Patna: मुजफ्फरपुर समेत सूबे के कई जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर और पूर्वी चंपारण में जोरदार बारिश और बज्रपात की सम्भावना व्यक्त की है. इन जिलों में 24 जुलाई की रात 10 बजे से तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसके मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने के लिए अलर्ट जारी किया है.

0Shares

Patna/Muzaffarpur: एक्यूट इनसेफेलाइटिस सिंड्रोम ( AES) चमकी बुखार का कहर जारी है. इस बीमारी ने अब तक 146 बच्चों ने अपने जान गंवा दिए है. अकेले मुजफ्फरपुर में इस बीमारी से जान गंवाने वाली की संख्या 114 तक पहुँच गयी है.

चमकी बुखार से अबतक मुजफ्फरपुर में 114, हाजीपुर में 11, मोतिहारी में 7, समस्तीपुर में 5, शिवहर में 2, बेगूसराय, भोजपुर, सीवान, बेतिया और पटना PMCH में 1 बच्चे की मौत हुई है.

Acute Encephalitis Syndrome जिसे आम भाषा में चमकी बुखार कहा जाता है. इस बुखार से आमतौर पर बच्चे ज्यादा प्रभावित होते है. यह बिमारी 10 साल तक के बच्चो को अधिक प्रभावित कर रही है. इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय सभी को जानना चाहिए और साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाना चाहिए.

इस बिमारी के लक्षण
बच्चो को अचानक तेज बुखार आना, हाथ पैर मे अकड़न आना/टाईट हो जाना, बेहोश हो जाना, बच्चो के शरीर का चमकना/शरीर का कांपना, शरीर पर चकत्ता निकलना, ग्लूकोज़ का शरीर में कम हो जाना, शुगर कम हो जाना,

बच्चों को इस बिमारी से बचाने के लिए निम्न उपायों को अपनाया जा सकता है.
1. बच्चे को धूप से दूर रखें.
2. अधिक से अधिक पानी का सेवन कराये.
3. हल्का साधारण खाना खीलाएं.
4. बच्चो को जंक फुड से दूर रखे.
5. खाली पेट लिची ना खीलाएं.
6. रात को खाने के बाद थोड़ा मिठा ज़रूर खिलाएं.
7. घर के आसपास पानी जमा न होने दें, किटनाशक का छिड़काव करें.
8. रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
9. पूरे बदन का कपड़ा पहनाएं.
10. सड़े गले फल का सेवन ना कराएं, ताज़ा फल ही खिलाएं.
11. बच्चों के शरीर मे पानी की कमी ना होने दें. अधिक से अधिक बच्चो को पानी पिलाएं.

इस तरह के लक्षण दीखते ही तुरंत स्वास्थ्य केंद्र या सदर अस्पताल पहुंचे. अंधविश्वास के चक्कर में ना पड़े.

0Shares

Muzaffarpur: एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हाल जानने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. वे श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) पहुंचे जहाँ भर्ती बच्चों का हाल जाना और चिकित्सकों से जानकारी ली.

मुख्यमंत्री को यहाँ लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. लोगों ने जमकर नारेबाजी की और नितीश कुमार वापस जाओ के नारे भी लगाये. उन्हें काला झंडा भी दिखाया. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी पहुंचे थे.

0Shares

मुजफ्फरपुर: श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्य को सभी संभव तकनीक और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. बिहार में चमकी बुखार या एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) बीमारी से अबतक 84 बच्चों की मौत हो चुकी है.

हर्षवर्द्धन ने मेडिकल कॉलेज का जायजा लेने के बाद कहा, ‘मैं इस क्षेत्र के लोगों, विशेष रूप से प्रभावित परिवारों को विश्वास दिलाता हूं कि समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार को सभी संभव आर्थिक और तकनीकी सहयोग देगी.” उन्होंने इस रोग की वजह से इस इलाके में पिछले कई सालों से हो रही बच्चों की मौत के मद्देनजर एसकेएमसीएच में बीमार बच्चों के लिए मौजूदा व्यवस्था को अपर्याप्त मानते हुए कहा कि यहां कम से कम 100 बिस्तरों वाला बच्चों का अलग से गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) बनना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को अगले साल तक युद्ध स्तर पर इसे तैयार कर लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में चार-पांच जगहों पर स्टेट ऑफ दी आर्ट वाईरोलोजी प्रयोगशाला कुछ ही महीनों के पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा, “इस रोग के इलाज के लिए शिशु रोग विशेषज्ञों के अलावा न्यूरोलोजिस्ट का होना आवश्यक है. इस अस्पताल में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का काम अगले छह महीने के भीतर पूरा करने के लिए कहा गया है.”

