Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मांझी विधानसभा सीट पर 16 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 8 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 8 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

0Shares

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खुर्द गांव में मांझी पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. वहीं इस मामले में संलिप्त अभय नारायण शर्मा एवं रूप नारायण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

छापेमारी की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात सअनि. सीतालाल प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्ती में निकली थी. जिनमें प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अमीषा के अतिरिक्त जवान अक्षय कुमार तिवारी, लाल बिहारी राय आदि शामिल थे.

रात्रि गश्ती के क्रम में हीं बुधवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे गुप्त सूचना मिली कि महम्मदपुर खुर्द में अवैध रूप से एक गन फैक्ट्री संचालित की जा रही है. उसके बाद पुलिस टीम ने सुबह करीब 5 बजे गांव को घेर कर एक मकान में छापेमारी कर दी. निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियार सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण जप्त कर लिया. वहीं कारीगर पिता व पुत्र गिरफ्तार कर लिए गए.

पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. उनसे कई अहम सुराग मिलें हैं. पुलिस के अनुसार विधान सभा चुनाव के दौरान अशांति फैलाने के लिए कई जगहों से हथियार के ऑडर मिले थे. जिसको लेकर दोनों बाप बेटे हथियार बनाने में जुटे थे. धंधे से जुड़े आपराधिक चरित्र वाले लोगों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है.

0Shares

Manjhi: मंगलवार की सुबह मांझी थाना की पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ से शराब के कारोबारियों को दबोच लिया. पुलिस ने एक पिकअप और एक बाइक सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के पास से लगभग 140 लीटर विभिन्न कंपनियों का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताया जा रहा है.

जब्त  पिकअप में तहखाना बनाकर शराब का धंधा किया जा रहा था. जब्त शराब बलिया से लोडकर जयप्रभा सेतु के रास्ते आरा पहुंचाया जा रहा था. लेकिन  यूपी बिहार के सीमा पर स्थित बलिया मोड़ के समीप ड्यूटी पर तैनात पुलिस की पैनी नजर से तस्कर बच नही सके.

वहीं दूसरा कारोबारी यूपी के बैरिया से छपरा के लिए बाइक से शराब की तस्करी करते पकड़ा गया, पुलिस की नजर पड़ते ही तस्कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पहले से सतर्क पुलिस के सामने उसका एक भी नहीं चली और तस्कर पकड़ा गया.

मालूम हो कि विधान सभा के आसन्न चुनाव के मद्देनजर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, पकड़े गए तस्करों में बसंत यादव, सुरेंद्र पटेल, बबलू तिवारी आदि शामिल हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

0Shares

Manjhi: सेना, पुलिस व अन्य सैन्य क्षेत्र में नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को बढ़ावा देने के लिए जिले के मांझी में युवा शक्ति घोरघट द्वारा भैरव बाबा के पोखरा पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.  जिसमें बड़ी संख्या में बिहार और यूपी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर दौड़ प्रतियोगिता में धावकों का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे थे. प्रतियोगिता में अतिथि के रुप में पहुंची जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और धावकों से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया. इसके बाद विजेता प्रतिभागियों को उन्होंने पुरस्कृत भी किया. युवाओं को संबोधित करते हुए जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि युवा ही बिहार के भविष्य हैं, युवा अगर आगे बढ़ेंगे तो हमारा राज्य तरक्की करेगा. उन्होंने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह जो भी कार्य करें मन लगाकर करें.

युवाओं को आगे बढ़ा रही बिहार सरकार

इस मौके पर व्यवस्थापक प्यारे आनंद को इसके सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई. युवाओं को संबोधित करते हुए माधवी सिंह ने कहा कि  मांझी से हर साल बड़ी संख्या में  युवा लड़के सेना व पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी करते हैं, आज हमारे यहां के सैकड़ों युवा देश की सेवा में लगे हैं. इसके पीछे उनकी तैयारी बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने सेना में तैयारी करते करने वाले युवाओं के लिए सहयोग की बात कही साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बिहार में खेल का स्तर भी बदल गया है, खिलाड़ियों को सरकार आगे बढ़ा रही है और वह राष्ट्रीय स्तर तक खेलने के लिए जा रहे हैं. बिहार में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, वह मेहनत करें सरकार उन्हें जरूर आगे बढ़ाएगी. इस मौके पर उन्होंने मांझी के युवाओं से कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार के युवाओं को आगे बढ़ाने में लगे हैं, दौड़ कार्यक्रम के बाद बड़ी संख्या में युवा माधवी सिंह के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए.

टॉप 5 में माझी में युवा रहे शामिल

इस मौके पर दौड़ प्रतियोगिता में गोरखपुर के अंगद पासवान ने सबसे तेज दौड़ लगाई और उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर भागर के राजन कुमार महतो, तीसरे स्थान पर दुमाइगढ़ के बृजेश, चौथे स्थान पर मटियार गांव के फागुन लाल महतो और पांचवें स्थान पर देवरिया के सचिन कुमार रहे. दौड़ प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को माधवी सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

इस दौड़ प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश सेना में की तैयारी करने वाले ज्यादातर युवा थे प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश उनके तैयारी को और बेहतर बनाना है, इस दौरान सहयोगियों में मिथिलेश कुमार, बिहार पुलिस के अनूप कुमार, संजीव कुमार, आईटीबीपी के कुश कुमार , सीआरपीएफ के उत्तम कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.मांझी में

0Shares

Manjhi: आगामी 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को लेकर महिला जदयू पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है. जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा समेत सारण क्षेत्र की महिलाओं को इस डिजिटल रैली में शामिल होने के लिए आग्रह किया है. इसको लेकर उन्होंने बताया कि मांझी विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे सारण की महिला कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर रखी है, उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में सीएम की रैली दिखाई जाएगी. इसके लिए पूरी तरह से तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सचिव और कार्यकर्ताओं से बैठक कर के अलग-अलग निर्देश दिया जाएगा ताकि प्रत्येक पंचायत और एक- एक गांव में सीएम नीतीश कुमार की रैली पहुंचाई जा सके. उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह है.

सीएम ने दिया बिहार को नया जीवन: माधवी

उन्होंने कहा कि मांझी में एनडीए मजबूत स्थिति में है. जदयू यहां मजबूत दावेदार के रूप में है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के प्रतीक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही है. सीएम को राज्य की जनता अपना अभिभावक मानती है. यह राज्य के लिए सुखद बात है कि बिहार को नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री मिला है. माधवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदैव राज्य की जनता की भलाई की बात ही सोचते है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो किया है वह युगो युगो तक याद रखा जाएगा, अंतर बस इतना है कि पहले बिजली 5 मिनट के लिए ही आती थी लेकिन अब सिर्फ 5 मिनट के लिए ही बिजली कटती है. उन्होंने जदयू के नारों को दोहराते हुए कहा कि नीतीश कुमार सबके हैं और सब को साथ लेकर चल रहे हैं. आगामी 6 सितंबर को बिहार इतिहास रहेगा. जब सीएम की रैली को लाखों की संख्या में लोग देखेंगे. बिहार में जमीनी स्तर पर काम दिख रहा है जो पहले की सरकारों ने लूटने का काम किया सीएम ने बिहार को बचाने का काम किया.

0Shares

Manjhi: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के नहर पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार दिया. इस घटना में अलियासपुर गांव निवासी आशीष कुमार मिश्रा घायल हो गए.जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम आशीष अपने बाइक से घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते मे नहर पूल के पास अपराधियों ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए.घटना के बाद लोगों ने घायल को मांझी PHC पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए  घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

0Shares

Manjhi: मांझी में चेकिंग के दौरान दो कारों से 2666 लीटर विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई है. इसको लेकर माझी थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि बलिया मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान दो कारों को चेकिंग के लिए रोका गया, इस दौरान दोनों गाड़ियों में से शराब के कार्टून बरामद किए गए. इस दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिसमें वैशाली जिला के नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार और मनजीत कुमार को पकड़ा गया है. वही पटना के कुर्जी के रहने वाले पवन कुमार और दीघा के रहने वाले रवि रोशन को गिरफ्तार किया गया.

0Shares

Manjhi: 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर पूरे बिहार में ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. इस मौके पर सारण जदयू की हज़ारों महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए बिहार सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है, उन्होंने बताया कि सारण में जितनी भी महिला कार्यकर्ता हैं सभी अपने-अपने घर आंगन में एक पौधा लगाकर पृथ्वी दिवस के संकल्प को पूरा करेंगी.


माधवी सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पौधारोपण कार्यक्रम का समापन करेंगे. उन्होंने कहा कि सारण के सभी प्रखंड में एक एक पंचायत में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया जाएगा और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जाएगा. श्री सिंह ने कहा कि माझी विधानसभा के तमाम कार्यकर्ताओं को पेड़ लगाने के लिए निर्देश दे दिया गया है. सभी अपने अपने स्तर से पौधा लगाएंगे और एक दूसरे को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे.

जदयू की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना चलाया जा रहा है यह अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है. जल जीवन हरियाली योजना के तहत को तालाब, कुंओ के जीर्णोद्धार के साथ पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हर तरह से कार्य किया जा रहा है. प्रत्येक शहर में ग्रीन बेल्ट का निर्माण किया जाएगा. नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के साथ-साथ पर्यावरण के बारे में भी उतने ही गंभीर हैं.

0Shares

Manjhi: सारण के मांझी के ऐतिहासिक गढ़ पर आकृतियुक्त पीतल का लगभग एक सौ अस्सी ग्राम वजन का एक बाजूबन्द बरामद किया गया है. सरयू नदी के किनारे करैले की खेती कर रहे किसानों द्वारा गढ़ पर खम्भा गाड़ने के लिए जमीन खोदने पर ढाई फुट नीचे सदियों पुराना बाजूबन्द मिला.

मेंहदीगंज निवासी शत्रुघ्न साह तथा धर्मेन्द्र साह ने गढ़ पर मिले बाजूबंद को पुलिस के हवाले कर दिया. इस बरामद धातु को पुरातत्व विभाग को सुपुर्द किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि यह धातु से बनी वस्तु तेरहवीं शताब्दी में गढ़ का अवशेष है. जो सदियों से उपेक्षित रहा है. वर्ष 1986 गढ़ की खुदाई की गई थी, इस दौरान मिट्टी के नीचे  भवन के अवशेष मिला था.

आपको बता दें कि पुरातत्व विभाग ने इलाके में खुदाई पर रोक काफी पहले से लगा रखी है. सरयू नदी के किनारे इस जमीन ऊपर लोग खेती करते है. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार राजा के ध्वस्त गढ़ को उसरायन के नाम से जाना जाता है. जो मांझी थाना से 100 मीटर की दूरी पर है.

0Shares

Chhapra: बिहार को उत्तरप्रदेश से जोड़ने वाले जय प्रभा सेतु का पुनरुधार कार्य जल्द ही पूर्ण होने वाला है. विगत कई वर्षो से जर्जर इस सेतु को ठीक कर सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. फिलहाल छोटी गाडिया चलती है. बड़ी गाड़ियों का आवागमन जल्द ही शुरू होगा.

इस सम्बन्ध में बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा की है.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि “विगत कई वर्षो से खराब माझी घाट पुल का पुनरुद्धार हो कर तैयार हो गया एकाध दिन मे जनता को समर्पित किया जाएगा व भारी वाहनो का आवागमन प्रारम्भ हो जाएगा । बलिया में आवश्यक समान की कमी को भारी वाहन के आवागमन से पुर्ति होना प्रारम्भ हो जाएगा। व NH31 का भी कार्य प्रारम्भ है जल्द ही पूर्ण कर आप सभी को समर्पित किया जायेगा।”

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बिहार और उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाला यह सेतु काफी महत्वपूर्ण है. बिहार के सारण का कुछ हिस्सा इस सेतु के उस पार सिताब दियारा में भी पड़ता है. जिस कारण स्थानीय लोगों को इसके पुनरुधार के बाद राहत मिलेगी. साथ ही बलिया और बनारस जाने वालों के लिए यह राहत भरी खबर है.

0Shares

Manjhi: स्थानीय गोबरही टोला गांव में सर्प-दंश से शिव प्रसन्न राम के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में हाहाकार मच गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम अपने भाई बहन के साथ में घर में सोया था. उसी दौरान उसके पैर में जहरीले सांप ने डंस लिया. उसके चिल्लाने पर परिजनों की नींद खुली तो आनन-फानन में उसे लेकर मांझी पीएचसी पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस अनहोनी के बाद परिवार में मातम छा गया. परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन है. मृतक वर्ग चार का छात्र बताया जाता है.


सहायता के सम्बंध में सीओ दिलीप कुमार ने बताया कि सर्पदंश से मौत आपदा राहत की श्रेणी में नही आता. वहीं भारतीय रेल विभाग के कर्मचारी सह गोबरही गांव के निवासी ओम प्रकाश यादव ने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है.

0Shares

Saran/ Daudpur: थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव में रविवार की अहले सुबह एक पुराना मकान अचानक धरासायी हो गया.  जिससे छत और दीवार की ईंट में दब कर महिला, पुरुष व बच्चे समेत करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में दो बच्चियों की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व दाउदपुर में चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लेजुआर निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामायण शर्मा का मकान काफी पुराना और जर्जर हो चुका है.  रविवार की सुबह परिवार के अभी कुछ लोगों की हीं अभी नींद खुली थी. तभी मकान के एक हिस्से की पच्चीस से तीस इंच की ईंट की दीवार छत समेत भरभरा कर गिर पड़ा. जिसमें बच्चे समेत परिवार के अधिकांश लोग चपेट में आ गये. भरभराने  की तेज आवाज को सुन कर देखते हीं देखते मुहल्ले के बहुत से लोग इकट्ठा होकर बचाव में जुट गये. धीरे-धीरे मलबे को हटा कर दबे व घायल लोगों को बाहर निकाला गया.

संयोग अच्छा था कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई हताहत नही हुआ. उसके बाद घायलों को विभिन्न जगहों पर ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना में गंभीर रूप घायल आंचल कुमारी व प्रियंका कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा में भर्ती कराया गया.

अन्य घायलों में सीता देवी, गीता देवी, मोहिनी कुमारी, चंचल कुमारी, ओंकार शर्मा, युवराज कुमार आदि शामिल हैं. बताया जाता है कि स्व सेनानी के चार पुत्र रामदास शर्मा, राम बाबू शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा व उनकी  विवाहिता बेटी के परिवार एक ही मकान में रह रहे थे. मकान के गिरने से सभी बेघर हो गये. वही उस मकान में रखते आवश्यक राशन कपड़ा तथा घर के कई  समान भी दब कर नष्ट हो गया. जिससे परिवार पर भारी संकट खड़ा हो गया. तत्काल लोग त्रिपाल व पड़ोस के मकान से सहयोग लिया जा रहा है.

0Shares