इसुआपुर: प्रखंड के श्यामपुर गांव के समीप बांध किनारे महिला का शव बरामद किया गया. शव की पहचान थानाक्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी 45 वर्षीय महिला यसोदा देवी के रूप में हुई है. उधर शव मिलने से सनसनी है और गांव में हत्या को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. हर कोई अपने हिसाब से हत्या का कारण तलाश रहा है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतिका शनिवार देर रात से ही घर से गायब थी. जब आधी रात तक यशोदा घर में नही दिखी तो परिजन खोजने निकलें. हालांकि काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली और परिवार के लोग वापस घर लौट आए. सुबह होते ही गांव के ही कुछ लोग जब शौच करने जंगल की ओर गए तो श्यामपुर-गम्हरिया बांध के किनारे यसोदा देवी के शव को देखा और उनके घरवालों को खबर किया.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि यसोदा देवी की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया है. इस घटना से ग्रामीण भौचक है.

थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि मामला प्रथमदृष्टया हत्या का प्रतीत होता है. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

इसुआपुर: प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना तथा मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत सड़कों पर लगाये गए सड़क प्राकलन बोर्ड की चोरी करते हुए चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.

चोरों द्वारा अन्य गांव से उखाड़कर महिंद्रा पिकअप पर लादकर लाये गये अन्य दो बोर्ड को भी चालक सहित पिकअप वैन को भी पुलिस को सौपा.

घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे कुछ लोग संढवारा गांव में सड़क का बोर्ड उखाड़ रहे थे. उनके साथ पिकअप भान भी खड़ी थी जिसपर दो सड़क बोर्ड लदा हुआ था. अंधेरे में बोर्ड उखाड़ते देख ग्रामीणों को शक हुआ. ग्रामीणों ने बोर्ड उखाड़ने से मना किया तो वे लोग भड़क गए तथा ग्रामीणों से ऊंची आवाज में बात करने लगे. तब ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया.

पुलिस मौके पर पहुच पिकअप भान पर लदे बोर्ड चालक को जप्त कर थाना लाया गया. पुलिस देख अन्य चार लोग फरार हो गये.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बोर्ड की कीमत 13 हजार पांच सौ रुपये है. जिसे रिपेयर के नाम पर उखाड़कर रंग पेंट कर पुनः ठेकेदारों द्वारा बेंच दिया जाता है. वही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

File photo

0Shares

Isuapur: प्रखंड संसाधन केंद्र इसुआपुर में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा ने योगदान दिया. पदभार ग्रहण करने के दौरान प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर बीइओ श्री बैठा का स्वागत किया. श्री बैठा बनियापुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

इस दौरान प्रखंड के बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, लेखपाल रविन्द्र कुमार, सीआरसीसी वीरेंद्र साह, ओम प्रकाश गुप्ता, अशोक यादव, जितेंद्र राम, अजय राम, एहसान अंसारी, सहित प्रखंड के सीआरसीसी एवं दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि इसुआपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद विगत वर्षों से प्रभार पर चल रहा था. निवर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर लहलादपुर के बीइओ अशोक कुमार सिंह प्रभार में थे. वही नए पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनियापुर में पदस्थापित है. जिन्हें इसुआपुर का पद प्रभार में मिला है.

0Shares

Isuapur: बुधवार को तरैया के भाजपा विधायक जनक सिंह ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कार्यालयों के औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान सीडीपीओ तथा कृषि कार्यालय के सामने लगे गंदगी को देखकर वे भड़क उठे. विधायक ने हाथ मे झाड़ू उठाकर खुद सफाई में जुट गए. इस दौरान बीडीओ, सीडीपीओ तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को कार्यालयों की नारकीय स्थिति पर क्लास भी लगाई.

उन्होंने पदाधिकारियों की क्लास लगाते हुए प्रखंड कार्यालय को जनता का मंदिर तथा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को जनता का नौकर बताया. विधायक ने बंगरा गांव के लोगों की शिकायत पर सात निश्चय योजना के तहत हो रहे ईटीकरण कार्य में प्रयुक्त घटिया ईट को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ को दिखाया. वहीं विभागीय जेई को ईंट की गुणवत्ता जांच के लिए लैब टेस्ट भेजने को कहा.

विधायक ने आधार कार्यालय पर आधार बनवाने को लगी भीड़ ने विधायक से आधार कार्ड बनवाने में कठिनाई तथा घूसखोरी की शिकायत की. जिस पर उन्होंने आधार केंद्र के कर्मी को व्यवस्था में सुधार लाने को कहा. साथ ही कहा कि विकास कार्य में कोताही तथा कमीशन खोरी करने वाले पदाधिकारियों, अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. विधायक ने प्रखंड कार्यालय के कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की. इस दौरान कार्यपालक सहायक बंटी कुमारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई.

0Shares

इसुआपुर: छपरा-मशरख मुख्यमार्ग पर थाना क्षेत्र के पुरसौली पेट्रोल पंप के समीप एसएच 90 पर कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई है. इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. टक्कर इतनी तेज हुई कि कार का इंजन तक फट चुका है.

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुच कार में सवार दोनों बाहनों को अपने कब्जे ले लिया. इस टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए हैं जिनका मुजफ्फरपुर में चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हुंडई कार छपरा से मशरक की तरफ जा रही थी. अत्यधिक गति होने के कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा तथा छपरा जा रही ट्रक में टकरा गया. जिससे ट्रक तथा कार दोनों छतिग्रस्त हो गए. इस भीषण टक्कर के बाद भी कार में बैठे लोग तथा चालक की जान बच गई.

0Shares

Isuapur: थाना क्षेत्र के अटौली गांव में क्रिकेट के विवाद को लेकर एक युवक ने गोली मार चार लोगों को घायल कर दिया. घायलों को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छपरा भेज दिया गया. उधर ग्रामीणों ने गोली चलाने वालों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि रामपुर अटौली खेल मैदान पर क्रिकेट खेलने के लेकर दो युवकों में विवाद हुआ जिसमें एक युवक ने दूसरे युवक पर बंदूक तान दिया. मामले को आसपास के लोगों ने समझा बुझाकर शांत किया लेकिन दूसरे पक्ष के युवक ने जब यह बात घर के लोगो को बताई तब मामला बढ़ गया. एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के युवक को मारने चले थे इसी बीच अटौली पंचायत निवासी पवन मांझी ने चार लोगों को गोली मार दी है. गोली लगने से भूषण कुमार, अमन कुमार, सुभाष कुमार, बट्टू मिश्र घायल हो गए. इन सभी घायलों को इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. सभी घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

इस घटना के दौरान स्थनीय युवकों ने गोली चलाने वाले को धर दबोचा. जिसे इसुआपुर थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी.

0Shares

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली छठ घाट पर छठ पूजा के दूसरे अर्घ्य के समय सुनील साह के इकलौते पन्द्रह वर्षीय पुत्र पीयुष साह का सड़क दुर्घटना के कारण मौत हो गई.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक रवि साह के साथ साईकिल से मुख्य रोड छपरा-मशरख पर होते हुये डटरापुरसौली छठ घाट पर जा रहा था तभी डटरापुरसौली पेट्रोल पम्प पर इसुआपुर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाईकिल ने धक्का मार दिया. जिससे पीयूष घायल हो गया.आनन फानन में पीयुष को ईलाज के लिए इसुआपुर लाया गया जहां से डाक्टरों ने छपरा व छपरा के डाक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में हीं पीयुष की मौत हो गई. वही रवि का ईलाज इसुआपुर स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है.

0Shares

इसुआपुर: इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवाँ गांव निवासी लाल बिहारी कुशवाहा की मौत तालाब में डूबने से हो गयी.

घटना को लेकर बताया जाता है कि रविवार की सुबह 8 बजे मृतक अपने घर के पूरब चेवर मे शौच करके वापस अपने घर आने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण वे पोखर मे जा गिरे. कुछ देर के बाद जब वे घर नही आए तो परिजनो ने खोज-बीन शुरू किया.

उसी क्रम में स्थानीय द्वारा नजदीक के पोखर में शव के तैरने के सूचना परिजनों को मिली. लाश को जब पोखर से बाहर निकाला गया तो परिजनों ने पाया कि वे उन्ही के परिवार के सदस्य लाल बिहारी कुशवाहा है.

विदित हो कि मृतक व्यक्ति अपना घर-परिवार के सदस्यों का भरण पोषण सहवाँ बज़ार पर सब्जी बेचकर कर रहे थे.

0Shares

Isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के चकहन गांव निवासी मंजू देवी ने इसुआपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने पुत्र के अपहरण के आरोप में 3 लोगों को नामजद करते हुए 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. मंजू देवी ने अपने 14 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के अपहरण के आरोप मे 3 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज प्राथमिकी मे तरैया थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी उपेन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह, अभिषेक कुमार सिंह व मनु सिंह पिता उपेन्द्र सिंह के साथ साथ 4 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.

मंजू देवी ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि सभी अभियुक्त  11 अक्टूबर को उनके घर आकर उन्हें गालियां देने लगे तथा उसके बेटे पर एक मोबाईल तथा पांच हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुये उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. उसके बाद से उनका बेटा लापाता है. इस सम्बंध मे थानाध्य्क्ष से उचित कार्यवाई करने तथा उसके पुत्र को ढूढने की बात कही है.

0Shares

Isuapur: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शांति और विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस की करवाई जारी है. शन्ति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थानाध्य्क्ष अशोक कुमार दास ने एक हजार 950 लोगों पर धारा एक सौ सात तथा बीस लोगों पर धारा एक सौ दस लगाया है. वही धारा CCA 3 के तहत सात लोगों को जिला बदर का आदेश निर्गत किया गया है.

जिला बदर होने वालो में गणेश दुबे पिता दिपनरायण दुबे ग्राम डटरा पुरसौली, अरबिन्द राय पिता बाँके राय हन्कारपुर, सितबी राय पिता संभु राय लौवा, रोहित कुमार पिता बिनोद सिंह सहवा, सतेन्द्र राय पिता शिवकुमार राय निपनियां, चन्दन दुबे पिता टुनटुन दुबे डटरा पुरसौली तथा मनन सिंह गंगोई शामिल है.

उधर क्षेत्र में लगातार गश्ती दल द्वारा गश्ती की जा रही है. साथ ही बाबा लाल दस मठिया, अचितपुर के अलावे अन्य स्थानों पर अर्धसैनिक बलों द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. अर्धसैनिक बलों को वाहन जांच करता देख बिना लाइसेंस, हेलमेट, बिना कागजात वाहन चलाने वालों में हड़कंप है. सड़कों पर दोपहिया वाहनों की संख्या में भी कमी आयी है.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के नवादा गांव में देर रात खपरैल मकान के अचानक ढह जाने से एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत दबने के कारण हो गयी. मृतक की पहचान गौतम राय के रूप में हुई है. वही उनकी पत्नी इस घटना में बाल-बाल बची है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि गौतम राय एवं उनकी पत्नी बीती रात खाना खाकर अपने खपरैल मकान में सोने चले गए जहां उनको मकान में घुसने के थोड़ी देर बाद ही मकान अचानक गिर गया. जिसमे गौतम राय दब गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई, वही उनकी पत्नी इस घटना में घायल हो गयी.

0Shares

Isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के इसुआपुर चंवर में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी.घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.मृतक परसा निवासी जंगली नट का पुत्र राजेश नट बताया जाता है.

इस संबंध में बताया जाता है कि इसुआपुर गांव के नरजोरवा चंवर के समीप भैस चराने के दैरान कुछ बच्चों ने पानी मे एक शव को देखा. हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे जिसके बाद शव को प्रयास से बाहर निकाला गया.जानकारी मिलते ही इसुआपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले थाना परिसर पहुंचे. शव को देखने के बाद परिजन रोने लगे. उधर इस घटना की जानकारी मिलने पर केरवा मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय घटनास्थल पर पहुँचे एवं मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द हर सम्भव मदद देने एवं सरकार से दिलाने की बात कही. जानकारी के अनुसार मृतक बकरी की खरीद-बिक्री करता था.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार ने भी मामले की पूरी जानकारी लेते हुए विधिसम्मत करवाई का आस्वासन दिया.

0Shares