Chhapra: सारण पुलिस ने जांच अभियान के दौरान बाइक और चारपहियां वाहनों से ले जाये जा रहे 260 लीटर देशी शराब को जब्त कर लिया है.पुलिस ने उन सभी वाहनों को भी जब्त कर लिया है जिनका प्रयोग शराब की ढुलाई में किया जा रहा था.

इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरौंदा रसूलपुर सीमा के समीप चँवर से शुक्रवार की अहले सुबह दो चारपहियां वाहन एवं 4 बाइक दे 260 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. उन सभी 6 वाहनों की जब्ती भी की गई है.

0Shares

Chhapra: जिले में चल रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के 14वे दिन शिक्षकों ने अपने-अपने विधानसभा के विधायक के आवास पर धरना दिया. साथ ही साथ अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपते हुए उनसे सदन में इस पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का आग्रह किया.

हड़ताली नियोजित शिक्षकों द्वारा छपरा स्थित मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र कुमार राय, तरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के चकहन आवास पर, विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के आवास पर धरना देते हुए अपना मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र मिलने के बाद गरखा के विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है, विपक्ष में बैठी राजद ने सदन में शिक्षकों की मांगों को रखा है. सरकार को इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए. जिससे समाज और शिक्षक दोनों की समस्या का निदान हो सके.उधर विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने भी शिक्षकों से मिले मांग पत्र के बाद कहा कि शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं. इस विषय पर शिक्षकों से सरकार को आगे आकर वार्ता करनी चाहिए. सरकार को अविलंब इस हड़ताल को खत्म करवाने का प्रयास करना चाहिए. शिक्षकों की मांग जायज है.

मांग पत्र सौपने वालो में संजय राय, ब्रजेश सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय विजेंद्र, संतोष कुमार, राजेश कुमार सिंह, रागिनी, रिंकी कुमारी, रंजू कुमारी, माला कुमारी, सुधा कुमारी, अरुण प्रसाद यादव, सेराजुदीन अंसारी, मेराज आलम मजहरूल हक, सुरेश कुमार माझी, काग्रेश शर्मा, मिनहाज आलम, रविंद्र कुमार दास, सुनील कुमार सिंह, अजय राम, जितेंद राम, अशोक यादव, मो एहसान, मनोज राय सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले के 66 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन कर इन्हें मॉडल केन्द्र के रूप में विकासित किया गया है. जिले में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.

 

अब इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को पौष्टिक आहार भी प्राप्त हो रहा है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन केन्द्रों को बाल सुलभ बनाया गया है. जिसमें बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं अलग से किचेन की भी व्यवस्था की गयी है. मॉडल केन्द्रों में बच्चां के लिए झूले लगाये गए हैं.बच्चों में अक्षरज्ञान के लिए बाल पेन्टिंग एवं पोषण के प्रति जागरूकता के लिए पोषण वाटिका का भी निर्माण किया गया है. लाभार्थियों को साप्ताहिक पोषाहार सूची के ही अनुसार पूरक पोषाहार प्रदान कराया जा रहा है. नाश्ते में चुडा-गुड के अलावा अंकुरित चना-गुड को भी अलग-अलग दिन दिया जा रहा है. प्रत्येक बुधवर को नाश्ते में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 18 ग्राम सुधा दूध पाउडर 150 मिलीलीटर शुद्ध पानी में घोलकर पिलाया जा रहा है.

महीने के 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेनू के आधार पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन खिचड़ी, एक दिन चावल पुलाव या पोहा पुलाव, एक दिन रसियाव एवं एक दिन सूजी का हलवा दिया जा रहा है. माह के अलावा एक दिन खिचड़ी, चावल पुलाव, पोहा पुलाव दिया जा सकता है. इस तरह महीने में कुल 25 दिन गर्म पका हुआ भोजन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समान रूप से दिया जा रहा है. प्रत्येक शुक्रवार को सुबह में नाश्ते के साथ एक उबला हुआ अंडा भी दियाजा रहा है.  3 वर्ष से 6 वर्ष तक के अति-कुपोषित बच्चों को दोगुना पूरक आहार दिया जा रहा है.

अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन मोड्यूल के तहत पोषण पर भी चर्चा
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) दिवस पर पढाई के साथ पोषण पर भी जानकारी दी जाती है। इस दौरान विभिन्न सब्जियों और फलों का प्रदर्शन भी किया जाता है। साथ ही सब्जी एवं फलों से प्राप्त होने वाले पोषण के विषय में भी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा माताओं को विभिन्न रोगों में सब्जी या फल के सेवन के विषय में भी जागरूक किया जाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन दिवस पर माताओं को बच्चे के 6 महीने पूरा होने क बाद अनुपूरक आहार देने की जरूरत पर भी जानकारी देती है. माताओं को खेल-खेल में बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने के संबंध में बताया जाता है.

अनुपूरक आहार पुस्तिका के माध्यम से खाने की तकनीक पर चर्चा
बच्चों को 6 महीने के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की जरूरत होती है. इससे बच्चे का बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. इसको लेकर इन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक आहार पुस्तिका की मदद से 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को अनुपूरक आहार खिलाने की तकनीक पर चर्चा की जाती है. जिसमें बच्चे को कोई तस्वीर दिखाते हुए या फिर कोई वीडियो दिखाते हुए अनुपूरक आहार खिलाने के विषय में बताया जाता है. ताकि छोटे बच्चे आसानी से अनुपूरक आहार का सेवन कर सकें.

गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया गया जांच कॉर्नर
आंगनबाड़ी केद्रों पर प्रसव पूर्व जाँच जांच के लिए आने वाली महिलाओं को भी अब बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्दायुक्त पंजीकरण कॉर्नर बनाया गया है. जिससे गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में काफी सहुलियत हो रही है.

0Shares

दाउदपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के साधपुर व सर्यूपार गांव के बीच बने नहर पुलिया पार करने के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया. जिस पर सवार चालक की सीमेंटेड नहर में गिरते ही घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी.

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ पहुंची तथा मृतक चालक की पहचान कर उसके परिजन व स्थानीय थाना पुलिस को सूचित किया.

घटना गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे की बताई जाती है. इस घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक मांझी थाना क्षेत्र के  घोरहाट  गांव  निवासी बनारस  यादव  का 35 वर्षीय पुत्र अशोक यादव बताया जाता है.

सूचना पाकर दाऊदपुर थाना के एस आई नित्यानंद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली.

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर पर कुछ देर पूर्व पेटारी लाद कर जा रहा था.थोड़े देर बाद लौटने के क्रम में ट्रैक्टर का अचानक नियंत्रण बिगड़ने के बाद ब्रेक फेल हो गया और ट्रैक्टर पुलिया से नीचे गिर गया. जहां चालक की सूखे नहर में गिरते ही मौत हो गया.

0Shares

Chhapra/ Ekma : सूबे के मुखिया नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के चौथे चरण में जिले के एकमा प्रखंड स्थित छपिया चंवर पहुंचे. रविवार को वैशाली के देशरी कार्यक्रम के बाद श्री कुमार एकमा प्रखंड के परसा पूर्वी पंचायत के तिलकार छपिया गांव के चंवर पहुंचे.

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने एकमा के छपिया गांव चंवर में महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली के तहत किसानों द्वारा विकसित किये गए तालाब, पक्षी विहार, गाय पालन, पशु पालन, मत्स्य पालन के लिए हेचरी प्लांट, बत्तख पालन, तालाब के सौंदर्यीकरण, पौधरोपण, वर्षा जल संचयन, सौर ऊर्जा संयंत्र प्लांट, जीविका की ग्राम आदि के अलावा जल संचयन, कृषि सहित अन्य विभागों द्वारा सरकार की विभिन्न विभागों की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने से संबंधित प्रदर्शनियों का भी अवलोकन व लोकार्पण किया.इस दौरान मुख्यमंत्री ने पौधारोपण भी किया.

