लाठीचार्ज के विरोध में शिक्षकों ने नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

Chhapra: समान काम समान वेतनमान के लिए पटना में आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर किए गए लाठीचार्ज एवं गिरफ्तारी के विरोध में सारण जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अंतर्गत सारण जिला के सैकड़ों शिक्षकों ने नगरपालिका चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.

शिक्षकों ने कहा कि जब तक शिक्षकों को रिहा नहीं किया जाएगा एवं शिक्षकों को समान काम समान वेतन मान नहीं मिलेगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर घोषित कर दिया सभी शिक्षक एकजुट है.

इस पुतला दहन कार्यक्रम में सारण के शिक्षक सुरेंद्र सिंह, रविंदर सिंह, अरविंद यादव, विश्वजीत सिंह चंदेल, शिक्षिका शिखा सिन्हा, राधा कुमारी, प्रीति कुमारी, नीरज उपेंद्र, संजीव राय, ओम प्रकाश, अशोक सिंह, गुड्डू, बाबा सुरेश सिंह, मनोज कुमार, राज कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार, उमेश कुमार, सुनील सिंह, सुमन सिंह, चंद्रकांत कुमार, कृष्णा कुमार, सच्चिदानंद, विश्वनाथ श्रीवास्तव, रमेश यादव, शोभना सुभाष, उमेश राय, राजेश कुमार, अजीत सिंह, आलोक सिंह इत्यादि शिक्षक शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.