छपरा: छात्र लोक समता प्रमंडलीय स्तर पर कार्यकर्त्ता बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए राहुल कुमार सिंह ने कहा कि बिहार मे शैक्षणिक स्तर पर काफी अराजकता का माहौल है. जिससे विद्यार्थियों में निराशा एवं अविश्वास का महौल व्याप्त है. जो कि उनके भविष्य को अंधकार की ओर ले जा रहा है.
बैठक में तय किया गया कि राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण, कपूरी ठाकुर के सपने को बिहार के प्रचार प्रसार को जन पटल पर ले जाना है. सभी स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविधालय स्तर पे सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता संदीप सिंह, युवा प्रदेश सचिव रंजीत मिश्रा, सुधांशु कुमार, जिला सचिव अमित कुमार, रजनीश मिश्रा, अशोक बैठा, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.