इस दौरान उन्होंने कुछ चयनित किसानों, पशुपालकों के अलावा गठबंधन के सांसद, विधायकों व पदाधिकारियों से भी मुलाकात की.

एकमा के बाद सीएम समाहरणालय पहुंचे. जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम ने अधिकारियों के साथ जल जीवन हरियाली से संबंधित सारण प्रमंडल स्तर की समीक्षा बैठक करके विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी हासिल की.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एकमा से शहर के समाहरणालय तक सड़को की मरम्मती, रंग रोगन किया गया था. छपरा और एकमा दोनों जगहों पर मुख्यमंत्री की झलक पाने को लेकर लोग बेताब थे लेकिन लोगो की हसरत धरी की धरी रह गयी. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तेजाम और पदाधिकारियों तथा दलीय नेताओ की भीड़ से मुख्यमंत्री का दीदार न हो सका.

इस मौके पर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय सहित प्रदेश के कई प्रशासनिक अधिकारी और महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, दूरोंधा के अजय सिंह, पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, एकमा विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, संतोष महतो, ब्रजेश सिंह सहित जिले के सभी जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

इसके पूर्व जल जीवन हरियाली यात्रा के चौथे चरण के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनः तीन दिवसीय यात्रा के तहत रविवार को वैशाली जिले से यात्रा की शुरुआत की. इसके क्रम में सबसे पहले वैशाली जिले के देसरी प्रखंड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रुट व जल संचयन योजना का अवलोकन किया.

0Shares

Chhapra: जिले के एकमा प्रखंड स्थित छपिया गांव चंवर में सूबे के मुखिया का आगमन एक नई सुबह को लेकर आया है. प्रखंड के इस छोटे से गांव से लेकर छपरा के आधे शहर तक कि सड़क चमक चमक कर अपने विकास को बयां कर रही है.

शहर के सरकारी भवन की दीवारें भी कम नही है पीछे से वह भी अपने सफेदी पर मानो इतरा रही हो. अचानक हुए इस विकास को देखकर सहसा लोग कह रहे है काश मुख्यमंत्री जी महीने में एक बार जरूर आते. खैर सूबे के मुखिया के आगमन पर पूरा महकमा एकमा से लेकर समाहरणालय सभागार तक दिन रात एक कर लगा हुआ है.

सड़कें, फुटपाथ, सरकारी भवन, विद्यालय, पोखर सभी चमक चमक कर अपने विकास की बात कह रहे है. महीनों से बंद पड़ी सदर अस्पताल का बाहरी परिसर का निर्माण कार्य भी आनन फानन में कराकर रंगा चुका है.

सड़को पर अनाधिकृत रूप से लगने वाले दुकानों और सड़क पर चलने वाले ऑटो, रिक्शा, तिपहिया वाहन सहित कई वाहनों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. शहर से छपरा जंक्शन आने जाने वाले रास्ते पर विशेष चौकसी है. ब्रह्मपुर से श्यामचक तक की टूटी सड़क और उड़ती धूल भी दब चुकी है.

करीब 2 घंटे के इस दौरे में मुख्यमंत्री को सारण में किये गए विकास कार्यो की तस्वीर दिखाई जाएगी. लेकिन शहर के पूर्व दिशा में यह तस्वीर भयावह हो जाती है. छपरा शहर से लेकर डोरीगंज तक कि सड़क अब शायद ही किसी को याद हो. छपरा शहर और राजधानी से आनी वाली गाड़ियां अब इस पथ को भूल गयी है.

सारण के विकास की बयार छपरा डोरीगंज मुख्य पथ से कोसो दूर दिख रही है. हालांकि यह मामला केंद्र के अधीन है लेकिन जनता सरकार से ही उम्मीद लगाए बैठी है.

जनता जहां मुख्यमंत्री को एकमा से छपरा महीने में एक बार आने के लिए आग्रह कर रही है वही डोरीगंज के निवासी सिर्फ एक बार इस सड़क से आने की मांग कर रहे है. पूरब और पश्चिम भले ही आपस मे कभी ना मिले लेकिन इन दोनों दिशाओं में जाने वाली सड़क में एकरूपता का इंतजार लोगो को जरूर रहेगा.

0Shares

Chhapra: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारण जिले के 22 दिसंबर को होने वाले दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. वहीं जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें: एकमा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का ज़िलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 22 दिसंबर को 12:15 पर एकमा प्रखंड के परसा पूर्वी पंचायत के छपिया चौर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान चौर क्षेत्र में किसानों के द्वारा किए गए तालाब निर्माण एवं मत्स्य पालन का अवलोकन करेंगे. साथ ही सारण जिले में किए गए जल संचय कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा कराए गए कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे समाहरणालय सभागार में जल जीवन हरियाली से संबंधित सारण जिले की समीक्षा बैठक करेंगे.

इस दौरान उनके साथ आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर छपरा शहर से लेकर प्रखंड तक तैयारियां जोरों पर है. रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra/Ekma: बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सारण जिले के एकमा प्रखंड के परसापूर्वी पंचायत में संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं.

मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर एकमा प्रखंड के परसापूर्वी पंचायत के छपिया गांव में चल रही तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को भी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी डॉ. आदित्य प्रकाश समेत आलाधिकारी पहुँचे.

इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने छपिया गांव के जलाशय के आसपास के सभी पहुंच पथों पर सड़कों की ईटींकरण कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए समय सीमा के अंदर इसे पूरा कर लेने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले ग्रामीण सभी संपर्क सड़कों का पक्कीकरण भी समय सीमा के भीतर किया जाएगा.

इसके अलावा मछली पालन हेतु यहां लगाए जा रहे हेचरी प्लांट का भी डीएम ने निरीक्षण किया.

0Shares

Ekma: जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत एकमा प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है. इसे लेकर जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की

श्री महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों की जा रही है. उनका स्वागत जोरदार तरीके से किया जाएगा. इस अवसर पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश महतो, रामू चौधरी, दिलीप महतो, अमित सिंह, जालंधर महतो आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ऐंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा मानवाधिकार की पाठशाला का आयोजन एकमा के कौशल विकास केंद्र में किया गया. जहाँ छात्र-छात्राओं को मानवाधिकारों की जानकारी दी गई.

मानवाधिकार की पाठशाला कार्यक्रम के तहत सोशल सर्विस एक्सप्रेस के अध्यक्ष भवर किशोर ने बताया कि आज समाज में सभी को सशक्त, स्वावलंबी व मानवाधिकार के प्रति सबल बनाकर ही मानवाधिकार को संरक्षित किया जा सकता है.

श्री किशोर ने पाठशाला में बच्चों को अपने अधिकारों के लिये आवाज़ उठाने का भी पाठ पढाया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सक्रीय भागीदारी निभाई.

human rights day program by social service express

0Shares

Chhapra: राजस्व समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुयी. जिसमे ऑन लाईन म्यूटेशन की समीक्षा जिलाधिकारी ने की.

जिलाधिकारी ने कई अंचलो में कार्य शिथिलता पायी. उस पर न केवल नाराजगी व्यक्त की गयी वाल्कि दरियापुर, बनियापुर, दिघवारा, एकमा और इसुआपुर के अंचलाधिकारियों पर दण्ड अधिरोपित कर राशि वसूली के बाद ही उनका वेतन रिलीज करने का निदेश दिया गया. वहीं जलालपुर के अंचलाधिकारी के द्वारा इस मामले में एक भी नोटिस निर्गत नहीं करने पर उनसे स्पष्टीकरण की माँग की गयी और उनके विरूद्ध आरोप पत्र गठित करने का निदेश दिया गया.

एसडीओ मढ़ौरा के द्वारा बताया गया कि तरैया में कम्यूटर अपरेटर के द्वारा ठीक ढंग से कार्यों को नहीं करने पर 29 हजार रूपये का दण्ड अधिरोपित किया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा सभी डीसीएलआर को निदेश दिया गया कि सभी अंचलों की नियमित समीक्षा करें और कार्यों को गति दिलायें.

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि ऑनलाईन म्यूटेशन का कोई मामला न तो लम्बित रहना चाहिए न हीं एक्सपायर होना चाहिए. जिलाधिकारी के द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक अंचल में 25 नोटिस निर्गत करने का निदेश भी दिया गया. जिला में ऑन लाईन म्यूटेशन 68 प्रतिशत पायी गयी.

समीक्षा में ऑनलाईन लगान जमा करने की स्थिति भी अच्छी नहीं पाई गयी. इस मामले में मढ़ौरा, मशरख और जलालपुर के अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा किसी भी साईवर कैफे से ऑन लाईन लगान जमा कराया जा सकता है. जिलाधिकारी के द्वारा आंतरिक संसाधन के अन्तर्गत परिवहन, वाणिज्यकर, खनन, सहकारिता, राष्ट्रीयबचत, निबंधन, नहर प्रमण्डल, नगर निकाय, एवं विधुत विभाग की राजस्व प्रप्ति की समीक्षा की गयी तथा इन सभी विभाग के पदाधिकारियों को सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत्-प्रतिशत् प्रप्त करने का निदेश दिया.

समीक्षा में पाया गया कि जिला में अभी तक 68 प्रतिशत जमाबंदी इन्ट्री करायी जा चूकि है परन्तु जलालपुर में 41 हजार, बनियापुर में 16 हजार, सोनपुर में 20 हजार इशुआपुर में 14 हजार तथा मशरख में 12 हजार जमाबंदी इन्ट्री के मामाले लम्बित पाये गये. जिलाधिकारी ने कहा कि चार-पाँच अंचलों में शिथिलता के कारण जिला की उपलब्धि प्रभावित हो रही है. इस पर अपर समाहर्ता विभागीय जाँय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीम बनाकर उन अँचलों की जाँच कराने का निदेश दिया गया.

0Shares

Chhapra: रसूलपुर थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को सीएसपी संचालक से हुए लूट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस लूटकांड में लूटे गए लगभग 77 हज़ार रुपये में से 54 हज़ार रुपये बरामद कर लिए है. वही 4 अपराधियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 कट्टा, 4 गोली, लूटी गई टैब और मोबाइल भी बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रसूलपुर थाना अंतर्गत चपरासी बांध से अपराध की योजना बनाते चार अपराध कर्मियों को 30 सितंबर के तड़के अग्नियास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ के बाद रसूलपुर थाना कांड संख्या 146/19 का उद्भेदन हुआ. उन्होंने बताया कि इस मामले में लूटे गए लगभग 77 हज़ार रुपये में से 54 हज़ार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही कांड में लूटा गया टैब तथा मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एकमा थाना क्षेत्र के हुसेपुर निवासी रोशन कुमार ओझा, रसूलपुर थानाक्षेत्र निवासी मिंटू कुमार राम, सलेमपुर मांझी थाना क्षेत्र के त्रिभुवन चौधरी और इसुआपुर थानाक्षेत्र के गम्हरिया निवासी अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक के पूर्व कर्मी अनुज कुमार ने ही अपराध की योजना बनाई थी और अपराधियों को इसकी जानकारी दी थी.

एसपी ने बताया कि इस कांड में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और पुअनि दयानंद ओझा ने अहम भूमिका निभाई.A valid URL was not provided.

0Shares