महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का है संकल्प: माधवी

Saran/Manjhi: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर नेतृत्व करने का मौका मिलेगा. गुरुवार को जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा के बसडीला स्थित कार्यालय में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद आरसीपी सिंह के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान बैठक में चुनावी तैयारियों और इसमें महिलाओं की भूमिका ऊपर चर्चा की गई. इस पर आरसीपी सिंह ने जदयू महिला अध्यक्षों को चुनाव की तैयारी तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि जदयू की एक एक महिला कार्यकर्ता क्षेत्र में जाएं और वहां की जनता और महिलाओं से बात करके सरकार की एक- एक योजना को गिनाएं.

सारण व मांझी विधानसभा में जोड़ी गयी हज़ारों महिला कार्यकर्ता

इस दौरान जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा संदेश जाएगा. सारण में जदयू ने अब तक हजारों महिला कार्यकर्ताओं को जोड़ लिया है और आगे भी जोड़ने का काम किया जा रहा है. विस चुनावों में अगर महिलाओं को नेतृत्व मौका मिलता है तो बिहार में विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी.

वर्चुअल मीटिंग के दौरान माधवी सिंह के साथ सारण जिला जदयू की तमाम महिला कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के महिलाओं को नीतीश कुमार ने जिस तरह से आगे बढ़ाने का काम किया है. बिहार राज विकास के रास्ते पर अग्रसर है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं का विकास किया है.

महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का है संकल्प: माधवी

जदयू का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मेनफ्रेम में लाकर काम करना होगा और इस क्रम में बिहार सरकार सबसे बढ़िया काम कर रही है. इस दौरान सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किये गए योजनाओं का जिक्र किया गया. माधवी सिंह कहा कि जदयू का फोकस महिला सशक्तिकरण पर है. महिलाओं को उनका हक, उन्हें सम्मान दिलाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना यही महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है. जदयू पार्टी ने यह पिछले 15 सालों में कर दिखाया है. माधवी सिंह न कह कि 100 फीसदी महिलाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं इसके लिए उसी सरकार जो भी योजना बनाएगी हम एक एक महिलाओं तक पहुंचाने का काम करेंगे.

15 सालों में वापस में महिलाओं का खोया सम्मान

ऑनलाइन मीटिंग के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिलाया है. 15 साल पहले के बिहार में महिलाओं की क्या स्थिति थी और आज महिलाओं की क्या स्थिति है यह सब जानते हैं. पहले शिक्षा का तो नामो निशान नहीं था, लालू राज में सड़के नहीं थी. यहां तक कि बेटियों को घर से निकलने के लिए मनाही थी. बेटियों को पढ़ने तक नहीं दिया जाता, लेकिन नीतीश कुमार के आने के बाद बेटियों के लिए योजनाएं, महिलाओं के लिए योजनाएं बेटियों को पढ़ाया, बेटियों के जन्म से लेकर शादी होने तक और फिर मां बनने तक उन्हें आर्थिक सहायता से लेकर हर चीज उपलब्ध कराया गया. बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर महिला का नारा दिया है. इस मौके पर बबिता सिंह, राखी सिंह, संध्या सिंह, अंजना देवी पम्मी सिंह आदि मौजूद रही.

0Shares

MANJHI: जदयू का सशक्त बूथ अभियान 30 जून को आज संपन्न हुआ. बूथ जीतो चुनाव जीतो के तहत शुरू किये गये सशक्त बूथ अभियान को सफल बनाने में महिलाओं ने अहम जिम्मेदारी निभाई है. यह बातें जदयू सारण की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष माधवी  सिंह ने कही. उन्होंनेक कहा कि जिले में हर  बूथ से सखी यानी कि महिलाओं को जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार बूथ मजबूती अभियान में हमारी महिलाओं ने काफी अहम भूमिका निभाई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  महिलाओं को नेतृत्व करने का मौका दे रहे हैं यह अपने आप में काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि 2020 का विधानसभा चुनावों में महिलाओं के ऊपर अहम भूमिका रहेगी.

मांझी विधानसभा में एक एक बूथ को किया मजबूत

22 जून को शुरू हुए जदयू के सशक्त बूथ अभियान के तहत महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष माधवी सिंह खुद मांझी  विधानसभा के एक एक  पंचायतों का दौरा करके बूथ स्तर पर मीटिंग की और प्रत्येक बूथ से महिलाओं  को जोड़ा. साथ ही साथ प्रत्येक बूथ पर सचिव, अध्यक्ष से बैठक करके इसकी मजबूती को लेकर चर्चा की. माधवी सिंह ने निर्देश दिया था कि जिले में जितने भी प्रखंड अध्यक्ष हैं महिलाएं हैं. वह अपने अपने क्षेत्र में दौरा करके बूथ सखी जोड़ेंगी ताकि प्रत्येक बूथ पूरी तरह से मजबूत हो सके. माधवी सिंह ने कहा कि हम महिलाओं का प्रयास रंग लाएगा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे.


उन्होंने बताया कि जदयू  सांसद आरसीपी सिंह का निर्देश था कि प्रत्येक बूथ को सशक्त बनाना है. इसके लिए हम सभी अपने अपने अपने स्तर से मेहनत किया है. जिसमें सबसे अहम भूमिका ज दयू की महिला कार्यकर्ताओं की है.

0Shares

सारण में चुनावी तैयारियों को लेकर जदयू ने शुरू किया 

विकास की गारंटी हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: माधवी सिंह

Saran: बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर जदयू सारण ने महा अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत सोमवार से जदयू द्वारा सशक्त पंचायत और सक्रिय बूथ अभियान के अंतर्गत ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’ रणनीति को धरातल पर सक्रिय करने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया. सारण में महिला सशक्तिकरण की उदाहरण जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने इस अभियान की शुरुआत मांझी विधानसभा से की.

विकास की गारंटी हैं सीएम नीतिश: माधवी

इस मौके पर माधवी सिंह ने कहा कि बिहार में विकास की गारंटी सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. बिहार वासियों को उन पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव 15 साल बनाम 15 साल के विकास के ऊपर है. पिछले 15 साल में बिहार ने जो तरक्की देखी है. वह किसी राज्य ने नहीं देखी है. 1990 से 2005 का बिहार नही है यह. उन्होंने कहा कि बिहार हर के क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है. उन्होंने सरकार की प्रमुख योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने बहुत ही समर्पित भाव से लोगों के लिए काम किया है.

इन योजनाओं का किया जिक्र

इस दैरान उन्होंने कहा कि आर्थिक हल, युवाओं को बल के माध्यम से युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया है. आरक्षित रोज़गार महिला का अधिकार,  हर घर बिजली लगातार,  हर घर नल का जल,  घर तक पक्की गली-नालियां, शौचालय निर्माण घर का सम्मान:  अवसर बढे, आगे पढ़े, सात निश्चय योजना, उन्नयन बिहार जैसी योजना का जिक्र किया और कहा कि इस बार के चुनाव में लोग पुनः नितीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे. इस मौके पर सुनील कुमार सिंह, हंसनयन अंसारी,दिलीप कुमार चौधरी मुन्ना सिंह नवरतन प्रसाद ओम् प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

Sha

विभिन्न पंचायतों में किया दौड़ा

सोमवार को माधवी सिंह ने पूर्वी मांझी पश्चिमी मांझी, डुमरी, घोड़हट, ताजपुर आदि पंचायतों में पहुंची और वहां बूथ अध्यक्षों, बूथ सचिवों के साथ प्रखंड अध्यक्षों पंचायत अध्यक्षों से मुलाकात करके सरकार की नीतियों व उपलधियों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान सभी बूथ अध्यक्ष, सचिव, प्रखण्ड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्षों को अपने अपने स्तर से सरकार की योजनाओं के बारे में घर घर जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. माधवी सिंह ने बताया कि यह अभियान 30 जून तक चलेगा.

0Shares

Manjhi: यूपी बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले जय प्रभा सेतु के उत्तरी मुहाने पर बाढ़ के पूर्व ही कटाव का खतरा मंडराने लगा है. सरयू नदी में पानी बढ़ने के साथ ही कटाव शुरू हो गया है. कटाव बिहार की सीमा में स्थित पाया नम्बर एक के काफी नजदीक पहुंच चुका है.

पाया नम्बर एक की सुरक्षा के लिए किए गए बोल्डर पीचिंग का हिस्सा कटाव के मुहाने पर आ पहुंचा है. बावजूद इसके कटाव की गति काफी कमजोर है.

इसका प्रमुख कारण यह है कि लगभग पांच सौ मीटर के फासले पर निर्माणाधीन रेलपुल के शेष चार पायों के निर्माण हेतु मिट्टी के बांध से बैरिकेडिंग की गई है ताकि नदी की धारा को टर्न किया जा सके.

हालांकि लॉक डाउन की वजह से इस वर्ष रेलपुल के पायों का निर्माण अधर में ही लटक कर रह गया. उधर सरयू में उफान शुरू होते ही रेल पुल के बेरिकेटिंग का बांध टूटना व जल में विलीन होना लाजिमी है.

उस स्थिति में नदी की तेज धारा का प्रवाह कटाव को और अधिक प्रबळ बना सकता है तथा जयप्रभा सेतु का मुहाना ध्वस्त हो सकता है. आसपास के लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष सरयू का कटाव रेल पुल के समीप था पर इसबार कटाव का खतरा जयप्रभा सेतु पर मंडरा रहा है.

0Shares

Chhapra/Majhi: बिहार को उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली माँझी जयप्रभा सेतु के मरम्मती के कार्य का महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने निरिक्षण किया.

इस मौके पर सांसद ने कहा कि यह पुल बिहार तथा उत्तर प्रदेश के लिए बहुत उपयोगी है. चाहे आम जनता हो या व्यवसायिक सब के लिए उपयोगी है. पुल के मरम्मती कार्य के लिए मैंने लोकसभा मे भी प्रश्न किया और सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से मिलकर उनका ध्यान आकर्षित कराया था. इस दौरान उन्होंने मरम्मती का कार्य कर रहे संवेदक तथा अधिकारियों को सही गुणवत्ता के साथ कार्य करने का आदेश दिया. साथ ही साथ बगल के बलिया के सांसद बीरेन्द्र सिंह मस्त का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका भी सेतु के मरम्मती कार्य के लिए प्रयास काफी रहा है.

मौके पर युवा बीजेपीे नेता माँझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने कहा कि सांसद के प्रयास से यह सेतु के मरम्मती का कार्य हो रहा है. जो काफी सराहनीय है.

आपको बताते चलें कि यह मरम्मती कार्य विधिवत दस- पंद्रह दिनो मे सम्पन्न हो जायेगा. जिससे बड़ी गाड़ीयो का भी आवागमन शुरू हो जायेगा. फिलहाल छोटी गाड़ीयो का आवागमन शुरू है. इस कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद, हेमनरायण सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, बब्लू शर्मा, धर्मेद्र समाज, दिपक भारती, भरत माँझी, बलवंत सिंह , प्रियांशु राज , जयप्रकाश आदि थे.

0Shares

मांझी विधानसभा से जदयू महिला जिलाध्यक्ष ने शुरू किया बूथ सखी अभियान

Manjhi: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं का रोल अहम होगा. महिलाएं नीतीश सरकार में सशक्त हुई हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी अहम रहेगी. यह बातें जदयू की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा में महिलाओं से मिलकर कहीं. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में महिला कार्यकर्ताओं पर पूरा दारोमदार रहेगा. अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जदयू से जोड़ना है. साथ ही साथ नीतीश सरकार की योजनाओं को महिलाओं तक उनके घर-घर पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुरुष कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं महिलाएं भी अब कार्य कर रही हैं. उन्होंने सारण के सभी महिला प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया कि सभी अपने क्षेत्र से से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पार्टी से जोड़ें ताकि हमारी महिलाएं भी जनता का नेतृत्व कर सकेंगी.

323 पंचायतों के 2924 बूथों से जोड़ी जाएंगी महिलाएं

सीएम नीतीश कुमार और सांसद आरसीपी सिंह ने निर्देश पर जदयू महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह द्वारा ज़िले में महिला सशक्तिकरण के लिए बूथ सखी अभियान की भी शुरुआत कर दी गयी. माधवी सिंह ने कहा कि माझी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से महिलाओं को जोड़ा जाएगा. यह महिला सशक्तिकरण के लिए एक अच्छा कदम है. उन्होंने बताया कि सारण जिले में प्रत्येक महिला प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में जितने भी बूथ है सभी बूथों से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ेंगी ताकि बूथ सखी कार्यक्रम सफल हो सके यह महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक अच्छा कदम साबित होगा. इस तरह जिले में लगभग 2924 से अधिक बूथों से महिलाओं को जोड़ा जाएगा. इस मौके पर जदयू महिला जिलाध्यक्ष ने मांझी विधानसभा के यदि महिला जिलाध्यक्ष मां की सिंह इस दौरान कंवरू-धवरू, मदनसाठ, डुमरी, दुर्गापुर, सैदपुरा,खुर्द गुरदाहा, कोपा सम्होता आदि जगहों का जनसंपर्क किया और महिलाओं के साथ मुलाकात की. उन्होंने महिलाओं से कहा कि आप समाज में डट कर रहे. नीतीश सरकार उनके हक और न्याय के लिए हमेंशा खड़ी है.

शराबबंदी, दहेज प्रथा रुकने से सीएम पर बढ़ा महिलाओं का विश्वास

माधवी सिंह ने कहा कि बिहार में महिलाओं को उनका हक मिले, न्याय मिले. महिलाओं को बराबरी का हक मिले इसके लिए वह लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि आज 15 सालों में बिहार का जितना विकास हुआ है शायद ही देश के किसी राज्य का हुआ हो. बिहार में महिलाओं को उनका हक मिला है. शराबबंदी करके नीतीश सरकार ने महिलाओं के हित में बहुत बड़ा कार्य किया है. दहेज प्रथा को रोकने में सरकार कामयाब रही है साथ ही साथ भ्रूण हत्या पर रोक लगाने में भी सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का सपना जरूर साकार होगा. नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए जो कार्य किए हैं उसके देखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाएं नितीश कुमार का साथ देंगी और एक बार फिर से उन्हें मुख्यमंत्री बनाएंगी.

इस मौके पर उनके साथ साथ में जयंती राज, गायत्री देवी.उषा देवी,अनिता देवी,लच्छीया देवी रंजन सिंह, शशि सिंह ,सुनील सिंह रमन भारद्वाज मौजूद थे.

0Shares

Saran: शनिवार को IMA देहरादून में पासिंग आउट परेड हुआ. सारण का लाल सैन्य अधिकारी बना है. सारण के आशीष कुमार लेफ्टिनेंट बनाये गए हैं. 2016 में एनडीए की परीक्षा में 133वें रैंक लाने वाले आशिष पुणे में NDA की तीन वर्ष की ट्रेनिंग 2019 में पूरी की. फिर उसके बाद देहरादून से एक वर्ष की ट्रेनिंग पूरा कर 13 जून 2020 को पासिंग आउट में शामिल होकर सैन्य अधिकारी बन गए हैं.

आशिष सारण जिले के मांझी प्रखंड के दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव निवासी तारकेश्वर नाथ सिंह के पुत्र हैं. आशीष ने प्राथमिक शिक्षा बरौनी के गढ़हरा से पूरी की. जबकि 9 वीं से 12 वीं तक की शिक्षा जम्मू के सैनिक स्कूल नगरौटा में पूरी हुई. उनके पिता रेलवे के सामान्य भंडार डिपो गढ़हरा (बरौनी) में ऑफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं.

शनिवार को टीवी पर पासिंग आउट परेड में बेटे को सैन्य अधिकारी बनता देख परिजनों तथा आसपास के गांवों के लोगों में खुशी की लहर छा गयी. पासिंग आउट परेड के बाद आशीष के कंधो पर जब स्टार सजाए गए, तो उसके परिजनों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया

सैन्य अधिकारी बनाकर आशीष ने सारण ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का नाम भी रौशन किया है. बेटे के कांधे पर स्टार लगने के बाद परिवार समेत पूरे गांव में भी खुशी का माहौल है. परिजनों व रिश्तेदारों ने गांव में मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया. शनिवार को सम्पन्न परेड के मौके पर मौजूद कई सेनाधिकारियों समेत खुद थल सेनाध्यक्ष जनरल भी मौजूद थे.

0Shares

माँझी: माँझी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत दाउदपुर में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिठ्ठी को जनता  तक वितरण कर सरकार के कार्यो को बताया.

उन्होंने कहा कि आज देश मे PPE कीट और मास्क तैयार हो रहा है. साथ ही साथ वेंटिलेटर की भी संख्या बढ़ाई गई है. केंद्र सरकार हर समस्या का निदान कर रही है. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत सभी विधानसभा मे उनके कार्यकर्ता चिठ्ठी वितरण कर सरकार के कार्यो का लेखा जोखा बतायेंगे.

युवा नेता माँझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने आम जन से नरेन्द्र मोदी की चिठ्ठी की सराहना करते हुए पढ़ने का आग्रह किया.

मौके पर उमेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष जयकिशोर सिंह, शारदानंद सिंह, हेमनरायण सिंह, अनिल राम, उमा सिंह, गुड्डू सिंह, त्रिलोकी सिंह, संजय सिंह आदि शामिल हुए.

0Shares

Manjhi: सारण के मांझी स्थित घोरहट पंचायत भटके हुए एक हिरण को ग्रामीणों ने दबोच लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझी के घोरहट पंचायत में नदी के समीप लोगों ने एक हिरण को देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर लिया. इस दौरान इलाके में गश्त कर रही पुलिस को कुछ लोगों ने इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस हिरण को थाने ले आयी और वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई.

हिरन बुरी तरह घायल था, जिसके बाद थाने में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. वन विभाग द्वारा इसे फिर से नदी उस पार जंगल में छोड़ दिया जाएगा. मांझी अध्यक्ष ने बताया कि नदी उस पर जंगल से हिरण भटक कर आया है. गश्ती के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोगों ने हिरण पकड़ लिया है. उसके बाद वहां पहुंचकर हिरण को थाने लाया गया है. वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है. हिरण मिलने के बाद उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

0Shares

मांझी: महिलाओं को उचित न्याय दिलाने के लिए सारण जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह से लगातार काम कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक दलित पीड़ित महिला को न्याय और उसका हक दिलाया, जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत किया है. माधवी सिंह ने बताया कि सारण में महिलाओं को न्याय दिलाने के साथ उनके हक की लड़ाई में वो उनके साथ हैं और महिलाओं के साथ जहां भी अन्याय हो रहा है वह डटकर खड़ी रहेंगी. माधवी सिंह ने बताया कि हाल ही में मांझी विधानसभा क्षेत्र के इनायतपुर में एक दलित को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा था. इसी दौरान वह उस रास्ते से गुजर रही थीं तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोककर इस घटना की जानकारी दी. तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्होंने सारण एसपी को फोन करके कार्रवाई करने के लिए कहा साथ ही साथ मांझी थाना में भी फोन करके दोषियों को पकड़ने के साथ महिला को न्याय दिलाने की बात कही. जिसके बाद सारण एसपी ने दोषियों पर कार्रवाई की और पीड़ित को न्याय दिलाने का काम किया.

माधवी सिंह बताया कि यह बात कुछ दिनों पहले की है. लेकिन हाल ही में जब वह उस इलाके से गुजर रही थी तब फिर इनायतपुर के लोगों ने उन्हें रोककर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद कहा और साथ में उनका आभार व्यक्त किया. लोगों ने खुशी जाहिर की कि महिलाओं के हक के लिए लड़ने सारण में एक महिला उनके साथ डटकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार की सरकार महिलाओं के विकास और उनके उत्थान के लिए बखूबी काम कर रही है. उन्होंने पूरे सारण के महिलाओं से डरकर नहीं रहने की अपील की और कहा कि जहां भी सारण में किसी भी महिला को उनकी जरूरत है तो वो उनके साथ डटकर खड़ी होकर उन्हें हक व न्याय दिलाने का काम करेंगी.

0Shares

Saran: जदयू सारण महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सोमवार को मांझी विधानसभा के तमाम गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के राशन कार्ड बनाने को लेकर जीविका द्वारा किये गए सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान गांव के लोगों ने जानकारी दी कि उनके गांव में सर्वेक्षण का कार्य पूरी तरह से किया गया है व कई लोगों का नाम पहला लिस्ट में भी आ गया है. इस दौरान उन्होंने कुमना, भटकेशरी, रूसी, गुमहारिया चार-पांच गांवों में जाकर सैकड़ों परिवारों के बीच राशन कार्ड सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को मिलने वाले अन्य सरकारी सुविधाओं की जानकारी ली.

हरेक परिवार का बनेगा राशन कार्ड: माधवी सिंह

माधवी सिंह ने बताया कि गांव में लोगों का सर्वेक्षण जीविका द्वारा किया गया है. एक भी जरूरतमंद व्यक्ति का कार्ड नहीं छूटेगा. सब का राशन कार्ड बनेगा उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकारी योजना का लाभ मिलने में यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो लोग जरूर उनसे शिकायत करें, जिसपर वो लोगों की हर सम्भव मदद करेंगी. निरीक्षण के बाद जदयू जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि जिनका भी अभी राशन कार्ड स्वीकृति नही हुआ है विभाग द्वारा अभी और भी लिस्ट जारी किया जाएगा उनमें उनका कार्ड जरूर स्वीकृति हो जाएगा. निरीक्षण के दौरान उनके साथ हरेन्द्र सिंह, अनुपम राज, शशि सिंह, दीपक कुमार रंजन सिंह आदि मौजूद थे.

कोविड-19 से बचने के लिए अब लोगों को सचेत रहने की बारी

इस मौके पर माधवी सिंह ने लोगों से अपील किया कोरोना वायरस काल में लोग सचेत रहें. उन्होंने कहा कि सरकार ने अनलॉक-1 लागू करके बहुत सारी ढील दे दी है. लेकिन लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है,। और इस प्रयास में सरकार काफी हद तक कामयाब रही है. प्रवासी मजदूरों के कारण बिहार में वायरस बढ़ गया है. लेकिन सरकार ने जो कदम उठाए हैं वह काबिले तारीफ है. अब जनता की बारी है कि वो कितनी सचेत है.

अफवाहों से बचें: कोरोना कोई देवी या माता नहीं, बल्कि खतरनाक संक्रमण है

0Shares

Daudpur: पूर्वोत्तर रेलवे के दाउदपुर स्टेशन से पश्चिम विधुत-पोल संख्या- 346/28 समीप डाउन ट्रैक के नजदीक ट्रेन से गिर कर एक 30 वर्षीय अज्ञात प्रवासी युवक की मौत हो गयी. शनिवार की सुबह ड्यूटी  दौरान एक ट्रैक मैन की नजर लावारिश शव पर पड़ी. उसके बाद रेल कर्मी ने  इसकी सूचना दाउदपुर स्टेशन मास्टर को दी. फिर उन्होंने छपरा जीआरपी को सूचित किया.

घटना की विभागीय सूचना पर दाउदपुर थानाध्य्क्ष सुजीत कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ घटना-स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात प्रवासियों को लेकर कोई ट्रेन छपरा की ओर जा रही थी और मजदूर युवक अपने बोगी के गेट पर सफर कर रहा था तभी उसे झपकी आ गई और असंतुलित होकर वह बिल्कुल ट्रैक के समीप गिर पड़ा. जिससे उसका शरीर बुरी तरह  लहूलुहान हो गया और गम्भीर चोट लगने के कारण घटना स्थल पर हीं उसकी मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नही हो सकी थी.

0Shares