापुर थानाक्षेत्र के फकुली निवासी को गिरफ्तार किया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के सरौजा भगवानपुर तथा बसहियाॅ में बुधवार को एसडीओ, एडीएम, डीसीएलआर तथा बीडीओ ने संयुक्त रूप से बांध का निरीक्षण किया. थानाक्षेत्र में हो रहे लगातार बारिश के वजह नदियों में पानी का स्तर बढ़ा है.

बाढ़ जैसी किसी संभावना तो नही इसका निरीक्षण पदाधिकारियों ने किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की. मौके पर कई जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के कोन्ध में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पचास वर्षीय नन्दलाल राय की मौत हो गयी. जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप जख्मी हो गए. जख्मी ऑधी देवी पति सारंगी सहनी(45) तथा संदेश कुमार पिता चंद्रिका राय(25) को बेहतर ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैयां भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग अपने खेतों में काम रहे थे, तभी वर्षा आ गई. वर्षा से बचने के लिए बगल के एक मंदीर मे छुप गए. तभी अचानक ठनका गिरा जिसके प्रभाव से पचास वर्षीय नन्दलाल राय की घटना स्थल पर हीं मृत्यु हो गई, जबकी दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

0Shares

Panapur: जिले के पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर गांव में गंडक नदी द्वारा कटाव जारी है. प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पहले कटाव निरोधक कार्य कराया गया था. लेकिन उसके बाद भी कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है. कटाव काफी तेज हो रहा है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.

कटाव के कारण कई ग्रामीणों का जमीन नदी में समा गया है. जिस जमीन पर किसान खेती करते थे. वह खेत भी नदी में समा गया है. ग्रामीणों के अनुसार पिछले 1 हफ्ते से कटाव रोकने का कार्य बंद है. जिससे लोग काफी नाराज हैं. इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

किसानों की जमीन को नदी ने अपने आगोश ले लिया है.तटबंध पर कटाव रोकने के लिए कई जगह काम कराए गए. लेकिन कोई खास असर नहीं नजर आया.

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के लोग आते हैं और खानापूर्ति कर चले जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार अधिकारियों के कहने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है.

लोगों को डर है कि अगर कटाव रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए तो उनकी सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में समा जाएगी.

0Shares

Saran: सारण में विभिन्न स्थानों पर नदी, पोखर, तालाब एवं गड्ढों में डूबने की घटना लगातार बढ़ते जा रही. पिछले 7 दिन में जिले में 12 से अधिक बच्चों की इन्हीं नदी, पोखर तथा गड्ढों में डूबने से जान जा चुकी है. ताजा मामला पानापुर प्रखंड के सतजोड़ गांव का है. जहां 10 वर्षीय बच्चा तालाब में नहाने के क्रम में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक, मनोज राय का पुत्र 10 वर्षीय रितिक बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि वह स्कूल से आकर तालाब में साथियों के साथ नहाने गया था. इसी दौरान वह नहाने के क्रम डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना में उसके अन्य साथियों को बचा लिया गया. घटना के बाद परिजन देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जिले में डूबने की घटना बढ़ने के बाद भी प्रशासन कोई खास मुस्तैदी नहीं दिखा रहा है.
0Shares

पानापुर: गुरूवार को रात में थानाक्षेत्र के पकड़ी नरोतम में आग लगने से एक झोपड़ी जलकर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे अचानक पकड़ी नरोतम निवासी बागेश्वर सिह के झोपड़ी में आग लग गया.

आग लगने से उसमें रखे बिछावन, भूसा सहित अन्य समान जलकर राख हो गया. घटनास्थल पर पहुँचकर सीआई ने मामले की जानकारी ली तथा हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.

0Shares

पानापुर: गुरूवार को जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पवारीपट्टी मोरियां निवासी लालबाबु राय की सैतालिस वर्षीय पत्नी राधिका देवी का बाइक दुर्घटना में मृत्यु हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार राधिका देवी, दवा लेने के लिए इसुआपुर अपने पुत्र पप्पू कुमार के साथ बाइक से गई थी. दवा लेकर लौटते क्रम में नेवारी एनएच पर बोलेरो से टक्कर हो गई जिसमें राधिका देवी तथा पप्पू कुमार को काफी चोटें आई. ईलाज के लिए पीएचसी तरैया लाया गया. जहाँ चिकात्सकों ने राधिका देवी मृत घोषित कर दिया. वही पप्पू कुमार की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही हैं.

