छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 19-20 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन जेपी विश्वविद्यालय में होगा.

जेपी विश्वविद्यालय के NSS  (राष्ट्रीय सेवा योजना) के समन्वयक डा. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि साम्प्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता में सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार होगा. जिसमें देशभर से करीब एक सौ एनएसएस कैडेट भाग लेंगे. जिसमें एक दिन राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव पर झांकी एवं रैली का भी आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

0Shares

सारण में अपराधियों के दुस्साहस का एक और प्रमाण सामने आया है. बनियापुर के पुछड़ी बाजार के पास चंद्रशेखर कुंवर नामक सीमेंट व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियो ने चंद्रशेखर कुंवर के घर के पास उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से तुरंत फरार हो गए.

आनन्-फानन में व्यवसायी को परिजनों द्वारा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उपचार के दौरान शरीर से दो गोली निकाली गई, किन्तु एक गोली शरीर में फंसे रह जाने के कारण उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक व्यवसायी की हालात गंभीर बनी हुई थी.

घटना के उपरान्त पुछड़ी बाजार के व्यवसायियों ने अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच 101 को घंटो जाम रखा, बाद में पुलिस द्वारा समझाने पर जाम को हटाया गया.

विदित हो की दो वर्ष पूर्व भी अपराधियों ने चन्द्रशेखर कुंवर पर जानलेवा हमला किया था, जिसमे वो बाल-बाल बच गए थे. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है.व्यवसायी के परिजनों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

0Shares

छपरा: 14वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम ने जीत दर्ज की है.

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि नारांव में आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,छपरा की टीम ने मदनपुर की टीम को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया.प्रतियोगिता में कुल चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ.

विजेता टीम के बेस्ट रेडर को शिल्ड देकर और बेस्ट खिलाड़ी को मोबाइल देकर सम्मानित किया गया.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की विजेता टीम- मंदिरा मुस्कान,प्राची कुमारी,दीक्षा कुमारी,वनशिखा जयसवाल,अंजली कुमारी,समीक्षा भारती,पल्लवी कुमारी,अंजली कुमारी,ओजस्विनि कुमारी

0Shares

छपरा: शहर के मासूमगंज मुहल्ले में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन छपरा के सिविल सर्जन डॉक्टर निर्मल कुमार ने किया. नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और शाम चार बजे से

लेकर 8 बजे तक कार्य होंगे. इस स्वास्थ्य केंद्र पर दो डॉक्टर दो एएनएम एवं एक कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी, टीकाकरण, परिवार कल्याण परामर्श जैसे कार्य होंगे. मासूमगंज मुहल्ले के

वार्ड न०-6 में निर्मित स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन में आरडीडी, सिविल सर्जन, डीपीएम, आरपीएम, डीपीएस समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: सारण जिला जदयू के अध्यक्ष के रूप में तपेश्वर सिंह को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है. जदयू के जिला इकाई द्वारा छपरा के आई बी परिसर में आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष का चयन किया गया.

तपेश्वर सिंह विगत कई वर्षों से पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है, साथ ही पूर्व में परसा विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं. उनके कुशल नेतृत्व क्षमता को देखते हुए जदयू चुनाव समिति ने उनका नाम प्रस्तावित किया जिसे एक स्वर से सबका समर्थन प्राप्त हो गया. इनके पूर्व दिनेश सिंह सारण में पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे.

अपने चयन के बाद तपेश्वर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह पार्टी के कार्यों को विस्तार देने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे और पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूत बनाने के किये हर संभव कोशिश करेंगे.

 

जदयू के सारण जिला के कार्यकर्ताओं में उनके अध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष व्याप्त है.

0Shares

छपरा: साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएम दीपक आनंद ने सभी विभागों के कार्यकलापों की समीक्षा के क्रम में डीपीओ, ICDS को निर्देश दिया कि ऐसी बहुत शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि सूदूर क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुलते है और यदि खुलते हैं तो वहां बच्चे नहीं आते है. डीएम ने ऐसे सभी केन्द्रों को चिन्ह्ति कर प्रभावकारी कार्रवाई अविलम्ब करने का निदेश डीपीओ को दिया.

डीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सबकुछ ठीक-ठाक है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों का और न ही महिला पर्यवेक्षिकाओं का प्रतिवेदन आंगनबाड़ी केन्द्रों के विरूद्ध प्राप्त होता है. इससे यह स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा रूटीन निरीक्षण किया जाता है. इससे काम नहीं चलेगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि उनकी ओर से निरीक्षण में अनियमितता मिली तो सिर्फ सेविका, सहायिका पर कार्रवाई नहीं होगी बल्कि संबंधित महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ और डीपीओ पर भी कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य, मध्याह्न भोजन योजना, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा छात्रवृति वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं और शिकायतें वर्दाश्त नही की जाएगी,

डीएम ने कन्या सुरक्षा योजना के तहत फरवरी माह में कैम्प लगाकर 1500 वाॅण्ड बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया. साथ ही हर महीने 1000 बांड बांटने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि इससे बेहतर योजना और क्या हो सकती है कि लड़की की उम्र 18 वर्ष होने पर उसे 10,000 रू की राशि प्राप्त होगी.

डीएम ने “जनता के दरबार में मुख्यमंत्री“ कार्यक्रम के लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में पाया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास 74, अग्रणी बैंक प्रबंधक के समक्ष 22, कार्यपालक विद्युत अभियंता पूर्वी के यहां 24, ग्रामीण कार्य प्रमंडल- 2 के समक्ष 28, डीपीओ, आईसीडीएस के समक्ष 48, जिला कृषि पदा0 के समक्ष 20 मामले लंबित है. उन्होंने इसके निष्पादन की अंतिम तारीख 7 फरवरी निर्धारित करते हुए कहा कि यदि 7 फरवरी तक. Action taken Report प्राप्त नहीं हुआ तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी.

उत्पाद अधीक्षक को उन्होंने नयी उत्पाद नीति के आलोक में सभी ऐहतियाती तैयारियां अभी से पूर्ण करने तथा छापेमारी की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. एस.एफ.सी. के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि वे सहायक गोदाम प्रबंधकों की उपस्थिति मुख्यालय में सुनिश्चित कराएं तथा वाहनों के जीपीएस ट्रैकिंग की रिर्पोट उपलब्ध कराएं.

डीएम ने सभी विभागीय प्रधानों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यालय का निरीक्षण करें और आवंटन एवं व्यय की समीक्षा कर प्रतिवेदन अविलम्ब उपलब्ध कराएं. बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को डीएम दीपक आनंद ने बैठक की. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2016 को अहर्ता तिथी आधार पर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

डीएम ने बताया कि निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 02 फ़रवरी को होगा. दावे एवं आपतियां दाखिल करने की अवधि 02 फ़रवरी से 22 फ़रवरी तक होगी. फोटो निर्वाचक सूची का ग्राम सभा में वाचन 07 फ़रवरी को होगा. विशेष अभियान दिवस 14 फ़रवरी एवं 21 फ़रवरी तक निर्धारित है. दावों एवं आपतियों का निष्पादन हेतु 04 मार्च को तिथी निर्धारित है एवं निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 11 मार्च को होगा. 02 फ़रवरी को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों पर, सभी प्रखंड कार्यालयों, अनुमंडल कार्यालयों एवं जिला मुख्यालय में किया जाएगा. प्रारूप मतदाता सूची के मुद्रण का कार्य चल रहा है. 02 फ़रवरी को सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची की साॅफ्ट और हार्ड काॅपी प्राप्त करा दी जाएगी.

डीएम ने कहा कि पुनरीक्षण हेतु उपयोग में लाये जाने वाले प्रपत्र- 6 नाम जोड़ने हेतु, प्रपत्र- 7 नाम हटाने हेतु, प्रपत्र- 8 संशोधन हेतु एवं प्रपत्र 8क मतदान केन्द्र परिवर्तन हेतु मुद्रित कराकर सभी बीएलओ को पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलो से प्रत्येक बैठक में अनुरोध किया जा रहा है कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बीएलए की नियुक्ति कर अविलम्ब संसूचित करें. किन्तु अबतक भारतीय जनता पार्टी द्वारा मात्र 236 एवं जदयू द्वारा 445 बीएलए की नियुक्ति की सूचना प्राप्त है. जिले के सभी 2467 मतदान केन्द्रों के लिए सभी दलों द्वारा बीएलए की नियुक्ति अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला, विधान सभा. मतदान केन्द्र स्तर पर सघन स्वीप अभियान कराकर आमजनों को जागरूक करने का प्रयास किया जाना है. इसमे मीडिया कर्मियों, राजनैतिक दलों के युवा शाखाओं का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है.

डीएम ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बूथ अवार्नेन्स गु्रप (बी.ए.जी.) का गठन बीएलओ के नेतृत्व में किया गया है जिसमें उस मतदान क्षेत्र में कार्यरत पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका, आशाकर्ता, प्रधानाध्यापक, एनसीसी, एन.एस.एस. स्वयंसेवक, नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि एवं राजनैतिक दलो द्वारा नियुक्त बीएलए सदस्य के रूप में नामित किए गए है.

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी के.के. पाठक तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: छात्र लोक समता प्रमंडलीय स्तर पर कार्यकर्त्ता बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए राहुल कुमार सिंह ने कहा कि बिहार मे शैक्षणिक स्तर पर काफी अराजकता का माहौल है. जिससे विद्यार्थियों में निराशा एवं अविश्वास का महौल व्याप्त है. जो कि उनके भविष्य को अंधकार की ओर ले जा रहा है.
बैठक में तय किया गया कि राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण, कपूरी ठाकुर के सपने को बिहार के प्रचार प्रसार को जन पटल पर ले जाना है. सभी स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविधालय स्तर पे सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता संदीप सिंह, युवा प्रदेश सचिव रंजीत मिश्रा, सुधांशु कुमार, जिला सचिव अमित कुमार, रजनीश मिश्रा, अशोक बैठा, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा बाजार के समीप रविवार को एक ट्रक से साईकिल सवार को चोट लगने के बाद ग्रामीणों ने ट्रक ड्राईवर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने ट्रक के ड्राईवर और खलासी को इतना मारा की ड्राईवर की मौत हो गयी. वही खलासी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि डोरीगंज की तरफ से छपरा आ रही एक ट्रक से साईकिल सवार को हल्की चोट लग गयी. फिर क्या था ग्रामीणों ने कानून अपने हाथ में लेते हुए ट्रक को घेर लिया और उसके ड्राइवर और खलासी को उतार जमकर धुनाई शुरू कर दी. जिससे की ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि खलासी की स्थिति नाजूक देख किसी ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुँचाया. जहाँ ड्राइवर मृत्युंजय पांडेय को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि खलासी का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

0Shares

छपरा: आगामी 2 फ़रवरी को विश्वेश्वर सेमिनरी के प्रांगण में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. डीएम दीपक आनंद के निदेश पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा आयोजित मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा भिन्न-भिन्न पदों पर बेरोजगारों का चयन किया जाएगा.

इस मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बिहार के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है. नियोजन मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ योग्यता का प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साईज के फोटो लाना आवश्यक है.

मेले में टेक्सटाइल, सेक्युरिटी, स्पाइनिंग मिल्स, इन्सोरेन्स, मार्केटिंग एवं आईटीआई से संबंधित राज्य एवं राज्य से बाहर की कम्पनियां भाग ले रही है. उक्त जानकारी डीपीआरओ बीके शुक्ला ने दी.

0Shares

छपरा: जिले के स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की डीएम दीपक आनंद ने शनिवार को समीक्षा की. उन्होंने परिवार नियोजन के खराब प्रर्दशन पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को फटकार लगायी. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आधुनिक सुविधाओं से लैश हैं और फिर भी परिवार नियोजन की उपलब्धि असंतोषजनक है. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को मुख्यालय में रहकर सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सोनपुर को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल होने के बावजूद सोनपुर में आपरेशन की संख्या नगण्य है. उन्होंने सोनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पानापुर भेजने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. डीएम ने नियमित टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की भी समीक्षा की और बेहतरी के निर्देश दिए. 10 फरवरी से स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुरू होने वाले कृमि मुक्तिकरण अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की.

बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को मिला पुरस्कार
पिछले एक वर्ष में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न मानदण्डों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले परसा, रिविलगंज एवं सोनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में कप एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

बैठक में सिविल सर्जन समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन द्वारा विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन. ‘वर्तमान परिपेक्ष्य में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता’ विषयक विचार गोष्ठी की शुरुआत जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दीप प्रज्वलित कर की.

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी व्यक्ति से बढ़कर विचार हो गए है. ऐसा होने पर अनन्त आकाश भी छोटा पड़ जाता है. उनके विचार इतने प्रासंगिक है कि हम सभी को अपने जीवन में उसे उतारने का संकल्प लेना चाहिए. महात्मा गांधी के दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी मदिरापान के घोर विराधी थे. उन्होंने कहा कि सरकार 1 अप्रैल 16 से मद्य निषेध लागू कर रही है. महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजली यही होगी कि हम सभी मद्य निषेध के कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाएं. इस अवसर पर डीएम ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को मद्य निषेध से संबंधित संकल्प दिलवाया.

जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी स्वदेशी के हिकायती थे. हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि स्वदेशी वस्तुओ को अपनाकर देश और राज्य के आर्थिक ढ़ांचे को मजबूत करें. उन्होंने गांधीजी के अस्पृश्यता, अपरिग्रहता देशी उपचार पद्धति, सर्व धर्म समभान और महिला सशक्तिकरण सिद्धांत को भी अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज हम पुनः एलोपैथी छोड़कर देशी उपचार पद्धति की ओर बढ़ रहे है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कविताओं के माध्यम से भी गांधीजी के आदर्शो को अपनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर डीएम ने अनुमंडल स्तर पर भी इस तरह के विचार गोष्ठी नियमित तौर पर कराने का निदेश दिया.

इसके पूर्व विचार गोष्ठी को कश्मीरा सिंह, अधिवक्ता मनीन्द्र नाथ सिन्हा, परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. दिलीप कुमार, राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा. लाल बाबू यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर ने भी संबोधित किया और गांधीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.

विचार गोष्ठी का संयोजन इप्टा ने किया था और मंच का संचालन रंगकर्मी एवं पत्रकार अमित रंजन ने किया. विचार गोष्ठी में जिले के समाजसेवी, बुद्धिजीवि, अधिवक्तागण, चिकित्सक समेत बड़ी संख्या में युवावर्ग उपस्थित थे.
मानव श्रृंखला बना दी गयी श्रद्धांजलि

 यहाँ क्लिक कर  देखे वीडियो 

#MahatmaGandhi की पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन द्वारा विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दीप प्रज्वलित कर की शुरुआत.

Posted by Chhapra Today on Saturday, January 30, 2016 

 

 

इसके पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर जिला प्रशासन के नेतृत्व में इप्टा एवं स्वयं सेवी संगठन तथा निजी एवं सरकारी विद्यालय के सहयोग से दारोगा राय चौक से गांधी चौक तक मानव श्रृंखला बनी और दो मिनट के मौन रखकर गांधीजी को श्रद्धांजलि दी गयी. दारोगा राय चौक से लेकर गांधी चौक तक विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं पंक्तिबद्ध हो गये और ठीक जैसे ही 11 बजा और सायरन बजते ही दो मिनट का मौन रख लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया.

महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर गांधी चौक पर उनके प्रतिमा तथा समाहरणालय में जिलाधिकारी दीपक आनंद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर एवं डीपीआरओ बीके शुक्ला सहित कई वरीय पदाधिकारियों ने माल्यापर्ण किया.

0Shares