युवा सांसद कार्यक्रम में HR Imperial Public School ने पाया प्रथम स्थान

युवा सांसद कार्यक्रम में HR Imperial Public School ने पाया प्रथम स्थान

Chhapra: नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान मे HR imperial public school के परिसर मे पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता खेल युवा जिलाधिकारी मयंक भदौरिया ने किया. पूरे जिले से अनेक संस्थानो के छात्र तथा छात्राओ ने इस कार्य क्रम मे भाग लिया.

मुख्य अतिथि के रूप मे राम कृष्ण आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानँद ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होने इस अवसर पर युवाओ को समय प्रबंधन के साथ साथ मानसिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की अपील की. भाषण प्रत्तीयोगीता तथा क्विज कॉन्टेस्ट मे HR imperial public school अव्वल रहा. भाषण तथा वाद विवाद प्रतियोगिता के जज के रूप मे मँनजय कुंवर, भारत स्काउट गाइड के आयुक्त आलोक रंजन तथा प्रकाश कुमार.ने अहम हिस्सा लिया.

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त किया. उन्होने इसका श्रेय विद्यालय के छात्रो. छात्राओ के परिश्रम तथा शिक्षको के सधे हुए मार्गदर्शन को दिया. इस अवसर पर अखिलेश मांझी, रविशंकर कुमार, राजू कुमार ठाकुर, अमित ओझा, राजू कुमार, मिथिलेश कुमार, रेणु सिन्हा उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 228 Next
Prev 1 of 228 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें