New Delhi: राष्ट्रीय एकता के प्रतिक सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जयंती पर अनावरण किया. गुजरात के केवड़िया में सरदार सरोवर बांध के करीब निर्मित यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा है. 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

इसके निर्माण में 250 इंजीनियर, 3,400 मजदूर दिन रात लगे रहे. इसके निर्माण में लगभग 4 साल का समय लगा.

विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा को देखने के लिए आम लोगों को 350 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यही नहीं बस के लिए 30 रुपये और देने होंगे. पर्यटक https://soutickets.in पर आप ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं.

पर्यटकों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के साथ-साथ वैली ऑफ फ्लॉवर, मेमोरियल म्यूजियम, सरदार सरोवर बाँध, और Audio Visual Gallery देखने को मिलेगा. यहां घूमने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

0Shares

नई दिल्ली: सब्सिडीवाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बुधवार को 2.94 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गयी. सिलेंडर के आधार मूल्य में बदलाव और उस पर कर के प्रभाव से दाम में वृद्धि हुई है.

इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने बयान में कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडर का दाम बुधवार मध्य रात्रि से 502.40 रुपये से बढ़कर 505.34 रुपये प्रति सिलेंडर हो जायेंगे. सब्सिडीवाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जून से यह छठी वृद्धि है. तब से लेकर अब तक दाम 14.13 रुपये बढ़ गये हैं. एलपीजी उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर खरीदना होता है. हालांकि, सरकार साल भर में 14.2 किलोवाले 12 सिलेंडरों पर सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी डालती है.

बिना सब्सिडीवाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 60 रुपये बढ़कर 880 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी. इसके साथ ही ग्राहकों के खातों में हस्तांतरित होनेवाली सब्सिडी नवंबर 2018 में बढ़कर 433.66 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी, जो कि अक्तूबर महीने में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर पर थी.

0Shares

New Delhi: पंजाब के अमृतसर में रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत की खबर आ रही है. हादसा उस वक़्त हुआ जब लोग रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन को देख रहे थे. हादसा जोड़ा रेल फाटक के पास हुआ. लोग पठानकोट से अमृतसर जा रही डेमू ट्रेन की चपेट में आ गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक़्त मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे.पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवार के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे और घायलों का मुफ्त इलाज कराने का ऐलान किया है. राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए है.

 

0Shares

New Delhi: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का लम्बी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया. 93 वर्ष के एनडी तिवारी ने दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका निधन उनके जन्मदिन के दिन हुआ है.

एनडी तिवारी के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. उनके निधन पर नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के साकेत स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी ने खुद ट्वीट कर अपने पिता एनडी तिवारी की हालत गंभीर होने की बात कही थी. एनडी तिवारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं.

वे साल 1976-77, 1984-85 और 1988-89 तक तीन बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. इसके बाद 2002 से 2007 तक उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. वे केंद्र सरकार में साल 1986-87 तक राजीव गांधी कैबिनेट में विदेश मंत्री रहे. साथ ही साल 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे थे.

0Shares

रेलवे ने यात्री सुविधा हेतु मंगलवार से स्मार्टफोन पर जनरल टिकट कटाने की सुविधा प्रारंभ कर दी है. अब यात्री घर बैठे स्मार्टफोन के ज़रिए आसानी से किसी भी स्टेशन के यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट काट सकते हैं. यह टिकट पूरी तरफ पेपर लेस होगा. यात्री पूर्वोत्तर रेलवे के यू.टी.एस. एप के माध्यम से स्मार्ट फोन पर अनारक्षित पेपर लेस मोबाइल टिकट निकाल सकते हैं.

हालांकि यह टिकट रेलवे स्टेशन के पांच किलोमीटर के दायरे में एवं रेलवे लाइन एवं स्टेशन से 15 मीटर दूरी से अनारक्षित टिकट बुक किये जा सकेंगे. साथ ही साथ प्लेटफार्म टिकट रेलवे स्टेशन के दो किलोमीटर के दायरे में मिलेंगे. यह टिकट एन्ड्राइड/स्मार्ट फोन से ’यू.टी.एस एप्प’ के माध्यम से कटवाय जा सकेंगे. इसके माध्यम से यात्री साधारण यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट एवं सीजन टिकट बुक कर सकेंगे.

साथ ही साथ पेपर लेस टिकट का निरस्तीकरण स्वीकार नहीं होगा. पेपर लेस प्लेटफार्म टिकट बुक करने के समय से दो घंटे के लिये बैध होगा. वर्तमान में यह यात्रा टिकट क्षेत्रीय रेलवे स्टेशन के दायरे तक ही जारी होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने रेलवे की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि यात्री आर वायलेट के माध्यम से दस हजार रूपये का अधिकतम रिचार्ज करा सकते है. जिसमें रिचार्ज के समय रिचार्ज धनराषि के पांच प्रतिशत का बोनस दिया जायेगा. इसके भुगतान को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, पेटीएम तथा यू.पी.आई. आदि के माध्यम से किया जा सकेंगा.

0Shares

भुवनेश्वर: बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव के कारण आया चक्रवाती तूफान ‘तितली’ भयावह रूप लेता नजर आ रहा है. बेहद गंभीर चक्रवात तितली ने गुरुवार तड़के ओडिशा के गंजम जिले के गोपालपुर में दस्तक दी. इस दौरान हवा की रफ्तार 126 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

जानकारी के अनुसार गोपालपुर में तूफान के कारण कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गये हैं साथ ही यहां तेज बारिश हो रही है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. तूफान के कारण इस क्षेत्र में भूस्खलन की भी खबर है. तूफान ‘तितली’ की भयावहता के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 18 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. उधर, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी तूफान के कारण भूस्खलन की खबर आ रही है.

भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एच आर बिस्वास ने बताया, “तूफान के जमीन पर दस्तक देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और यह ओडिशा तट को कुछ घंटों में पूरी तरह से पार कर जाएगा. यह गोपालपुर के पास से जाएगा.”

0Shares

रायबरेली: हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस की इंजन समेत पांच बोगियां बुधवार तड़के पटरी से उतर गईं. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35अन्य घायल हैं. स्थानीय लोगों और हरचंदपुर स्टेशन के स्टाफ के साथ एनडीआरएफ की टीम स्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.

मामले में उत्तर रेलवे के एडीआरएम काजी महाराज अलाम ने बताया कि 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस बेपटरी हुई है. इसके लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. परिजन BSNL-05412-254145 व रेलवे-027-73677 के नंबर पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं.

सूचना के मुताबिक, हादसे में दो बच्चे व एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. रायबरेली ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने एनडीआरएफ की दो टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है. लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं.

रायबरेली की एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि अभी तक 7 लोगों की मौत हुई है. घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है. मौके पर डीएम, एसपी और सीएमओ भी मौजूद हैं. फिलहाल रेलवे की तरफ से कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है. बचाव कार्य जिला प्रशासन की तरफ से ही चलाया जा रहा है.

0Shares

New Delhi: चुनाव आयोग ने शनिवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव तारीख की घोषणा कर दी.

राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में नवंबर से दिसंबर के बीच मतदान पूरा होगा. जिसके बाद 11 दिसंबर को सभी राज्यों के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे.

5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान-
छत्तीसगढ़-12 और 20 नवंबर
मध्यप्रदेश – 28 नवंबर
मिजोरम- 28 नवम्बर
राजस्थान-7 दिसम्बर
तेलंगाना- 7 दिसम्बर
मतगणना- 11 दिसम्बर

0Shares

नई दिल्ली: जस्टिस रंजन गोगोई ने बुधवार को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के तौर पर शपथ ले ली. बतौर सीजेआई जस्टिस गोगोई का कार्यकाल 13 महीनों का होगा जो कि नवंबर 2019 में समाप्त होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें सीजेआई पद की शपथ दिलवाई.

बताते चलें कि 18 नवंबर 1954 को जन्मे जस्टिस गोगोई ने 1978 में वकालत शुरू की थी. उन्होंने संवैधानिक, टैक्सेशन और कंपनी मामलों में गुवाहाटी हाईकोर्ट में लंबे समय तक वकालत की. उन्हें 28 फरवरी, 2001 को गुवाहाटी हाईकोर्ट में ही परमानेंट जज के रूप में नियुक्त किया गया.

0Shares

दिल्ली: नियोजित शिक्षकों के समान काम समान वेतन के लिए सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई आगामी 3 अक्टूबर को आखिरी बहस हो सकती है. गुरुवार को चल रही सुनवाई के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा सुनवाई के लिये 3 अक्टूबर को तिथि निर्धारित की गई. इस तिथि के आते ही नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन मामले के फैसले के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.

जानकारी के मुताबिक 3 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में लंच के बाद यानि दो बजे से अंतिम सुनवाई होगी.

कहा जा रहा है कि अब बिहार के साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों के समान वेतन का मामला निर्णायक मोड़ पर आ गया है. बुधवार को जस्टिस अभय मनोहर सप्रे और उदय उमेश ललित की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई.

संभावना व्यक्त की जा रही है थी कि गुरुवार को कोर्ट इस मामले में सुनवाई का काम पूरा कर लेगा. लेकिन अब शिक्षकों को तीन अक्टूबर तक इंतजार करना होगा.

बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि केंद्र सरकार को राज्य सरकार के स्तर पर कभी भी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया कि वह प्रदेश के नियोजित शिक्षकों की सुविधाओं में वृद्धि करने जा रही है. ऐसे में अचानक समान वेतन की मांग का कोई औचित्य नहीं है.

एक प्रदेश के शिक्षकों को यह लाभ नहीं दिया जा सकता है. अन्य राज्यों से भी इसकी मांग उठ सकती है. राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता दिनेश द्विवेदी ने कोर्ट में कहा कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों को बीस फीसद वेतन वृद्धि दे सकती है, इससे ज्यादा.

0Shares

Chhapra: भाद्रपद मास की षष्ठी तिथि को आस्था के पर्व छठ के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के तीसरे दिन व्रतियों ने तालाब और नदी किनारों के साथ साथ छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया.

व्रती अब रविवार को उदयीमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर अपने इस अनुष्ठान को पूरा करेंगे.

हालांकि इस छठ को करने वाले व्रतियों की संख्या चैत्र और कार्तिक मास के व्रतियों की संख्या से कम है. इसके बावजूद ग्रामीण इलाकों में इस व्रत को करने वाले व्रतियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. आम तौर पर इस छठ व्रत को करने वाले व्रतियों का मानना है कि भाद्रपद मास के छठ व्रत को वही व्रती करते है जो मन्नत मांगते है. मन्नत पूरी होने के बाद इस व्रत को करते है.

बताते चले कि महापर्व छठ पूरे वर्ष ( हिंदी मास ) में तीन बार मनाया जाता है. चैत्र मास, भाद्रपद मास एवं कार्तिक मास में. सबसे ज्यादा संख्या कार्तिक मास को करने वाले व्रतियों की होती है. इस मास के छठ व्रत में खासा लोगो का उत्साह होता है. बिहार के लोगो के लिए इस माह का व्रत मुख्य माना जाता है.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 17 सितंबर को अपना जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में मनाएंगे. इस दौरान वह काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. साथ ही बनारस शहर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और नई योजनाओं की घोषणा करेंगे.

पीएम मोदी के 17 सितंबर को बनारस में रहने की शुरुआती जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसलिए बनारस के डीएम, एसपी ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक 17 सितंबर को प्रधानमंत्री दर्शन और पूजन के बाद शहर के करीब 5000 बच्चों के साथ अपने जीवन की प्रेरणा से जुड़ी फिल्म ‘चलो जीते हैं’ भी देखेंगे. फिल्म देखने का स्थान अभी तक तय नहीं हो पाया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री दीनदयाल हस्तकला संकुल में बच्चों के साथ ये फिल्म देख सकते हैं.

इस यात्रा के दौरान मोदी बाबतपुर-शिवपुर फोरलेन, रिंग रोड फेज वन और इसके अलावा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जल्द होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों से जुड़ी चीजों की समीक्षा भी करेंगे.

0Shares