New Delhi: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (सीबीएसई) ने क्लास 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में बैठे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट और कॉमर्स का जारी किया गया है.
दो लड़कियां डीपीएस गाजियाबाद से हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर से करिश्मा अरोड़ा ने 499 नंबर लाकर पूरे देश में एक साथ टॉप किया है.
12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 83.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं. रीजन वाइज में 98.4 फीसदी छात्र सबसे अधिक त्रिवेंद्रम से पास हुए हैं. चैन्नई रीजन का स्थान दूसरे नंबर पर है. यहां से 92.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं. तीसरे स्थान पर दिल्ली रीजन का नाम है. यहां से 91.87 फीसदी पास हुए हैं. केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 98.54 फीसदी रहा है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 9 फीसदी बेहतर रहा है. दूसरे स्थान पर इस बार तीन लड़कियों ने एक साथ टॉप किया है.
इसे भी पढ़े: 12वीं का रिजल्ट CBSE ने किया जारी, ऐसे करें चेक