मृतक राधिका देवी के तीन पुत्रियां तथा एक पुत्र हैं. जिसमें दो बेटियों की शादी हो गई हैं तथा एक लड़का तथा एक लड़की कुँवारे हैं. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Chhapra/Panapur: मंगलवार को थानाक्षेत्र के पानापुर धेनुकी मनिया नटटोली में दोपहर में भीषण आग लगने से सात घरों समेत दो बच्चों की जलकर मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में आग अचानक लगी आग ने कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. उस समय चिलचिल्लाती धूप और तेज हवा की वजह से सभी लोग अपने-अपने घरों में सोये थे. तभी आग ने अचानक से अपना रौद्र रूप ले लिया. आग की लपटें देखे सभी अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे. फिर अपने बच्चों और सामनो को बचाने का प्रयास करने लगे. किसी ने थाना के अग्नीसमन वाहन तथा प्रशासन को सूचना दी.

इस घटना में टिमल नट की सात वर्षीय पुत्री नन्दनी कुमारी तथा पाँच वर्षीय पुत्र आशिक कुमार का जलकर मौत हो गया. इस घटना में बच्चों को बचाने के प्रयास में माँ बाप भी बुरी तरह से झुलस गये हैं. जिनको इलाज के लिए पीएचसी पानापुर लाया गया.

जहाँ डाक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. टीमल नट और रेखा देवी के मात्र दो हीं बच्चे थे आग की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी. जिन लोगों के घरों में आग लगी है उसमें टिमल नट,वैद नट ,भीमराव नट तथा जिनके बथान व भुसौल जले हैं उसमें सुरेन्द्र भगत, जितेन्द्र भगत, रमेश भगत, पुलिस भगत का नाम शामिल है.

देखिये कैसे लगी आग:

0Shares

Panapur: शुक्रवार को थानाक्षेत्र के नक्सल प्रभावित गाँवों में स्थानीय प्रशासन तथा आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. 

लोकसभा चुनाव में भयमुक्त वातावरण में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए जवानों ने फ्लैग मार्च किया. जवानों ने पानापुर थाना से धेनुकी, लगुुुनी सहित नदी के किनारेे बसे कई गाॅवों में फ्लैग मार्च किया. 

Read Also: छपरा में DM, SP ने पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ की बैठक, भयमुक्त होगा चुनाव  

जवानों के फ्लैग मार्च से एक तरफ मतदाता खुश हैंं तो वहीं दूसरी तरफ गड़बड़ी करने वालों के रोंगटे खड़़े हो गए हैं.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.

0Shares

Chhapra/Panapur: शादी समारोह से लौट रही बस दुर्घटना मामले में एक और बुरी खबर आई है. इस दुर्घटना में घायल दुल्हन की मां मुन्ना देवी ने पीएमसीएच पटना में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना में अबतक मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. जबकि अभी भी कई घायलों का ईलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है.

Read Also: छपरा में बस हादसा, शादी समारोह से लौट रही यात्री बस पलटी, करीब दो दर्जन यात्री घायल

बता दें कि मंगलवार को थानाक्षेत्र के धोबवल निवासी प्रमोद श्रीवास्तव की पुत्री की शादी छपरा शहर के ही एक विवाह भवन में हर्षोल्लास के साथ समपन्न हुआ. इसके बाद बुधवार को दुल्हन की विदाई कर वधु पक्ष के लोग घर लौट रहे थे, तभी मुसहेरी पोखड़ा के समीप एक बाईक सवार को बचाने के प्रयास में बस दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिसमें मौके पर हीं बाईक सवार तथा बस के खलासी बीरबल नट की मौत हो गयी .

इस घटना में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों में कुछ को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया था. इसी बीच दुल्हन की माँ की हालत और बिगडती गयी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बेटी की विदाई के दुसरे हीं दिन माँ की अर्थी निकल गई. इस घटना से जहाँ एक परिवार पूरी तरह से बिखर गया है. वहीं गाँव में सन्नाटा छा गया है.

0Shares