इसुआपुर: इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवाँ गांव निवासी लाल बिहारी कुशवाहा की मौत तालाब में डूबने से हो गयी.
घटना को लेकर बताया जाता है कि रविवार की सुबह 8 बजे मृतक अपने घर के पूरब चेवर मे शौच करके वापस अपने घर आने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण वे पोखर मे जा गिरे. कुछ देर के बाद जब वे घर नही आए तो परिजनो ने खोज-बीन शुरू किया.
उसी क्रम में स्थानीय द्वारा नजदीक के पोखर में शव के तैरने के सूचना परिजनों को मिली. लाश को जब पोखर से बाहर निकाला गया तो परिजनों ने पाया कि वे उन्ही के परिवार के सदस्य लाल बिहारी कुशवाहा है.
विदित हो कि मृतक व्यक्ति अपना घर-परिवार के सदस्यों का भरण पोषण सहवाँ बज़ार पर सब्जी बेचकर कर रहे थे.