Chhapra: सीबीएसई का 12वीं का परीक्षाफल गुरुवार को प्रकाशित हुआ. जिसमें सीपीएस के छात्र छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पीयूष सिन्हा ने 94% अंक लाकर के हासिल किया. वहीं दूसरा स्थान सजल श्रीवास्तव ने 93. 4 अंक लाकर के हासिल किया. तीसरा स्थान रितेश कुमार ने 93% लाकर जगह बनाई.

इसे भी पढ़े: CBSE 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप

कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान पंकज कुमार ने 93% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, तो मनजीत कुमार ने 90% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे तो वहीं मुस्कान रंजन 88% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. करीब आधे दर्जन विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए. तो 80% से ज्यादा अंक लाने वाले हैं. छात्रों की संख्या 30 के पार रही.

विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं को एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर के शुभकामना दी. अवसर पर प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकाश सिंह, उप प्राचार्य एफ बी सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

 

0Shares

छपरा: गुरुवार की दोपहर सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. जिसमें सारण के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. छपरा के भरत मिलाप चौक स्थित शारदा क्लासेज के कई बच्चों ने शानदार अंक लाकर सारण जिले का नाम रौशन किया है. 12 वीं परीक्षा में शारदा क्लासेज के छात्र सजल श्रीवास्तव को 93.4 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं सजल को मैथ में 97 अंक मिले हैं. साथ ही साथ फिजिक्स में 91 तथा केमिस्ट्री में 95% अंक हासिल हुए हैं.

शरदा क्लासेस की छात्रा अदिति को 12वीं की परीक्षा में 89.6% अंक हासिल हुए हैं. वहीं अदिति को केमिस्ट्री में सबसे अधिक 95% अंक मिले हैं. इसके अलावा संस्थान की छात्रा दृष्टि प्रिया को फिजिक्स में 93, केमिस्ट्री में 89 तथा मैथ में 95 प्रतिशत अंक मिले हैं.

छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय मां पिता औऱ शिक्षकों को दिया. वहीं छात्रों की इस सफलता पर शारदा क्लासेज के निदेशक बसुमित्र सिंह व सिद्धार्थ सिंह ने 12 वीं में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी. साथ ही साथ इनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. साथ ही साथ इस मौके पर एक दुसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी.

0Shares

New Delhi: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (सीबीएसई) ने क्लास 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में बैठे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट और कॉमर्स का जारी किया गया है.

दो लड़कियां डीपीएस गाजियाबाद से हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर से करिश्मा अरोड़ा ने 499 नंबर लाकर पूरे देश में एक साथ टॉप किया है.

12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 83.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं. रीजन वाइज में 98.4 फीसदी छात्र सबसे अधिक त्रिवेंद्रम से पास हुए हैं. चैन्नई रीजन का स्थान दूसरे नंबर पर है. यहां से 92.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं. तीसरे स्थान पर दिल्ली रीजन का नाम है. यहां से 91.87 फीसदी पास हुए हैं. केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 98.54 फीसदी रहा है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 9 फीसदी बेहतर रहा है. दूसरे स्थान पर इस बार तीन लड़कियों ने एक साथ टॉप किया है.

इसे भी पढ़े: 12वीं का रिजल्ट CBSE ने किया जारी, ऐसे करें चेक

0Shares

Patna: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन CBSE Class 12th result 2019 के नतीजों का ऐलान कर दिया है. CBSE के 12वीं के छात्र छात्राओं का रिजल्ट का इंतज़ार अब खत्म हो गया है. परीक्षार्थी अपना परिणाम cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

CBSE 12वीं की परीक्षा में दो लड़कियों ने एक साथ टॉप किया है. हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने बाजी मारी है. दोनों टॉपर को 500 में 499 नंबर मिले है.

A valid URL was not provided.

 

0Shares

Chhapra: JEE MAIN का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार की परीक्षा में  छपरा के राजेंद्र सरोवर स्थित अवंती क्लासेज के बच्चों ने इस परीक्षा में परचम लहराते हुए संस्थान का नाम रौशन किया है.

योगेश राज

अवंती क्लासेज के छात्र योगेश राज को 98.4 परसेंटाइल व देश में 18211 रैंक मिला है. वहीं आयुष भास्कर को 98.3 परसेंटाइल अर्जित हुए हैं. आयुष को देशभर में 19110 रैंक मिला है. इसी तरह दिव्यारा श्रीवास्तव को 95.71 परसेंटाइल व 48110 रैंक अर्जित हुए है. वहीं आस्था को 87.8 परसेंटाइल अंक अर्जित हुए है. आस्था को देश भर में 68711 वां रैंक मिला है.

आयुष भास्कर
आयुष राज

अब ये सभी 27 मई को जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे.छात्रों की सफलता पर संस्थान के प्रबंधक ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

0Shares

  • छपरा के देबोमय को जेईई मेन परीक्षा में मिले 99.61 परसेंटाइल, देश में सारण का नाम किया रौशन
  • छपरा के ही शारदा क्लासेज से आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं.

Chhapra: जेईई मेन परीक्षा में छपरा के देबोमय डे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.61 परसेंटाइल अंक हासिल कर पूरे सारण का नाम देश भर में गौरव किया है. देबोमय छपरा के ही शारदा क्लासेज से आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं.

दृष्टि प्रिया 96

आपको बता दें कि छपरा के शारदा क्लासेज के कई छात्रों ने 90 से अधिक परसेंटाइल लाकर जेईई एडवांस परीक्षा  के लिए क्वालीफाई कर लिया है. साथ ही यह भी साबित कर दिया है कि छपरा जैसे छोटे शहर में रह कर आई आई टी की तैयारी आसानी से की जा सकती है.

अंजली 93.93
एकता 93.24

आपको बता दें कि देबोमोय बोर्ड की परीक्षा में भी 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के छपरा शहर के टॉपर बने थे. इसके अलावा शारदा क्लासेज से दृष्टि प्रिया ने 96.95, अंजलि ने 96.93, सौरभ कुमार ने 94.67, एकता ने 93.24, सजल ने 92.75, कुणाल किशोर ने 92.23, शौर्य प्रकाश ने 91.12 परसेंटाइल ने 90 से अधिक परसेंटाइल हासिल कर के इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. , साथ ही  निधि ने भी सफलता प्राप्त की है.

सौरभ राज 94.67 परसेंटाइल
सजल 92.75

आईआईटी में हो सकेगा एडमिसन

जेईई मेन कि परीक्षा पास करने के बाद अब इन छात्रों को एनआईटी, बीआईटी मिश्रा जैसे अच्छे इंजीनियरिग कॉलेज में एडमिशन मिलेगा. इसके आलावा ये छात्र 27 मई को होने वाली JEE एडवांस की परीक्षा में भी शामिल होंगे, जिसमें सफल होने पर ये आईआईटी में एडमिशन के हकदार बनेंगे. इस अच्छे रिजल्ट से छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों में उल्लास है और छात्र पूरे जोश से जेईई एडवांस की तैयारी में लग गए हैं.

कुणाल किशोर 92.23
सूर्य प्रकाश 91.2 परसेंटाइ

0Shares

छपरा: शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डॉट नेट कंप्यूटर द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीसीए फाइनल ईयर की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. जिसमें संस्थान की छात्रा संजना पांडे को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला. वहीं श्रेया सोनी को अकादमिक स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया. इससे साथ हीं संस्थान के छात्र गोविंद सोनी को मिस्टर फेयरवेल व छात्रा पूजा कुमारी को मिस फेयरवेल से संम्मानित किया गया.

इस दौरान विभिन्न छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत किया. इसके साथ ही कई खेलों का भी आयोजन किया गया. जिसमें सबने जमकर मस्ती की. मंच का संचालन संजना पांडेय व गोविंद ने किया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अजित कुमार ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

0Shares

Chhapra: शहर के श्रीनन्दन पथ स्थित अवन्ति क्लासेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 12 वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर दर्जनों छात्र-छात्रा मौजूद रहे. इस मौके पर संस्थान में कई कार्यक्रमो का आयोजन हुआ.

संस्थान के छ्परा ब्रांच के प्रबंधक सौरभ ने बताया कि 2016 से अवन्ति क्लासेज छ्परा में लगातार बेहतर रिजल्ट दे रहे है. यहां उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षक बच्चों का बेहतर भविष्य संवारने में काफी मेहनत कर रहे हैं. इसी महीने संस्थान के 7 बच्चों ने NTSE परीक्षा में सफलता हासिल की है.

संस्थान के प्रबंधक सौरभ ने छःत्रा-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. इस अवसर पर शिक्षकों में नितेश मेहदी, पंकज वहीं बच्चों में ज्योति, आस्था, भव्या, आराधना नेहा, प्रतीक जुनैद आदि मौजूद थे.

0Shares

Patna: इंटरमीडिएट 19- 20 सत्र के लिए नामांकन की ऑनलाइन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. विद्यार्थी 11 मई तक नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बिहार बोर्ड ने अपनी वेबसाइट www.ofssbihar.in जारी किया है.

विद्यार्थी एक साथ 5 से 20 कॉलेज और स्कूलों में विकल्प दे सकते हैं. दाखिले के लिए 3319 स्कूल,  कॉलेज की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर बोर्ड ने डाल दिया हैं. इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी, डिग्री महाविद्यालय, अंगिभूत महाविद्यालयों में अप्लाई  किया जाएगा.

आवेदन के लिए छात्र को कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा, जिसके लिए तीन सौ रुपए मात्र शुल्क देने होंगे.

एप से भी कर पायेंगे आवेदन

गूगल प्ले स्टोर में ओएफएसएस नाम से एक ऐप उपलब्ध हैं, जिसके द्वारा छात्र मोबाइल से भी नामांकन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. विद्यार्थी को फॉर्म भरने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए बोर्ड  ने एक हेल्प सेंटर भी बनाया हैं. छात्र 612-2230009 नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं..

0Shares

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चंद्रभूषण बैठा का चयन हुआ है. उनका चयन राजनीति शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुए है.

मूलरूप से गोपालगंज जिले के बरौली प्रखण्ड के निवासी चंदभूषण वर्ष 2009 से छपरा के राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल में उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है. उनके मित्र पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने नेट जेआरएफ तथा पटना विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. उनके चयन पर मित्रों ने खुशी जाहिर की है.

0Shares

Patna: आगामी 1 मई से 10 मई तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इस साल लगभग 10 हजार छात्र कंपार्टमेंटल के परीक्षा देंगे. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक होगी.
आपको बता दे की कंपार्टमेंटल की परीक्षा वो छात्र देंगे जो पिछले परीक्षा में दो विषयों में फ़ेल हो गए थे या फिर उनसे परीक्षा फार्म भरने में चूक हो गई थी. कंपार्टमेंटल का प्रयोगिक परीक्षा 27-30 अप्रैल तक आयोजित होगा.

0Shares

Chhapra: स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव प्रो (डॉ) रणजीत कुमार ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के परसा प्रखंड के कई विद्यालयों का दौरा किया. दौरा के दौरान शिक्षकों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना.

भावी उमीदवार प्रो (डॉ) रणजीत कुमार ने समान काम समान वेतन, भविष्य निधि कटौती, सेवांत लाभ आदि मुद्दों पर शिक्षकों के लिए मजबूती से संघर्ष करने का वादा किया. डॉ कुमार ने बताया कि शिक्षक जो आज नियोजन का दंश झेल रहे है. उसके लिए वर्तमान विधान पार्षद जबाब देह है. 

उन्होंने कहा कि शिक्षक हितो की सौदेबाज़ी करते हुए 2006 में सरकार से समझौता कर लिया कि नियमित शिक्षक के अवकाश ग्रहण करते ही वह पद ही समाप्त हो जायगा. जब स्थायी पद ही नही रहेगा तो स्थायी नियुक्ति कैसे होगी. शिक्षकों को जो आज तक हासिल हुआ है वह संघर्ष से ही हुआ है. इसलिए अपने हक- हकूक के लिए सामाजिक पहचान को भूल कर एक जुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है.

डॉ कुमार ने बताया कि किसी भी राजनीतिक दल के एजेंडे में शिक्षा और शिक्षक नही है. ऐसी परिस्थिति में शिक्षकों के समस्याओ के समाधान हेतु ऊर्जावान संघर्षशील एवं ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है. शिक्षकों ने डॉ रणजीत कुमार को तन मन धन से साथ देने का वादा किया.

इस दौरान पी.एन कॉलेज परसा के प्रचार्य डॉ पुष्प राज गौतम, डॉ संजय सिंह, विष्णु कुमार सयुक्त सचिव B S T A छपरा, शिक्षक नेता पंकज कुमार,संजय राय, विकास यादव, अरविन्द कुमार यादव, रंजन कुमार, छात्र नेता झोझा राय आदि उपस्थित थे.

0Shares