महिलाओ को हक़ व न्याय दिला रहीं जदयू नेत्री माधवी, गांव में लोगों ने किया स्वागत

महिलाओ को हक़ व न्याय दिला रहीं जदयू नेत्री माधवी, गांव में लोगों ने किया स्वागत

मांझी: महिलाओं को उचित न्याय दिलाने के लिए सारण जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह से लगातार काम कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक दलित पीड़ित महिला को न्याय और उसका हक दिलाया, जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत किया है. माधवी सिंह ने बताया कि सारण में महिलाओं को न्याय दिलाने के साथ उनके हक की लड़ाई में वो उनके साथ हैं और महिलाओं के साथ जहां भी अन्याय हो रहा है वह डटकर खड़ी रहेंगी. माधवी सिंह ने बताया कि हाल ही में मांझी विधानसभा क्षेत्र के इनायतपुर में एक दलित को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा था. इसी दौरान वह उस रास्ते से गुजर रही थीं तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोककर इस घटना की जानकारी दी. तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्होंने सारण एसपी को फोन करके कार्रवाई करने के लिए कहा साथ ही साथ मांझी थाना में भी फोन करके दोषियों को पकड़ने के साथ महिला को न्याय दिलाने की बात कही. जिसके बाद सारण एसपी ने दोषियों पर कार्रवाई की और पीड़ित को न्याय दिलाने का काम किया.

माधवी सिंह बताया कि यह बात कुछ दिनों पहले की है. लेकिन हाल ही में जब वह उस इलाके से गुजर रही थी तब फिर इनायतपुर के लोगों ने उन्हें रोककर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद कहा और साथ में उनका आभार व्यक्त किया. लोगों ने खुशी जाहिर की कि महिलाओं के हक के लिए लड़ने सारण में एक महिला उनके साथ डटकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार की सरकार महिलाओं के विकास और उनके उत्थान के लिए बखूबी काम कर रही है. उन्होंने पूरे सारण के महिलाओं से डरकर नहीं रहने की अपील की और कहा कि जहां भी सारण में किसी भी महिला को उनकी जरूरत है तो वो उनके साथ डटकर खड़ी होकर उन्हें हक व न्याय दिलाने का काम करेंगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें