Isuapur: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शांति और विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस की करवाई जारी है. शन्ति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थानाध्य्क्ष अशोक कुमार दास ने एक हजार 950 लोगों पर धारा एक सौ सात तथा बीस लोगों पर धारा एक सौ दस लगाया है. वही धारा CCA 3 के तहत सात लोगों को जिला बदर का आदेश निर्गत किया गया है.
जिला बदर होने वालो में गणेश दुबे पिता दिपनरायण दुबे ग्राम डटरा पुरसौली, अरबिन्द राय पिता बाँके राय हन्कारपुर, सितबी राय पिता संभु राय लौवा, रोहित कुमार पिता बिनोद सिंह सहवा, सतेन्द्र राय पिता शिवकुमार राय निपनियां, चन्दन दुबे पिता टुनटुन दुबे डटरा पुरसौली तथा मनन सिंह गंगोई शामिल है.
उधर क्षेत्र में लगातार गश्ती दल द्वारा गश्ती की जा रही है. साथ ही बाबा लाल दस मठिया, अचितपुर के अलावे अन्य स्थानों पर अर्धसैनिक बलों द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. अर्धसैनिक बलों को वाहन जांच करता देख बिना लाइसेंस, हेलमेट, बिना कागजात वाहन चलाने वालों में हड़कंप है. सड़कों पर दोपहिया वाहनों की संख्या में भी कमी आयी है.