गौतम स्थान से मांझी दोहरीकरण रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण 17 को, रेललाइन पर पैदल और पशुओं के ले जाने पर मनाही
Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर बलिया-छपरा खण्ड पर गौतम स्थान-मांझी (8 किमी) रेलखण्ड एवं बकुलहां-सुरेमनपुर के मध्य किमी 22/8 से 25/3 तक और सुरेमनपुर-रेवती के मध्य किमी 29 से 33/2 कट कनेक्शन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है.
मोहम्मद लतीफ खान रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक(वाराणसी) रामाश्रय पाण्डेय समेत पूर्वोत्तर रेलवे बी जी निर्माण विभाग एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी 17 जनवरी 2023 को इस नव निर्मीत दूसरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण करेंगे.
निरीक्षण के पश्चात इस दोहरीकृत एवं विद्युतकृत रेल खण्ड पर दल छपरा हाल्ट से गौतमस्थान तक लगभग 26 किमी रेलखण्ड का स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा.
रेल प्रशासन की आम जन से अपील है कि निरीक्षण एवं दल छपरा हाल्ट से गौतमस्थान तक होने वाले स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेलपथ पर न जांय और न ही अपने पशुओं को रेल पथ पर जाने दें.