Isuapur: थाना क्षेत्र के अटौली गांव में क्रिकेट के विवाद को लेकर एक युवक ने गोली मार चार लोगों को घायल कर दिया. घायलों को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छपरा भेज दिया गया. उधर ग्रामीणों ने गोली चलाने वालों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना को लेकर बताया जाता है कि रामपुर अटौली खेल मैदान पर क्रिकेट खेलने के लेकर दो युवकों में विवाद हुआ जिसमें एक युवक ने दूसरे युवक पर बंदूक तान दिया. मामले को आसपास के लोगों ने समझा बुझाकर शांत किया लेकिन दूसरे पक्ष के युवक ने जब यह बात घर के लोगो को बताई तब मामला बढ़ गया. एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के युवक को मारने चले थे इसी बीच अटौली पंचायत निवासी पवन मांझी ने चार लोगों को गोली मार दी है. गोली लगने से भूषण कुमार, अमन कुमार, सुभाष कुमार, बट्टू मिश्र घायल हो गए. इन सभी घायलों को इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. सभी घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
इस घटना के दौरान स्थनीय युवकों ने गोली चलाने वाले को धर दबोचा. जिसे इसुआपुर थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी.