Chhapra: नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान मे HR imperial public school के परिसर मे पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता खेल युवा जिलाधिकारी मयंक भदौरिया ने किया. पूरे जिले से अनेक संस्थानो के छात्र तथा छात्राओ ने इस कार्य क्रम मे भाग लिया.

मुख्य अतिथि के रूप मे राम कृष्ण आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानँद ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होने इस अवसर पर युवाओ को समय प्रबंधन के साथ साथ मानसिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की अपील की. भाषण प्रत्तीयोगीता तथा क्विज कॉन्टेस्ट मे HR imperial public school अव्वल रहा. भाषण तथा वाद विवाद प्रतियोगिता के जज के रूप मे मँनजय कुंवर, भारत स्काउट गाइड के आयुक्त आलोक रंजन तथा प्रकाश कुमार.ने अहम हिस्सा लिया.

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त किया. उन्होने इसका श्रेय विद्यालय के छात्रो. छात्राओ के परिश्रम तथा शिक्षको के सधे हुए मार्गदर्शन को दिया. इस अवसर पर अखिलेश मांझी, रविशंकर कुमार, राजू कुमार ठाकुर, अमित ओझा, राजू कुमार, मिथिलेश कुमार, रेणु सिन्हा उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के द्वारा रविवार को मासिक बैठक की गई.

बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ डीपी सिन्हा ने की. बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों के दो महीने से बकाए पेंशन को लेकर कुलाधिपति सह राज्यपाल को त्राहिमाम संदेश भेजने की सहमति बनी.

इसे भी पढ़ें: JPU में सुधार के बड़े दावे, पेंशन की राह देख रहें है सेवानिवृत्त शिक्षक

संघ के महासचिव प्रो देवेंद्र प्रसाद सिंह के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षकों को जनवरी और फरवरी माह का पेंशन अबतक नही मिला है. जिसके कारण सेवानिवृत्त शिक्षकों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. खासकर उन लोगों को जो फैमिली पेंशन पर आश्रित है, वे काफी परेशानी का सामना कर रहें है. ऐसे में संघ ने इस समस्या के समाधान के लिए कुलाधिपति सह राज्यपाल को पत्र के माध्यम से हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है.

आपको बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों का दो माह का पेंशन अबतक लंबित है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पेंशन के जल्द भुगतान की बातें कही जा रही है पर पेंशन नही मिलने से शिक्षकों के सब्र का बांध टूट रहा है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि अब जेपीयू से जारी होने वाले सभी डिग्रियों पर क्यूआर कोड होगा और कुलपति का डिजिटल सिग्नेचर भी होगा. इस क्यूआर कोड को स्कैन कर डिग्री की सारी जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएंगी.

उन्होंने कहा कि डिजिटल सिग्नेचर हो जाने से कुलपति को एक सत्र में कई हजार डिग्रियों पर सिग्नेचर करना होता था. जिससे विद्यार्थियों को डिग्री मिलने में देरी होती थी. अब डिजिटल हो जाने से पहले की अपेक्षा डिग्री अप्लाई करने पर जल्द डिग्री मिल जाएगी.

0Shares

New Delhi: CTET 2021 के नतीजों को जारी हो गए है.

यहां क्लिक कर देखें.
http://cbseresults.nic.in/ctetJan21/ctetJan21.htm

0Shares

12वीं पास युवाओं के लिए बिहार में सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका आया है. केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) बिहार ने अग्निशमन सेवा में बंपर बहाली निकाली है.

अग्निशमन सेवा में कॉन्सटेबल रैंक पर ‘अग्निक’ पद की 2380 रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसमें 1487 पदों पर पुरुषों एवं 893 पदों पर महिलाओं की नियुक्ति होगी. इच्छुक उम्मीदवार www.csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन और फीस जमा कराने का लास्ट डेट 25 मार्च 2021 है. परीक्षा तिथि की सूचना अभी जारी नहीं हुई है.

क्या है जरूरी योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरूरी है.

उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

सामान्य (Gen)और ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 112 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है. फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से किया जा सकता है

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के आधार पर 21,700 – 69,100 रुपये तक प्रतिमाह मिलेगा

कैसे करें आवेदन?
सीएसबीसी द्वारा सोमवार, 22 फरवरी 2021 को जारी बिहार फायरमैन भर्ती 2021 नोटिफिकेशन (सं.01/2021) के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले बिहार फायरमैन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2021 के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे.

ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्च करें- https://apply-csbc.com/V1/applicationIndex

0Shares

Chhapra (H.K.Verma):  AIFUCTO (All India Federation of University & College Teachers Organization) has entered into the turmoil of J.P.University in which 16 Teachers of local Rajendra College have been put on suspension. This organization has expressed grave concern over such irrelevant and malicious steps taken by the University. The suspension has adversely affected the academic environment of the College as some of the departments have been locked because they sans any teacher. Rajendra College Teachers’ Association has also expressed concern over this action against the teachers which has disturbed the academic atmosphere of the college.

        Talking with chhapratoday.com, Prof. Arun Kumar, General Secretary of AIFUCTO, on Friday said “He has sent his discontent to C.M., Education Minister and the Chancellor to revoke this order” and added that such action has been taken to create an environment to terrify the Teachers to divert the attention of the people from their incapability.  He has further said “The performance of dance etc has not been violation of any established norms, particularly after the end of the celebrations” and alleged that only warning was enough to punish them but holding annual increment and suspension without serving show cause are beyond the norms. It may be known that on 3rd of December’20 after the end of ‘Rajendra Jayanti’, a video was made viral showing dancing and singing by a few teachers on the stage.

    Present Principal Ashok Kumar Sinha  said that due to this suspension English and Chemistry departments sans any teacher and has affected other departments also. He has sought the direction of the University in this matter. It may be known that over 6 thousand students are on roll of this College and only 49 teachers have been provided against the sanctioned strength of 121 teachers.

0Shares

Chhapra: अवंतिका सिसवारा आठवीं नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए बैच प्रारंभ होने वाला है. विद्यार्थियों के एडमिशन के बाद कई बैक शुरू भी हो चुके हैं. हाल ही में हुए स्कॉलरशिप से उत्साहित बच्चों ने नामांकन कराया है. नामांकन से दो बैच पूरे भर भी चुके है.

प्रबंधक कुमार सौरभ ने बताया कि हाल ही में अवनति क्लासेज के नए ब्रांच हरिमोहन गली, गोदरेज बिल्डिंग में अवस्थित है. नए सत्र के लिए नामांकन प्रारंभ किया गया है. इक्षुक बच्चे ऑनलाइन दिए गए फॉर्म को भी सकते है. अधिक जानकारी के लिए संस्था के द्वारा जारी नंबर पर भी संपर्क कर सकते है. संस्था पंर पहुंचकर भी जानकारी ले सकते है.

उन्हीने बताया कि अवन्ती क्लासेज में सभी विषयों की पढ़ाई होती है. विद्यार्थी को विभिन्न विषयों के लिए कहीं और भटकना नही पड़ेगा. जो सुविधाएं छपरा से बाहर या बिहार से बाहर बच्चों को मिलती है वो सुविधाएं और पढ़ाई का माहौल अवंति क्लासेज छपरा में दे रहा है.

एडमिशन लेने के लिए इस नंबर 91137-85133 पर सम्पर्क कर सकते है. दिए गए फॉर्म को भी भर सकते है.
https://forms.gle/u1a9oUaWZ8ubuFmAA

0Shares

Chhapra: सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन के सभागार में विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय के जिला प्रतिनिधि विद्यासागर विद्यार्थी के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.

प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष रजनीकांत प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समारोह हुआ. सबसे पहले जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भरत प्रसाद, प्रमंडलीय संरक्षक शंकर प्रसाद, डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता , विजय कुमार सिंह एवं शंभू कमलाकर मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

आगत अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकरऔर माल्यार्पण के साथ हुआ. जिला प्रतिनिधि विद्याशंकर विद्यार्थी को शिक्षकों ने शॉल, बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.डॉ रजनीश कुमार ने अभिनंदन पत्र पढा.

इस अवसर पर सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय को चौथी बार विजय श्री दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले 100 शिक्षकों को भी डायरी, कलम, फोल्डर प्रतीक रूप में देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में विद्यार्थी जी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को जिला शिक्षा अधिकारियों एवं विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय के समक्ष रखने से मैं पीछे नहीं हटूंगा. अध्यक्षीय भाषण में रजनीकांत प्रसाद सिंह ने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ पांडेय जी को शिक्षकों ने विधान परिषद में भेजा है उनके हित में सभी कार्यों को करने में आगे तथा जिला की सरकारी बैठकों में पांडेयजी की अनुपस्थिति में विद्यार्थी जी सदैव उपस्थित होकर मजबूती के साथ बातों को रखेंगे। कार्यक्रम का संचालन कुमार अर्णज ने किया.

इस अवसर पर प्रमंडलीय संरक्षक शंकर प्रसाद, जिलाध्यक्ष भरत प्रसाद, शंभू कमलाकर मिश्र, राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ठाकुर, डॉक्टर महात्मा प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद सिंह, नागेंद्र सिंह, अवधेश प्रसाद, प्रकाश कुमार सिंह, सुनील कुमार, रईसुल एहरार खान, डॉक्टर सत्येंद्र पांडे, डॉ रजनीश , दिलीप कुमार, डॉक्टर दीनबंधु, डॉ विनोद कुमार सिंह, अनवारुल हक, जफर हुसैन, स्नेहलता, प्रशांत कुमार, प्रियंका कुमारी , विनोद यादव, रमेश लाल साह, श्याम तिवारी, विश्वामित्र मिश्रा आदि थे.

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सतीश कुमार देवेंद्र कुमार, मनोज शर्मा रमेश प्रसाद ,धर्मेंद्र समीर राजीव शर्मा ,अरुण मिश्रा अरुण कुमार गुप्ता, द्वारिका नाथ गिरी, अरुण बरनवाल, अमोद कुमार सिंह जितेंद्र कुमार, बबलू कुमार गुप्ता, शैलेंद्र कुमार उदय राजपाल व अन्य प्रमुख थे.

0Shares

Chhapra: सुधार के बड़े-बड़े दावों के बीच जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक विगत माह से पेंशन की राह देख रहें हैं. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों को विगत माह का पेंशन अबतक नहीं मिला है.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो डी. पी. सिन्हा ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को जनवरी माह का पेंशन अबतक नहीं मिला है. साथ ही सांतवे वेतन आयोग के वेतनमान के बकाये का शेष किश्त का भुगतान लगभग एक साल बीत जाने के बाद भी अबतक नहीं किया गया है. इसके साथ ही प्रोमोशन कमिटी बनाने, 80 वर्ष से उपर के शिक्षकों के बकाये का भुगतान करने और पे कमेटी की बैठक कराने की मांग कुलपति डॉ फारूक अली से की गयी है. जिसपर कुलपति ने जल्द भुगतान का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने 23 फ़रवरी को धरना आहूत किया था जिसे फिलहाल आश्वासन मिलने के बाद टाल दिया गया है.

सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बताया कि विश्वविद्यालय ने पेंशनरों को पेंशन के सुचारू भुगतान के लिए केवाईपी अपडेट कराकर पेइंग आईडी दिया था, पर विडंबना यह है कि पेइंग आईडी वाले सेवानिवृत शिक्षकों को ही अबतक पेंशन नहीं मिला है. जबकि बगैर पेइंग आईडी वालों को भुगतान कर दिया गया है. ऐसी ही समस्या दिसंबर 2020 के पेंशन के साथ भी हुई थी. लेकिन आईडी वालों को भी कुछ दिन बाद भुगतान कर दिया गया था, जबकि उन्हें जनवरी के पेंशन का भुगतान आज (21) फ़रवरी तक नहीं किया गया है. वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए जल्द भुगतान की बातें कही गयी है. इसको लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रो हरिश्चंद्र ने बताया कि जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा. 

आपको बता दें कि जेपीयू के कुलपति सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मियों के समस्याओं के निपटारे के लगातार दावे कर रहें है. लेकिन वस्तुस्थिति कुछ और ही बया कर रही है. अब देखने वाली बात होगी कि विश्वविद्यालय प्रशासन सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन कबतक भेजता है.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला परिषद् की बैठक संगठन कार्यालय मंजर रिजवी भवन सलेमपुर छपरा में हुई. जिसकी अध्यक्षता अविनाश उपाध्याय ने किया. बैठक में समीक्षा एवं रिपोर्टिंग, संगठन सदस्यता एवं सम्मेलन, कोष, जेपीयू छात्र संघ चुनाव, आगामी कार्यक्रम पर चर्चा हुई.

बैठक में मौजूद संगठन के बिहार राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि देश के पहले छात्र संगठन से जुड़ कर केंद्र व राज्य सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष तेज करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अपने हक और अधिकार के लिए शिक्षा और रोजगार के लिए एआईएसएफ से जुड़ कर पढ़ाई-लड़ाई तेज करें. राज्य-पार्षद अमित नयन ने कहा कि सारण जिला इकाई का ऐतिहासिक 19वां जिला सम्मेलन सह विचार गोष्ठी 28 फरवरी को छपरा शहर में होगी. जिसमें कई बड़े शिक्षाविद, सामाजिक चिंतक, राजनीतिज्ञ, सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

बैठक के अंत में सर्वसम्मति से 28 फरवरी (रविवार) 2021 को संगठन का 19वां जिला सम्मेलन सह विचार गोष्ठी “वर्तमान शिक्षा और छात्रों का दायित्व” विषय पर परिचर्चा आयोजित होगी. जिसके मुख्य वक्ता विधान-पार्षद केदारनाथ पांडे सहित, कई शिक्षाविद, बुद्धिजीवी अपनी बातें रखेंगे. बैठक में मुख्य रूप से रूपेश कुमार यादव, अभय कुमार चौबे, विनय कुमार गिरी, विवेक कुमार, नवजीवन कुशवाहा, अभिषेक सौरभ, मोहन कुमार, अंकुश पाठक, फिरोज आलम, विकास कुमार, राहुल सिंह अन्य मौजूद थे.

0Shares

Patna: शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा एक से आठ तक के 1.60 करोड़ बच्चों को बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया जायेगा. कोरोना संक्रमण के चलते क्लास नहीं चलने के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को यह निर्णय लिया. इसके मुताबिक इन बच्चों को अगली कक्षा में तभी प्रवेश मिलेगा, जब वे अपनी पिछली कक्षा की पढ़ाई तीन महीने तक पढ़ लेंगे.

कोविड के प्रभाव के चलते वर्ष 2019-20 के शैक्षणिक सत्र में भी इन्हीं कक्षा वर्ग के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था. इस तरह हालिया दोनों शैक्षणिक सत्र कोविड महामारी के प्रभाव के चलते ‘शिक्षा शून्य’ माने गये हैं.

इस तरह की क्लास में बच्चों को किसी कक्षा विशेष की अध्ययन सामग्री की बुनियादी जानकारी कम समय में बच्चों को दी जाती है, ताकि वे अगली कक्षा की विषय सामग्री को अच्छी तरह समझ सकें. इसके लिए किसी कक्षा विशेष के बच्चों के लिए अध्ययन सामग्री भी सुनिश्चित की जाती है.

0Shares

Chhapra: भारतीय शिक्षण मंडल की टीम सारण के जिला पदाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे एवम जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह से मिली. मालूम हो कि नीति आयोग के निर्देशानुसार भारतीय शिक्षण मंडल के द्वारा पूरे देश में प्रत्येक जिले एवं विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति को लेकर सेमिनार/ वेबीनार कराए जा रहे हैं. सब जगह इसका सकारात्मक स्वरूप सामने आ रहा है.

सारण में भी सेमिनार कराने हेतु सारण के जिला पदाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे जी एवम जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने के बाद भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांत सह मंत्री विश्वजीत सिंह चंदेल ने बताया कि नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए भारतीय शिक्षण मंडल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिक्षण मंडल नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों से पार पाने और प्राथमिक शिक्षा का पाठ्यक्रम क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार करने को प्राथमिकता देगा. शिक्षक समाज से इनपुट जुटाने के लिए उतर प्रांत जिलों में प्रथम चरण में अधिक सेमिनार/ वेबीनार होंगे. शिक्षकों से उक्त मुद्दों पर विमर्श किया जाएगा. शिक्षकों के सुझावों के आधार पर आरंभिक खाका खींचा जाएगा.

प्रत्येक वेबिनार में प्राथमिक, माध्यमिक और विश्वविद्यालय के शिक्षक आमंत्रित होंगे। दूसरे चरण में ब्लाक स्तर पर शिक्षकों की बैठक होगी. भारतीय शिक्षण मंडल उतर बिहार प्रांत के सह मंत्री विश्वजीत सिंह चंदेल ने बताया कि इन वेबिनारों का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के भारतीयकरण, संविधान में उल्लिखित प्रत्येक क्षेत्रीय भाषा में पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने तथा पाठ्यक्रम के अनुरूप अध्यायों का लेखन है.

श्री चंदेल ने बताया कि नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन का खाका खींचने के लिए वेबिनार जेपीयू की ओर से भी कराए जाएंगे इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही विश्वविद्यालय के पदाधिकारी से मिलकर भारतीय शिक्षण मंडल की टीम इसका रूपरेखा तैयार करेगा. इस अवसर पर शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह, संजय राय, चंदन राय,रवि सिंह राठौड़ आदि थे.

0Shares