इसुआपुर: थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली छठ घाट पर छठ पूजा के दूसरे अर्घ्य के समय सुनील साह के इकलौते पन्द्रह वर्षीय पुत्र पीयुष साह का सड़क दुर्घटना के कारण मौत हो गई.
घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक रवि साह के साथ साईकिल से मुख्य रोड छपरा-मशरख पर होते हुये डटरापुरसौली छठ घाट पर जा रहा था तभी डटरापुरसौली पेट्रोल पम्प पर इसुआपुर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाईकिल ने धक्का मार दिया. जिससे पीयूष घायल हो गया.आनन फानन में पीयुष को ईलाज के लिए इसुआपुर लाया गया जहां से डाक्टरों ने छपरा व छपरा के डाक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में हीं पीयुष की मौत हो गई. वही रवि का ईलाज इसुआपुर स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है.