पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीज का 88 साल की उम्र में निधन

पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीज का 88 साल की उम्र में निधन

New Delhi: पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया. जॉर्ज काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह अल्जाइमर रोग से पीड़ित थे. जॉर्ज फर्नांडिस ने दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली.

जॉर्ज फर्नांडीज का जन्म 3 जून 1930 को बेंगलुरु में हुआ था. अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में जॉर्ज फर्नांडिस अक्टूबर 2001 से मई 2004 तक रक्षा मंत्री रहे. फर्नांडिस सबसे पहले 1967 में लोकसभा के सदस्य चुने गए थे. उन्होंने केंद्र सरकार में कम्युनिकेशन, इंडस्ट्री, रेलवे मंत्रालय को भी संभाला था.
आपातकाल के दौरान 1975 में उन्हें जेल में डाल दिया गया था. 1977 में जेल से ही उन्होंने चुनाव लड़ा था और बिहार के मुजफ्फरपुर से भारी मतों से जीत हासिल की.

निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें