Chhapra: मांझी थाना में वर्तमान स्थिति को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है। उक्त जानकारी एसपी सारण डॉ गौरव मंगल ने दी। उन्होंने बताया कि धारा 144  का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही क्षेत्र में BSAP, STF आदि बल की भारी संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि विधि व्यवस्था में किसी तरह की परेशानी आने पर कार्रवाई की जा सके।  एसपी ने बताया कि हत्याकांड में अबतक दो अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शेष की गिरफ्तारी हेतु DSP (HQ) के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। दोनों कांड (हत्या व उपद्रव /उन्माद फैलाना) के दोषियों के फरार रहने की स्थिति में तुरंत उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।
Social media पर भड़काने वालों के विरुद्ध नगर थाना कांड 108/23 दर्ज किया गया है।

इसके साथ ही पुलिस ने एक संदेश जारी कर कहा है कि ऐसा प्रकाश में आया है कि कई व्यक्तियों द्वारा भड़काऊ व भ्रामक मैसेज सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे हैं व शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगातार नज़र रखी जा रही है एवं प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जा रही है । अब तक प्रसारित विभिन्न पोस्ट के संबंध में नगर थाना कांड संख्या 108/23 दर्ज किया गया है, व दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

0Shares

Chhapra/Majhi: सारण जिले के मांझी थाना के मुबारकपुर गॉव में विगत 2 फरवरी को तीन व्यक्तियों के साथ हुई मार-पीट की घटना जिसमें एक की मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में मांझी थाना कांड सं0-38/23 दर्ज किया गया है। इसमें एक प्राथमिकी अभियुक्त जतूल राय, पिता स्व० मथुरा यादव एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक उर्फ करण, पिता- भीम यादव की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।

उक्त घटना के विरोध में आज मुबारकपुर में आगजनी की घटना हुई। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के पॉल्ट्री फार्म में आगजनी और तोड़फोड़ की।  जिसको लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गाँव में की  गई है। पुलिस ने इस घटना के उपद्रवियों एवं उन्माद फैलाने वाले को चिन्हित कर कांड दर्ज करने की बातें कहीं हैं।  साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

जिलाधिकारी राजेश मीना और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला खुद मौके पर पहुंचे और भी घटना स्थल की जॉच की। स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना में थाना के संबंध में दी शिकायतों के संबंध में जॉच का आदेश दिया गया है। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि निष्पक्ष जॉच के हित में वर्तमान थाना प्रभारी देवानंद को निलंबित किया गया है। साथ ही  दोनों कांड में त्वरित कार्रवाई करने के लिए अपर पुलिस पदाधिकारी- सह -अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० दल का गठन किया गया है। क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी कैंप कर रहे है।

आपको बात दें कि मुबारकपुर पंचायत के मुखिया पति विजय यादव के पॉल्ट्री फार्म में बंद कर तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया था। बेरहमी से की गई इस पिटाई में घायल एक युवक अमितेश कुमार सिंह की मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य राहुल कुमार और आलोक कुमार सिंह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

0Shares

मांझी के मुबारकपुर की घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित, थाना प्रभारी निलंबित

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गॉव में तीन व्यक्यिों के साथ हुई मारपीट की घटना में हुई मौत पर पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. इस घटना में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. मामले में पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच को लेकर मांझी थाना प्रभारी को निलंबित भी कर दिया है.

घटना के संबंध में मांझी थाना कांड सं0-38/23 दर्ज किया गया है. इसमें एक प्राथमिकी अभियुक्त जतूल राय, पिता स्व० मथुरा यादव एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक उर्फ करण, पिता- भीम यादव की गिरफ्तारी कि गई है.

पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना के विरोध में रविवार को मुबारकपुर में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई, जिसके संबंध में उपद्रवियों एवं उन्माद फैलाने वाले को चिन्हित कर कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है वही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटना स्थल की जॉच की गई है. स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना में थाना के संबंध में दी शिकायतों के संबंध में जॉच का आदेश दिया गया है. निष्पक्ष जॉच के हित में वर्तमान थाना प्रभारी देवानंद को निलंबित किया गया है.

इन दोनों कांड में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु अपर पुलिस पदाधिकारी – सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० दल का गठन किया गया है. क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी कैंप कर रहे है.

0Shares

मांझी में हुई हत्या में शामिल नामजद अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार अन्य 4 की तलाश जारी

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में हुए आपसी विवाद में मारपीट और गोलीबारी के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है.

सारण पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 2 फरवरी को मुबारकपुर में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट और गोलीबारी में विगत दिनों अमितेश कुमार सिंह की मृत्यु हो गई थी. जिसपर जांचोपरांत कारवाई मांझी थानाध्यक्ष द्वारा मामला दर्ज करते हुए नामजद अभियुक्त जतुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

साथ ही पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य 4 नामजद और अज्ञात की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की कारवाई की जा रही है.

0Shares

माँझी के टेघडा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में महिला समेत सात लोग जख्मी

माँझी: माँझी के टेघडा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान शनिवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला समेत कुल सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्पेशल पुलिस टीम के सहयोग से माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी तीन लोगों को गम्भीर स्थिति में छपरा रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मूर्ति विसर्जन के दौरान नशे में धुत युवकों द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति की बाइक को ढकेल दिया गया जिसमें एक बच्ची समेत बाइक सवार चोटिल हो गए। बाद में दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए तथा लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई। मारपीट में घायलों में कुन्ती देवी नामक महिला के अलावा राहुल साह, अजित साह, बिकेश साह, मनजीत साह, विक्की साह तथा उमेश साह शामिल बताये जाते हैं।

0Shares

गौतम स्थान मांझी रेल लाइन दोहरीकरण की हुई संरक्षा जांच, 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ी सीआरसी की ट्रेन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य के अन्तर्गत गौतमस्थान- माँझी (8 किमी) रेल खण्ड पर नवनिर्मित दूसरी लाइन एवं बकुलहां-सुरेमनपुर के मध्य किमी 22/8 से 25/3 तक और सुरेमनपुर-रेवती के मध्य किमी 29 से 33/2 कट कनेक्शन पर दोहरीकरण का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर सर्किल मो लतीफ खान द्वारा किया गया.

इस निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, निर्माण पूर्वोत्तर रेलवे राजीव कुमार,वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य इंजीनियर (निर्माण) आशुतोष मिश्रा, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (प्लानिंग) आर के सिंह, मुख्य विद्युत डिज़ाइन इंजीनियर(निर्माण) ओ पी सिंह, उप रेल संरक्षा आयुक्त बलबीर यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी समेत बी जी निर्माण संगठन एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

रेल संरक्षा आयुक्त मो लतीफ ने सबसे पहले गौतमस्थान रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और दोहरीकृत सेक्शन के मानक के अनुरूप स्टेशन की पूर्ण ब्लॉक वर्किंग, सिगनलों की स्टैण्डर्ड इंटरलॉकिंग, कलर लाइट सिगनलिंग, स्टेशन पैनल VDU प्रणाली के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ पॉइंट्स और सिगनलों के रूट सेटिंग, मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन, स्टेशन वर्किंग रूल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, ब्लॉक ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प , फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी.

गौतमस्थान स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्राली से गौतमस्थान-माँझी ब्लॉक सेक्शन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने समपार फटक संख्या-64C का भी संरक्षा निरीक्षण किया और गेट मैन रामजी राय से दोहरिकृत सह विद्युतीकृत खण्ड पर बरते जाने वाली सावधानियों एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा प्रश्न पूछा और यथोचित उत्तर पाकर संतुष्ट हुए. इसके बाद उन्होंने कर्व संख्या-12/9 का गहन निरीक्षण किया और कर्वेचर पर पड़ने वाले सिगनलों की ऊँचाई एवं ट्रैक से मानक दूरी का मापन किया. इसी क्रम में रेल संरक्षा आयुक्त ने ब्लॉक खण्ड में पड़ने वाले पॉइंट क्रासिंग, स्विच एक्सटेंसन जॉइंट्स, चेतावनी बोर्ड एवं समपार फाटकों का संरक्षा निरीक्षण किया तथा दोहरीकृत रेल खण्ड के मानकों के अनुरूप विकसित सभी कार्यो को ठीक पाया.

तदुपरान्त रेल संरक्षा आयुक्त ट्रॉली निरीक्षण करते हुए माँझी स्टेशन पहुँचे और ब्लॉक स्टेशन के रूप में विकसित माँझी स्टेशन के दोहरीकरण सम्बंधित विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान माँझी स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेशन मास्टर पैनल, रिले रूम, आई पी एस रूम और दोहरीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, केंद्रीकृत VDU स्टेशन पैनल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, कलर लाइट सिगनलिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, ब्लॉक ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, पैनल इन्टरलॉकिंग, फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी.

निरीक्षण के अंतिम चरण में रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्राली से बकुलहां-सुरेमनपुर ब्लॉक सेक्शन में किमी सं-22/8 से 25/2 के मध्य कट कनेक्शन का निरीक्षण करते हुए आगे बढ़े और सुरेमनपुर पहुँचे और निरीक्षण के पश्चात समपार फाटक संख्या-28 एवं 26 का संरक्षा परिक्षण करने के बाद सुरेमनपुर-रेवती के मध्य किमी 29 से 33/2 कट कनेक्शन का संरक्षा निरीक्षण कर दोहरीकृत खण्ड के मानकों के अनुरूप विभिन्न जाँच की.

उक्त रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण करते हुए रेल संरक्षा आयुक्त ने ब्लाक सेक्शन में दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों के सुधार, नई लाइन के कर्वेचर के इन्डेन्ट, नवनिर्मित पूल पुलियाओं तथा ब्लाक सेक्शन में स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार लाइन फिटिंग्स, बैलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर क्लियरेंस तथा दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया.

ज्ञातव्य हो की छपरा-बलिया रेल खण्ड के दोहरीकरण से एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करके भीड़भाड़ वाले उत्तर मध्य रेलवे मार्ग पर दबाव कम हो जाएगा.

समाचार जारी किये जाने तक सी आर एस स्पेशल ट्रेन से सुरेमनपुर- माँझी- गौतमस्थान रेल खण्ड का स्पीड ट्रायल नहीं हुआ है.

वही आम जनता को यह सूचना दी गई कि मंगलवार से माँझी-गौतमस्थान रेल खण्ड को आज से दोहरीकृत समझें और रेलवे ट्रैक तथा ओवर हेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें.

0Shares

कोहड़ा बाजार की टीम ने बरवां की टीम को 8 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

जलालपुर: प्रखंड के रूसी- बरेजा गांव के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोहड़ा बाजार व बरवां गांव की टीम के बीच खेला गया. जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोहड़ा बाजार की टीम ने बरवां की टीम को 8 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीतकर कोहड़ा बाजार टीम के कैप्टन अतुल पूरी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करती हुई बार बरवां की टीम ने 16 ओवर में कुल 147 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोहड़ा बाजार की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही. मात्र 5 रन पर बनाकर दो खिलाड़ी आउट हो गए. उसके बाद मोइन और चुन्नू ने पारी संभाली और धुंआधार बैटिंग करते हुए 12 वें ओवर में हीं लक्ष्य को हासिल कर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. चुन्नू ने कुल 89 रन बनाये। जिसे मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वहीं कोहड़ा बाजार टीम के हीं रितिक को जबर्दस्त गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया.

मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि राजद नेता सुधांशु रंजन व गुड्डू कुशवाहा के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता व उप विजेता टीम के कैप्टन को ट्रॉफी प्रदान की गई.

मौके पर नीलेश कुमार सिंह,विकेश यादव, अमित यादव, रविशंकर प्रसाद, सुजीत प्रसाद, अर्जुन कुमार, अंकित कुमार, विजय कुमार, सरोज कुमार, भरत यादव, शैलेश कुमार, टुनटुन कुमार, भानु प्रताप, चन्द्र प्रकाश समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares

गौतम स्थान से मांझी दोहरीकरण रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण 17 को, रेललाइन पर पैदल और पशुओं के ले जाने पर मनाही

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर बलिया-छपरा खण्ड पर गौतम स्थान-मांझी (8 किमी) रेलखण्ड एवं बकुलहां-सुरेमनपुर के मध्य किमी 22/8 से 25/3 तक और सुरेमनपुर-रेवती के मध्य किमी 29 से 33/2 कट कनेक्शन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है.

मोहम्मद लतीफ खान रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक(वाराणसी) रामाश्रय पाण्डेय समेत पूर्वोत्तर रेलवे बी जी निर्माण विभाग एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी 17 जनवरी 2023 को इस नव निर्मीत दूसरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण करेंगे.

निरीक्षण के पश्चात इस दोहरीकृत एवं विद्युतकृत रेल खण्ड पर दल छपरा हाल्ट से गौतमस्थान तक लगभग 26 किमी रेलखण्ड का स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा.

रेल प्रशासन की आम जन से अपील है कि निरीक्षण एवं दल छपरा हाल्ट से गौतमस्थान तक होने वाले स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेलपथ पर न जांय और न ही अपने पशुओं को रेल पथ पर जाने दें.

 

0Shares

मकर-संक्रांति पर लोगों ने पहलवानों के दंगल प्रतियोगिता का उठाया आनंद

मांझी: मांझी सरयू नदी के रामघाट पर रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। वहीं लोगों ने पहलवानों के दंगल प्रतियोगिता का भी आनंद उठाया।

दंगल प्रतियोगिता के आरंभ में संत रामदास उदासीन ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ अखाड़े पर हनुमत ध्वज स्थापित किया। उसके बाद ई. सौरभ सन्नी ने दंगल प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया। वहीं बुजुर्ग पहलवानों को अंग-वस्त्र से सम्मानित किया।

कुश्ती प्रतियोगिता में राजा पहलवान ने संदीप पहलवान को, फैयाज हुसैन ने छोटेलाल यादव को, राजेश कुमार ने अँजेश कुमार को, नकुल चौधरी ने संदेश पहलवान को, अंजनी यादव ने सूरज कुमार को, छोटू यादव ने राहुल कुमार को, गुड्डू कुमार ने गुड्डू पहलवान को, धारी यादव ने पंकज शर्मा को, रितेश कुमार ने जितेश चौधरी को, केडी यादव ने अनूप कुमार को, छोटू कुमार ने मिथिलेश यादव को चित कर वाहवाही लूटी। सभी विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। कई पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर रही।

मौके पर मिन्टू यादव, हीरालाल यादव, बलिराम यादव, श्रीभजन यादव, बबलू शर्मा, रामचन्द यादव, टीएन सिंह, भरत यादव समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच संचालन भोला यादव पहलवान ने किया।

0Shares

मांझी:  दाउदपुर बस स्टैंड के समीप स्थित न्यू जय भवानी ट्रेडर्स दुकान में शनिवार की रात भीषण आग लगने से 20 हजार रुपये नकद समेत करीब पांच लाख के सामान जल कर राख हो गए। इस संबध में दुकानदार साधपुर छतर गांव निवासी बीरेश सिंह ने बताया की प्रतिदिन की तरह वह शाम को लगभग सात बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात को करीब दस बजे एक पड़ोसी दुकानदार ने फोन करके बताया कि आपके दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है। उसके बाद आनन-फानन में वे जब दुकान पर पहुंचे और शटर खोल कर देखा तो होश उड़ गए।

दुकान के अंदर भीषण आग लगी हुई थी। अंदर के समान धू-धू कर जल रहा था। उसके बाद घटना की सूचना तत्काल दाउदपुर थाना पुलिस को दिया। जिसके बाद दाउदपुर थाने में मौजूद मिनी फायर बिग्रेड वाहन तुरंत पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तबतक दुकान के समान सभी समान जलकर राख हो गए थे।

दुकानदार ने बताया कि अगलगी की इस घटना में सैकड़ो पेंट के डिब्बे, ब्रश, चूल्हा, पेंट थिनर समेत काउंटर में रखे करीब 20 हजार रुपये नगद व सभी महत्वपूर्ण कागजात जल गए हैं। नकद समेत जली हुई सम्पति की कीमत करीब पांच लाख रुपये की बतायी जा रही है। आग लगने का कारण बिजली का शॉट-सर्किट या जलता छूटा दीपक बताया जा रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नही हो सका है।

0Shares

मकर संक्रांति पर नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Manjhi: मकर संक्रांति के अवसर पर मांझी के रामघाट पर सरयू में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कड़ाके की ठंढ़ और कनकनाती पछिया हवा के बावजूद घाट पर भारी भीड़ उमड़ी.

बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में पवित्र स्नान किया. हालांकि ठंढ़ के कारण पिछले वर्षों की तुलना में भीड़ कम दिखी. लोगों ने स्नान के उपरांत पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन द्वारा नदी में बेरिकेटिंग लगायी गई थी. कई गोताखोर आदि मुस्तैद रहे. कड़ाके की ठंड को देखते नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा अलाव का पुख्ता प्रबंध किया गया था. घाट पर मांझी पुलिस व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य कर्मी एम्बुलेंस के साथ जमे हुए थे. दोपहर में शुरू हुई. कुश्ती का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. भीड़ के कारण मांझी- ताजपुर मुख्य मार्ग पर घण्टों आवागमन बाधित रहा. रेल पुलिस तथा स्थानीय पुलिस मांझी रेलपुल पर मुस्तैद रही. मेले में सौंदर्य- प्रसाधन के अलावा लगाए गए झूले मिट्टी व लकड़ी की दुकानें तथा जलेबी एवम चाट पकौड़े की दुकान पर भारी भीड़ देखी गई.

नदी में नहाने के दौरान डूबने से बाल-बाल बचीं एक महिला

मांझी के रामघाट पर स्नान के दौरान नदी की तेज धारा में एक 60 वर्षीय महिला बहने लगी. हालांकि उसकी बचाने के आवाज सुनकर कुछ युवकों ने नदी में छलांग लगा दी और उसे डूबने से बचा लिया. उसके बाद चिकित्सकीय दल के द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार किया. नदी में डूबने से बचीं महिला डुमरी गांव निवासी सुदीश यादव की पत्नी सीता देवी बतायी जाती है.

0Shares

Chhapra: बिहार में शराब बंदी है। बावजूद इसके शराब के तस्कर लगातार तस्करी जारी रखे हुए हैं। इस इस बात की पुष्टि लगातार पकड़े जा रहे शराब की खेप से होती है।

शराब के तस्कर तस्करी के लिए नए नए तरकीब खोज रहें हैं। हालांकि कुछ मामलों में वे पकड़े भी जा रहे हैं। ऐसे ही एक नए मामले में हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही शराब की खेप को सारण उत्पाद विभाग कि टीम ने मांझी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा है।

तस्करों के द्वारा शराब को एम्बुलेंस में के माध्यम से ली जाया जा रहा था। उत्तर प्रदेश नंबर के इस एम्बुलेंस को जब शक के आधार पर रोका गया तो इससे 88 कार्टून शराब बरामद हुई जो 782 लीटर थी। जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये आँका गया है।

उत्पाद विभाग की टीम ने एम्बुलेंस से 2 लोगों को पकड़ा है, पकड़े गए दोनों लोग हरियाणा के रहने वाले हैं।

0Shares