Chhapra: एसएफआई राजेंद्र कालेज युनिट कान्फ्रेंस सरताज खान की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि राजेंद्र कालेज प्रमण्डल का प्रीमियर कॉलेज तो है लेकिन विद्यार्थी यहां अपनी मूलभूत सुविधाएं जैसे- शौचालय, पेयजल, फैन, साईकिल स्टैंड, छात्रावास, प्रयोगशाला आदि के लिए मोहताज है.

उन्होने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव की वजह से छात्र -छात्राए कॉलेज आने से कतरा रहे है. जिस वजह से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय विद्यार्थी विहीन नजर आ रहे है. हमे विद्यार्थियों से तभी मुलाकात होती है. जब नामांकन लिया जाता है या परीक्षा प्रपत्र भरा जाता है. सम्मेलन मे 13 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया.


कमिटी मे निक्की सुलेमान, प्रफुल कुमार, अभय कुमार, शिवम कुमार, पंकज यादव, सौरभ कुमार, आमित कुमार, अवध कुमार, प्रेम प्रकाश, अभिषेक कुमार, गोलू कुमार, शाहनाज खातून, प्रतिमा कुमारी शामिल है. सर्वसम्मति से अध्यक्ष सौरभ कुमार, सचिव पंकज यादव,
उपाध्यक्ष अमित कुमार, संयुक्त सचिव अजय कुमार, अभय कुमार को चुना गया.

सम्मेलन मे यह प्रस्ताव पारित किया गया कि राजेंद्र कॉलेज मे विद्यार्थियों के मूलभूत आवश्यकताओं एवं छात्रावास को लेकर संघर्ष छेड़ा जायेगा. सम्मेलन को मुख्य रुप से सद्दाब मजहरी, जितेन्द्र कुमार, नागेन्द्र कुमार आदि ने सम्बोधित किया.

0Shares

Chhapra: छ्परा के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के 11वीं के 43 छात्रों को बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नन्दन वर्मा ने पटना के ऐतिहासिक श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मेडल और प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह का आयोजन प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किया गया था.

जिसमें राज्य के तक़रीबन चार हजार ऐसे छात्रों को चयनित किया गया था, जिन्होंने दसवी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया हो और जिले तथा राज्य का नाम रौशन किया हो.

सारण का एकमात्र स्कूल जिसका हुआ चयन

इस सम्मान समारोह में सारण से सिर्फ सेंट्रल पब्लिक स्कूल के 43 छात्रों का ही चयन हुआ, जिन्हें सूबे के शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया.

निदेेेेशक ने दी बधाई

विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार ने छात्रों को मिले इस सम्मान के बाद काफी खुशी जताई. विकास कुमार के नेतृत्व में ही सभी बच्चे पटना गए थे. वापस लौटने पर विद्यालय के निदेशक डॉ. हरेन्द्र सिंह ने प्रातः कालीन सभा में उन छात्र – छात्राओ को विशेष रूप से सुभाशिष देकर स्वागत किया और उन छात्र – छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. सम्मानित छात्रों के अभिभावकों के साथ-साथ विधालय में उमंग, उत्साह और हर्ष का वातावरण छा गया.

0Shares

Chhapra: छपरा के पहले पैरामेडिकल संस्थान DPMI के एक साल पूरे होने पर पहली वर्षगाँठ बड़े ही धूम धाम से मनाया. इस अवसर पर संस्थान में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाट्न CPS निदेशक हरेंद्र सिंह के साथ DPMI निदेशक राज शेखर सिंह ने द्वीप प्रवज्वल्लित कर किया.

जुलाई 2018 में हुआ शुरू

आपको बता दें कि छ्परा का पहला पैरामेडिकल संस्थान DPMI पिछले साल ही जुलाई में शुरू किया गया है. यहाँ पैरामेडिकल से सम्बंधित दर्जनों कोर्सेस चलाये जाते हैं. संस्थान के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि पहले यहां के छात्रों को बाहर जाकर पैरामेडिकल की पढ़ाई करनी पड़ती थी. लेकिन सारण के छात्रों के लिए DPMI पहली पसंद बन गया है

पहली वर्षगांठ के अवसर पर DPMI छात्रों के साथ उन के अभिभावक भी पहुंचे थे. अतिथियों के रूप में डॉक्टर जेपी भारती, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, चैयरमैन सीपीएस ग्रूप, डॉक्टर गुंजन रानी , रंजन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सभी ने छात्रों को भविष्य की शुभकामनायें दी.

0Shares

Chhapra: समान काम समान वेतनमान के लिए पटना में आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर किए गए लाठीचार्ज एवं गिरफ्तारी के विरोध में सारण जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अंतर्गत सारण जिला के सैकड़ों शिक्षकों ने नगरपालिका चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.

शिक्षकों ने कहा कि जब तक शिक्षकों को रिहा नहीं किया जाएगा एवं शिक्षकों को समान काम समान वेतन मान नहीं मिलेगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर घोषित कर दिया सभी शिक्षक एकजुट है.

इस पुतला दहन कार्यक्रम में सारण के शिक्षक सुरेंद्र सिंह, रविंदर सिंह, अरविंद यादव, विश्वजीत सिंह चंदेल, शिक्षिका शिखा सिन्हा, राधा कुमारी, प्रीति कुमारी, नीरज उपेंद्र, संजीव राय, ओम प्रकाश, अशोक सिंह, गुड्डू, बाबा सुरेश सिंह, मनोज कुमार, राज कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार, उमेश कुमार, सुनील सिंह, सुमन सिंह, चंद्रकांत कुमार, कृष्णा कुमार, सच्चिदानंद, विश्वनाथ श्रीवास्तव, रमेश यादव, शोभना सुभाष, उमेश राय, राजेश कुमार, अजीत सिंह, आलोक सिंह इत्यादि शिक्षक शामिल थे.

0Shares

Chhapra: D.El.Ed अकादमिक सत्र 2019 चतुर्थ सूची में चयनित अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन के पश्चात बचे सीट के विरुद्ध वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर में D.El.Ed में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन दिया था. जिन्हें 25 जून 2019 को नहीं बुलाया गया था. वैसे अभ्यर्थियों को निम्न वत कोटी वार एवं विषय वार मेधा अंक प्रतिशत अनुसार 19 जुलाई को द्वितीय काउंसलिंग के लिए दिन के 11:00 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर में आमंत्रित किया गया है. उपस्थित अभ्यर्थियों से ही रिक्त सीट के विरुद्ध रोस्टर के अनुसार मेधा सूची तैयार किया जाएगा.

काउंसलिंग में अभ्यर्थी सभी मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति तथा ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ उपस्थित होंगे.

0Shares

8 अगस्त से शूरु होगी ऑनर्स पेपर की परीक्षा

 कोर्सों की परीक्षा का निकला डेट

रूटीन देखने के लिए नीचे जाएं

Chhapra: जेपीयू ने स्नात्तक सत्र 2015-18 व 2016-19 के पार्ट 2 के परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. इसके तहत 8 अगस्त से दोनों सत्रों के ऑनर्स पेपर की परीक्षा शुरू होगी. जो हर दिन परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. ऑनर्स पेपर की परीक्षा 20 अगस्त तक चलेगी. वही सब्सिडीरी पेपर की परीक्षा 21 अगस्त से शुरू होकर 3 सितंबर को समाप्त होगी.

ऑनर्स पेपर में पहले दिन फिजिक्स
, फिलॉस्फी और हिंदी पेपर की परीक्षा होगी. वहीं दूसरे दिन केमिस्ट्री,म्यूजिक और उर्दू. इसी तरह अगस्त तक ऑनर्स विषयों की परीक्षा चलेगी.

वोकेशनल कोर्सों की परीक्षा का भी निकला डेट

साथ ही साथ 2015-18 और 2016-19 के वोकेशनल पेपरों के परीक्षा की तिथियों की भी घोषणा कर दी गई जिसके तहत 21 अगस्त से परीक्षा शुरू होकर 30 अगस्त को समाप्त होगी.

लम्बे समय से था इंतजार: आपको बता देगी 2015-18 व 2016-19 के दूसरे सत्र परीक्षा को लेकर विद्यार्थी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी.

0Shares

  • मोबाइल ऐप की मदद से डिजिटल क्लास रूम में पढ़ेंगे बच्चे
  • ज़िले के 140 स्कूलों में चल रहा उन्नयन कार्यक्रम
  • बिहार के 6000 हाई स्कूलों में अनन्य कार्यक्रम शुरू
Chhapra: उन्नयन बिहार कार्यक्रम में राज्य भर में शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है. इस क्रम में सारण के 140 विद्यालयों में डिजिटल क्लास चलाने व इकोवेशन ऐप को ऑपरेट करने के लिए 560 शिक्षकों को गर्ल स्कूल और विशेश्वर सेमिनरी स्कूल में ट्रेनिंग दी जा रही है.

Dm बोले स्कूलों में बढ़ेगी बच्चों की हाजिरी

इसी क्रम में दूसरे चरण का उद्घाटन करते हुआ सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उन्नयन बिहार कार्यकम के लिए बधाई देते हुए कहा कि ये एक आसान तरीके से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सब तक पहुंचाने का पहल है.  साथ ही उन्होंने शिक्षकों और हेड मास्टर्स को कहा की उन्नयन बिहार कार्यक्रम से बच्चों के क्लास में उपस्थिति बढ़ेगी.

 

साथ ही उन्होंने कहा की सरकारी स्कूल में आ रहे बच्चे कल के राष्ट्र निर्मित है. और उन्हें शिक्षित कर बेहतर राष्ट्र निर्माण होगा.  इसी अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने स्कूलों को उन्नयन स्मार्ट क्लास को बेहतर ढंग से बनाने और संचालित करने का सलाह दिया और यह भी बताया की हर माह उन्नयन में बेहतर कर रहे विद्यालयों और शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.

28 तक चलेगा प्रशिक्षण

इससे पहले इकोवेशन के संस्थापक और उन्नयन कार्यक्रम को बिहार में शुरू करने वाले रितेश सिंह, जो छपरा जिले के ही है, उन्होंने उन्नयन बिहार की विस्तृत जानकारी साझा की और बताया कि उन्नयन कार्यक्रम स्कूल में कैसे चलाया जाता है और क्या तकनीक इसमें शामिल है. इस दोरान उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के फेरफॉर्मेस अपलोडिंग के साथ तमाम तरह के टेक्निकल जानकारी दी.

इस दौरान 20 स्कूलो के 80 शिक्षक और हेड मास्टर ने इस ट्रेनिंग में भाग लिया और इसी प्रक्रिया में 30 जुलाई तक सभी 140 स्कूलों की टीम को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

0Shares

Isuapur: स्थानीय धर्मशाला पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई. आगामी 18 जुलाई को विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि सरकार की शिक्षको के प्रति दमनकारी नीति के खिलाफ आगामी 18 जुलाई को अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे.

सिर्फ इसुआपुर ही नही राज्य के सभी 38 जिले के 4 लाख शिक्षक आने हक और हकूक की लड़ाई के लिए शिक्षक विधानसभा का घेराव कर अपनी मांग के लिए आवाज बुलंद करेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि विधानसभा घेराव कार्यक्रम में प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक भाग लेंगे.सरकार अगर समय रहते नही चेतती है तो आगे इसका हर्जाना सरकार को भुगतना होगा. सूबे के विद्यालयों में पूर्ण रूप से तालाबंदी की जाएगी.

श्री यादव ने धरने को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों द्वारा आर्थिक सहयोग करने का भी आह्वान किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय कुमार, मो०एहसान, वकील शर्मा, राजकुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार, राजकुमार राम, राजन प्रसाद, आसिफ हसन, संजय चौहान, सुधीर कुमार, उपेन्द्र साह, नन्हे कुमार, रंजन कुमार, संतोष सिंह, चांदकेश्वर कुमार, कृष्ण कुमार राम, इरशाद आलम, अब्दुल अली, हसनैन अंसारी, हासिम अंसारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर पैरामेडिकल संस्थान DPMI द्वारा पुछरी बाजार के निजी कोचिंग संस्थान मेंकैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें DPMI के निर्देशक राज शेखर सिंह ने युवाओं को कैरियर के लिए मार्गदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल कार्यक्रम के माध्यम से युवा विभिन्न क्षेत्र में स्किल हासिल कर सकता है. स्किल हासिल करने के बाद रोजगार के अवसर काफी ज्यादा है. इसके लिए सरकारें भी कार्यक्रम चला रही.

वहीं मौजूद उज्जवल निर्मल ने भी युवाओं को आगे बढ़ने के लिए बहुत सारे सफल मंत्र बताएं. संस्था के निर्देशक गजेंद्र सिंह को डीपीएमआई छपरा के तरफ से सम्मानित किया गया.

0Shares

Chhapra: माध्यमिक शिक्षक संघ की छपरा इकाई के सचिव राजा जी राजेश तथा प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह की अध्यक्षता में सारण एकेडमी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में शिक्षकों के साथ एक अहम बैठक की गई.

बैठक में समान कार्य समान वेतन को लेकर हुए विमर्श के बाद सभी शिक्षकों ने इसको लेकर आंदोलन की चेतावनी दी तथा बताया कि शत् प्रतिशत अनुपालन करते हुए नये शिक्षकों को इसके लिए बलिदानी भी देनी पड़े तो शिक्षक गण तैयार हैं.

वही बताया जाता है कि संघ द्वारा पहले हाईकोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट के दरवाजा खटखटाने के बाद भी शिक्षकों के हित में फैसला नहीं आ पाया जिसको लेकर राज्य के लगभग 18 संगठनो के लगभग चार लाख से अधिक शिक्षक 18 और 19 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने की योजना बनाये है. जिसमें जिले के सभी शिक्षक सम्मिलित होंगे.

बैठक में जिला परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने भी शिक्षकों की भावना का सम्मान करते हुए हक की लड़ाई के लिए हुंकार भरी. वही प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह ने कहा कि शिक्षकों की इस भावना से राज्य कार्यकारिणी को अवगत करा दिया गया है. जहां राज्य से प्राप्त आदेश के आलोक में जो भी निर्णय होगा किया जाएगा. जबकि इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रामयादी प्रसाद ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में मनीष कुमार, रामकृष्ण, नागेंद्र राय, जट्टी विश्वनाथ मिश्र, रवि कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने विगत 12 एवं 13 जुलाई की परीक्षाएं भारी वर्षा के कारण स्नातक प्रथम खंड परीक्षा 2018-21 को स्थगित कर दिया था. विश्वविद्यालय ने अब परीक्षाएं अब क्रमश 27 और 29 जुलाई को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली में आयोजित करेगी.

विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बारिश के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिसकी तिथि की घोषणा अब कर दी गई है. रद्द हुई 12 एवं 13 जुलाई की परीक्षा क्रमशः 27 और 29 जुलाई को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय के अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली में आयोजित होगी.

0Shares

Chhapra: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा जून 2019 की सैधांतिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 से 30 जुलाई तक छपरा मुख्यालय में आयोजित होगी.

दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली का आयोजन 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 01ः00 बजे अपराह्न तक एवं द्वतीय पाली 02ः00 बजे से 05ः00 बजे अपराह्न तक की होगी.

परीक्षा के लिए बनाये गए 3 केन्द्र
परीक्षा के लिए जिला स्कूल छपरा, एन.एन.बी प्लस टू उच्च विद्यालय छपरा एवं राजकीय कन्या उच्च विधालय छपरा को केन्द्र बनाया गया है.

2206 परीक्षार्थी लेंगे भाग
परीक्षा में 2206 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सशस्त्र पुलिस बल, महिला पर्यवेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी को आदेश भी दिया जा चुका है कि वे परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व में अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुॅच कर विधि व्यवस्था का संधारित करेंगे.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने केन्द्रधीक्षक को निदेश दिया है कि परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कर उसकी सूची केन्द्र के मुख्य गेट पर लगाना सुनिश्चित करेंगे. केन्द्राधीक्षक सशस्त्र पुलिस बल, महिला पर्यवेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी की मदद से परीक्षार्थियों की शरीरिक जाँच के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में जाने देंगे. परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, चिट पूर्जा, कॉपी किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड इत्यादि ले जाने की अनुमति नही होगी. कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावक, परीक्षार्थी एवं वीक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को परीक्षा तिथि के दिन केन्द्र के 500 मीटर परिधी में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेश दिया गया है.

नियंत्रण कक्ष को दे सकेंगे सूचना
परीक्षा हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सदर के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या- 06152-242444 है जिसपर परीक्षा संबंधी सूचना दी जा सकती है.

0Shares