0Shares

Chhapra: मुजफ्फरपुर में 7 से 9 जून तक आयोजित बिहार राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन होना है. प्रतियोगिता में बिहार राज्य की बेहतरीन 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण की टीम शुक्रवार को रवाना हुई. सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने टीम को हरी झंडी देकर रवाना किया. उक्त अवसर पर संघ के सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, निलेश सिंह, नीरज तिवारी, उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े:सड़क हादसे में घायल लोगों की करें मदद, बनाया Video तो मामला होगा दर्ज

टीम को शुभकामनाएं देने वालों में संघ के संरक्षक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, अमरेंद्र सिंह तथा संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष विकास सिंह, सतीश सिंह प्रमुख थे.

आपको बता दें कि पिछले वर्ष पटना में आयोजित गोल्ड कप प्रतियोगिता में सारण की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था. परंतु टीम को इस बार पिछले बार के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है.

इसे भी पढ़े: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

टीम इस प्रकार है.
राजकुमार सिंह, अविनाश कुमार, बिट्टू कुमार, सत्यम कुमार, प्रेम कुमार, अमित कुमार, विनीत कुमार, निखिल कुमार, दिवाकर कुमार, चीकू कश्यप, मुकुल कुमार तथा टीम कोच रोहित कुमार सिंह एवं टीम प्रबंधन सौरभ कुमार सिंह को बनाया गया.

 

0Shares

Muzaffarpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. पताही एयरपोर्ट मैडम में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत अमर शहीद खुदीराम बोस को नमन कर की. उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लीची और आम के मिठास वाले शहर में बड़ी संख्या में सभा में पहुंचे आप लोगों की अपार उपस्थित कुछ लोगों के मुंह को कड़वा कर देगी.

उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि चार चरणों के चुनाव के बाद ये लोग चारों खाने चित हो गए है. अगले चरण यह तय करेंगे कि इनकी हार कितनी बड़ी होगी और एनडीए की जीत कितनी भव्य होगी. उन्होंने कहा कि आप सभी के समर्थन से दिख रहा है कि हवा किधर की है. यह लहर नही ललकार है, फिर एक बार मोदी सरकार है.

उन्होंने कहा कि स्वार्थ और अपने हित के लिए समर्पित महामिलावटी दल को समझने की जरूरत है. नेता विपक्ष बनने के लिए जितनी सीटें चाहिए उतनी पर भी कई पार्टी चुनाव नही लड़ रही है. 

उन्होंने लोगों से कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद फैलाने वाली फैक्ट्री जहां पर भी होगी इस चौकीदार की नजर उसपर है. भारत को जहां से भी खतरा होगा हम घर में घुसकर मारेंगे.

विपक्ष की जमीन खिसक रही है क्योंकि 5 वर्षों में सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर काम हुआ है. गांव गांव तक विकास हुआ है. सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण बड़ा कदम है. वही ओबीसी कमीशन को भी संवैधानिक दर्जा दे दी गयी है. देश को लाल बत्ती के संस्कृति से निकालकर गांव गांव को एलईडी बत्ती पहुंचाया है. गरीबों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का प्रावधान किया है. पहले गरीब इलाज के लिए घर बेच देते थे. गांव गांव में रसोई घर और शौचालय पहुंचाए गए है.

हमने संकल्प लिया है कि 2022 तक हर गरीब के पास अपना पक्का घर होगा.

उन्होंने कहा कि 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे और फिर एक बार मोदी सक्कर आएगी. किसानों को सहायता के लिए 5 एकड़ की सीमा को हटा दिया जाएगा, सभी किसानों को लाभ मिलेगा. मछली के व्यापारी के लिए किसान क्रेडिट की सुविधा. अब मछली पालन के लिए अलग मंत्रालय बनाने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि पताही एयरपोट जल्द ही नियमित सेवाएं देना शुरू कर देगा. उन्होंने कहा कि ये सब काम तब ही पूरे हो सकेंगा जब दिल्ली में मजबूत सरकार बनेगी. उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.

0Shares

Muzaffarpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. पताही एयरपोर्ट मैदान में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत अमर शहीद खुदीराम बोस को नमन कर की. उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लीची और आम के मिठास वाले शहर में बड़ी संख्या में सभा में पहुंचे आप लोगों की अपार उपस्थित कुछ लोगों के मुंह को कड़वा कर देगी.

उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि चार चरणों के चुनाव के बाद ये लोग चारों खाने चित हो गए है. अगले चरण यह तय करेंगे कि इनकी हार कितनी बड़ी होगी और एनडीए की जीत कितनी भव्य होगी. उन्होंने कहा कि आप सभी के समर्थन से दिख रहा है कि हवा किधर की है. यह लहर नही ललकार है, फिर एक बार मोदी सरकार है.

उन्होंने कहा कि स्वार्थ और अपने हित के लिए समर्पित महामिलावटी दल को समझने की जरूरत है. नेता विपक्ष बनने के लिए जितनी सीटें चाहिए उतनी पर भी कई पार्टी चुनाव नही लड़ रही है.

उन्होंने लोगों से कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद फैलाने वाली फैक्ट्री जहां पर भी होगी इस चौकीदार की नजर उसपर है. भारत को जहां से भी खतरा होगा हम घर में घुसकर मारेंगे.

विपक्ष की जमीन खिसक रही है क्योंकि 5 वर्षों में सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर काम हुआ है. गांव गांव तक विकास हुआ है. सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण बड़ा कदम है. वही ओबीसी कमीशन को भी संवैधानिक दर्जा दे दी गयी है. देश को लाल बत्ती के संस्कृति से निकालकर गांव गांव को एलईडी बत्ती पहुंचाया है. गरीबों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का प्रावधान किया है. पहले गरीब इलाज के लिए घर बेच देते थे. गांव गांव में रसोई घर और शौचालय पहुंचाए गए है.

हमने संकल्प लिया है कि 2022 तक हर गरीब के पास अपना पक्का घर होगा.

उन्होंने कहा कि 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे और फिर एक बार मोदी सक्कर आएगी. किसानों को सहायता के लिए 5 एकड़ की सीमा को हटा दिया जाएगा, सभी किसानों को लाभ मिलेगा. मछली के व्यापारी के लिए किसान क्रेडिट की सुविधा. अब मछली पालन के लिए अलग मंत्रालय बनाने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि पताही एयरपोट जल्द ही नियमित सेवाएं देना शुरू कर देगा. उन्होंने कहा कि ये सब काम तब ही पूरे हो सकेंगा जब दिल्ली में मजबूत सरकार बनेगी. उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडल-सह-तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने सोमवार को दोनों प्रमंडल के सभी नौ जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियों कान्फे्रंसिंग के माध्यम से निदेश कि महापर्व छठ के अवसर पर घाटों पर आतिषबाजी को प्रतिबंधित किया जाए. इससे न केवल छठ व्रतियों का ध्यान भंग होता है बल्कि खतरे की भी संभावना बनी रहती है.

वीडियों कान्फे्रंसिंग में सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भाग लिया. आयुक्त के द्वारा बारी-बारी से प्रत्येक जिला के साथ महापर्व छठ के अवसर पर विधि-व्यवस्था के तैयारी की समीक्षा की गयी. इसमें सर्वप्रथम भूमि-विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी और प्रत्येक शनिवार को थानों पर अंचलाधिकारियों के साथ बैठक के संबंध मे जरुरी दिशा-निदेश दिया गया.

छठ के अवसर पर की गयी तैयारी की जानकारी प्राप्त करने के बाद आयुक्त के द्वारा निदेश दिया गया कि छठ घाटों पर आतिशबाजी पर रोक लगायी जाए और यह सुनिश्चित करायी जाए कि घाटों के आस-पास पटाखा की बिक्री नहीं हो.
आयुक्त ने कहा कि वैसे घाट जो रेलवे लाइन के समीप हैं वहाँ के लिए रेलवे के शीर्ष अधिकारी डी.आर.एम. से वार्ता एवं पत्राचार कर वहाँ ट्रेनों का परिचालन धीमी गति से कराने का अनुरोध किया जाय एवं इस संबंध में निकतवर्ती स्टेशन प्रबंधक से जरुरी कदम उठाने हेतु निदेश दिया जाय.

वीडियों कान्फे्रंसिंग में उपस्थित सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा घाटों पर किये गये सुरक्षात्मक उपायों के बारे मे बताया गया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि सारण मे कुल 280 घाटों पर छठ किया जाता है जिसमें 34 घाटों पर बड़ी संख्या में छठ व्रती आते हैं. कुल 27 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. 206 जगह को चिन्हित कर वहाँ दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संयुक्तादेश निकाला जा चुका है. कुल 7 स्थलों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है ताकि किसी भाी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके. एस.डी.आर.एफ की टीम आ गयी है. उनके साथ छः वाटर वोट है जिसे चिन्हित स्थलों पर तैनात कर दिया गया है. 137 लाइफ जैकेट है जिसका वितरण करा दिया गया है.

0Shares

Muzaffarpur: बाइक सवार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके एक सहयोगी को शहर के बनारस बैंक चौक के पास सरेशाम AK-47 से भून डाला. दोनों की मौत मौके पर ही हो गई.

 

 

 

 

 

 

 

 

जानकारी के मुताबिक समीर कुमार अपनी कार से घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने बनारस बैंक चौक के पास AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग गाड़ी के सामने से हुई. जिससे समीर कुमार और उनके सहयोगी को कई गोली लग गयी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. गोली दोनों के मुंह, गर्दन और छाती में लगी.

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. वही दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. इस घटना के बाद पूरे शहर में भय का वातावरण है. लोग बिहार में गिरती कानून व्यवस्था का हवाला दे रहे है.

0Shares

Muzaffarpur: शनिवार को लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जा रही डाउन अवध असम एक्सप्रेस के जेनरल डब्बे में नाग निकलने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. शनिवार की सुबह 6:30 में जब यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुली तो इंजिन से तीसरे नंबर जनरल डब्बे में यात्रियों ने एक नाग को रेंगते देखा. पास की सीट पर बैठे यात्री गिरते-पड़ते भागे.

जिसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. एक तरफ ट्रेन फुल स्पीड में चल रही थी. दूसरी तरफ नाग ने जब-जब फन निकाला या दिशा बदली, यात्रियों के होश उड़ गए.

करीब 51 किलोमीटर की इस भयावह यात्रा के दौरान बार-बार यात्रियों में चीख-पुकार मचती रही, बावजूद बीच के किसी स्टेशन पर ट्रेन रोकी नहीं गई.

करीब साढ़े सात बजे ट्रेन  समस्तीपुर जंक्शन पहुंची। ट्रेन धीमी होते ही यात्री बोगी से कूदने लगे. अंतत: ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंची और एक रेल कर्मी जब सांप को कुचल कर मार डाला तो यात्रियों ने राहत की सांस ली.

0Shares

मुजफ्फरपुर: कोलकाता में इन दिनों बिहार के सजहन की मांग जोरो पर है. रसगुल्ला व माछ-भात के प्रेमी कोलकाता वासी मुजफ्फरपुर की हरी सब्जी सजहन के भी दीवाने हो गए हैं. पौष्टिक तत्वों से भरपूर सहजन के फायदों को जानकर वहां के लोगों ने इसे बहुत जल्दी अपना लिया है. अपने खानपान में शामिल कर बड़े चाव से इसके बढ़िया स्वाद का लुत्फ ले रहे हैं. इसका इस्तेमाल सब्जी, सूप, सांभर व दाल के रूप कर रहे हैं.

सेहत के लिए गुणकारी सहजन

इसमें विटामिन सी पाया जाता है, सर्दी व जुकाम के लिए फायदेमंद

इसे चबाने से दांतों में कीड़े नहीं लगते व पायरिया की शिकायत दूर होती है.

इससे खून साफ होता है व आंखों की रोशनी तेज होती है.

मधुमेह के साथ-साथ पीत व कफ करता है.

इसे पीसकर लगाने पर पैर में मोच व कान दर्द दूर होता है.

 

जिले से प्रतिदिन 40-50 क्विंटल सहजन ट्रेनों के माध्यम से कोलकाता भेजी जा रही है. इससे किसानों को अच्छी कीमत मिल रही है और रेलवे को भी फायदा हो रहा है. स्थानीय सब्जी मंडियों में 20 रुपये प्रतिकिलो सहजन बिक रही है जबकि कोलकता इसकी कीमत 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो है. कांटी के किसान मो. नसीम ने ने बताया कि कांटी, मोतीपुर, सरैया, मड़वन व करजा आदि इलाकों में बड़े पैमाने पर सहजन की खेती होती है.

रेलवे के उप वाणिज्य निरीक्षक धनंजय कुमार ने बताते हैं कि बाघ व मिथिला एक्सप्रेस से बड़े पैमाने पर सहजन भेजी जा रही है. सहजन भेजने वाले किसानों को रेलवे की ओर से पूरी सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. सब्जियों की ढुलाई पर ई वे बिल भी लागू नहीं है.

0Shares

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में हाईवे से नेपाल से बरौनी जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टैंकर अनियंत्रित होकर पुल को तोड़ता हुआ संजय सिनेमा रोड पर आ गिरा.

इस दुर्घटना से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. दुर्घटना सुबह के वक़्त हुई जिस कारण किसी को कोई नुकसान नही पहुंचा. हालांकि टैंकर का ड्राइवर, खलासी इस दुर्घटना में घायल है. चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार टैंकर नेपाल आयल कॉर्पोरेशन कंपनी का है. जो नेपाल से बरौनी जा रहा था.

0Shares