छठ घाटों पर नही हो आतिशबाजी: आयुक्त

छठ घाटों पर नही हो आतिशबाजी: आयुक्त

Chhapra: सारण प्रमंडल-सह-तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने सोमवार को दोनों प्रमंडल के सभी नौ जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियों कान्फे्रंसिंग के माध्यम से निदेश कि महापर्व छठ के अवसर पर घाटों पर आतिषबाजी को प्रतिबंधित किया जाए. इससे न केवल छठ व्रतियों का ध्यान भंग होता है बल्कि खतरे की भी संभावना बनी रहती है.

वीडियों कान्फे्रंसिंग में सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भाग लिया. आयुक्त के द्वारा बारी-बारी से प्रत्येक जिला के साथ महापर्व छठ के अवसर पर विधि-व्यवस्था के तैयारी की समीक्षा की गयी. इसमें सर्वप्रथम भूमि-विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी और प्रत्येक शनिवार को थानों पर अंचलाधिकारियों के साथ बैठक के संबंध मे जरुरी दिशा-निदेश दिया गया.

छठ के अवसर पर की गयी तैयारी की जानकारी प्राप्त करने के बाद आयुक्त के द्वारा निदेश दिया गया कि छठ घाटों पर आतिशबाजी पर रोक लगायी जाए और यह सुनिश्चित करायी जाए कि घाटों के आस-पास पटाखा की बिक्री नहीं हो.
आयुक्त ने कहा कि वैसे घाट जो रेलवे लाइन के समीप हैं वहाँ के लिए रेलवे के शीर्ष अधिकारी डी.आर.एम. से वार्ता एवं पत्राचार कर वहाँ ट्रेनों का परिचालन धीमी गति से कराने का अनुरोध किया जाय एवं इस संबंध में निकतवर्ती स्टेशन प्रबंधक से जरुरी कदम उठाने हेतु निदेश दिया जाय.

वीडियों कान्फे्रंसिंग में उपस्थित सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा घाटों पर किये गये सुरक्षात्मक उपायों के बारे मे बताया गया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि सारण मे कुल 280 घाटों पर छठ किया जाता है जिसमें 34 घाटों पर बड़ी संख्या में छठ व्रती आते हैं. कुल 27 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. 206 जगह को चिन्हित कर वहाँ दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संयुक्तादेश निकाला जा चुका है. कुल 7 स्थलों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है ताकि किसी भाी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके. एस.डी.आर.एफ की टीम आ गयी है. उनके साथ छः वाटर वोट है जिसे चिन्हित स्थलों पर तैनात कर दिया गया है. 137 लाइफ जैकेट है जिसका वितरण करा दिया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें