छपरा: परिवार के आर्थिक तंगी के कारण सारण जिले के रामपुर आमी ग्राम की रहने वाली साधना श्री की पढाई अब नहीं रुकेगी. सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद के प्रयास से कई संस्थानों ने आगे आकर उसकी शैक्षणिक खर्चों में सहायता करने की पहल की है. 

रामजंगल सिंह कॉलेज, दिधवारा में 11वीं की छात्रा साधना श्री चार-पांच दिनों पहले अपने पिता शिवाजीत सिंह के साथ डीएम से मिलकर परिवार के आर्थिक तंगी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाने की बात कही थी. जिस पर डीएम ने पाया कि छात्रा में प्रतिभा है. उन्होंने तुरंत इस संबंध में सार्थक पहल की और कई संस्थाओं से वार्ता की.

अब साधना श्री की पूरी पढ़ाई, कोचिंग एवं अन्य प्रतियोगात्मक परीक्षा संबंधी पत्र-पत्रिका समेत अन्य शैक्षणिक खर्चो को केदार महाराज मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा उठाया जाएगा. डीएम की यह सार्थक पहल सारणवासियों के लिए सुखद अनुभूति प्रदान करता है.

0Shares

छपरा: शनि बहार कार्यक्रम का 13 फरवरी को आयोजन किया जायेगा. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, एवं जिला पदाधिकारी सारण के निदेश के आलोक में शनि बहार कार्यक्रम सारण जिला में आयोजित किया गया है. शनि बहार कार्यक्रम में जिला स्तरीय युवा उत्सव से चयनित कलाकारों की सहभागिता करायी जाती है.

उक्त कार्यक्रम में रूचि कुमारी, ग्राम-पो0: हरपुर, थाना- एकमा द्वारा लोक गीत तथा पुनम कुमारी एवं साथी द्वारा समूह लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.

जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन संध्या 5 बजे से नगर परिषद् छपरा के सभागार में किया जायेगा. संगीत प्रेमी इस कार्यक्रम का आनंद उठा सकते है.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना NSS की छपरा इकाई द्वारा लांस नायक हनुमंतथप्पा के स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की गई. साथ ही सियाचिन हिमस्खलन में जान गवाने वाले सेना के जवानों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.

इस अवसर पर एक NSS के स्वयंसेवकों द्वारा मृत शहीदों के आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया.हाल ही में सियाचीन ग्लेशियर पर हुए भारी हिमस्खलन में कई भारतीय सैनिकों को अपनी जान गवानी पड़ी.लांस नायक हनुमंतथप्पा कई दिन तक बर्फ में दबे रहने के बाद भी जीवित बच गए.आज सारा देश उनके जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना कर रहा है.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने मोस्टवांटेड अपराधी रविन्द्र शर्मा उर्फ़ बुच्चन शर्मा को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. हाल ही में हुए रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गाँव के सरपंच पति दिलीप यादव के हत्या के आरोप में मिले साक्ष्यों के आधार पर सारण पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुच्चन शर्मा को भगवान बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता,15 जनवरी को हुए रसूलपुर के सरपंच पति दिलीप यादव के हत्या का मुख्य आरोपी बुचन शर्मा गिरफ्तार, SP सत्यवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी.

Posted by Chhapra Today on Wednesday, February 10, 2016

 

बुच्चन शर्मा सारण का कुख्यात अपराधी है. जिसके ऊपर पूर्व में भी हत्या, डकैती, लूट और अपहरण जैसे कई जघन्य मामले दर्ज हैं. बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी के बाद एसपी सत्यवीर सिंह ने प्रेस-वार्ता में बताया कि सरपंच पति की हत्या के बाद पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसने जीतोड़ मेहनत कर लगातार गुप्त सूचनाओं का संकलन किया और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 9 फ़रवरी को बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई. बुच्चन शर्मा सारण का कुख्यात अपराधी है. जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.

क्या है पूरा मामला

15 जनवरी 2016 को रसूलपुर थानाक्षेत्र के असहनी गाँव के सरपंच के पति दिलीप यादव का अपहरण हुआ था और उसके अगले दिन झाड़ियों से उनकी लाश बरामद हुई. घटना के सन्दर्भ में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर रसूलपुर थानाक्षेत्र के परसही गाँव निवासी केशव साह को गिरफ्तार किया. जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में ठेकेदार बच्चा सिंह (प्रखंड प्रमुख पति-एकमा) द्वारा आदतन अपराधकर्मी रविन्द्र शर्मा उर्फ़ बुच्चन शर्मा (ग्राम-रीठ, थाना-एकमा) को 10 लाख रूपए की सुपारी देकर दिलीप यादव की हत्या करने की बात स्वीकार की थी. प्राप्त जानकारी के आधार पर ही सारण पुलिस ने विशेष टीम गठित कर बुच्चन शर्मा को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ के क्रम में बुच्चन शर्मा ने दिलीप यादव हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हत्या करने के बाद बुच्चन कुछ समय के लिए कोलकाता फरार हो गया था. वहां से वापस लौटते समय पहले से सक्रिय पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

बुच्चन शर्मा पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले:-

सारण एसपी सत्यवीर सिंह ने प्रेस-वार्ता में बताया कि मोस्टवांटेड बुच्चन शर्मा पर सारण प्रमंडल में विभिन्न कांडों में 29 अपराधिक मामले दर्ज हैं. अगस्त 2015 में घटित हत्या के मामले में दर्ज कांड संख्या 160/2015 और दिनांक 23.8.2015 धारा 302/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट में भी उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

बुच्चन शर्मा के अतिरिक्त दीपक कुमार हत्या कांड (एकमा थाना कांड संख्या-160/2015) में शामिल उसके मुख्य सहयोगी दीपक महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दीपक महतो ने भी उपरोक्त कांड में अपनी भूमिका स्वीकार ली है.

विशेष पुलिस टीम होगी पुरस्कृत:-

बुच्चन शर्मा की गिरफ़्तारी के बाद सारण पुलिस काफी उत्साहित है. एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारीयों की पुरस्कृत किया जाएगा. विशेष पुलिस टीम को बिहार सरकार द्वारा 25 हजार रूपए नगद पुरस्कार मिलेगा. सारण पुलिस द्वारा भी 20 हजार का पुरस्कार दिया गया है. विशेष टीम में अमरजीत कुमार,आनंद कुमार, अरविंद कुमार जैसे जांबाज पुलिस ऑफिसर शामिल थे.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आर्य कन्या विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन आयुक्त प्रभात शंकर ने दीप प्रज्जवलित कर किया. 

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आर्य कन्या विद्यालय में कार्यक्रम का उदघाटन आयुक्त प्रभात शंकर ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

Posted by Chhapra Today on Wednesday, February 10, 2016

 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है. जिस प्रकार पोलियो के उन्मूलन के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाये गए ठीक उसी प्रकार बच्चों को कृमि मुक्त करने के लिए सरकार ने कदम उठाया है. जिसकी आज विधिवत शुरुआत हुई है. इस के बाद 15 को भी दवा दी जायेगी. ताकि कोई बच्चा छूटे नहीं. इस कार्य में सभी स्वास्थ्य कर्मी लगे है. हम शत प्रतिशत सफल होंगे.

इस अवसर पर उन्होंने कुछ बच्चियों को दवा खिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार, डॉ जय श्री प्रसाद आदि मौजूद थे.

0Shares

(प्रभात किरण हिमांशु)

जीवन के हर मोड़ पर संघर्ष है. पर संघर्ष जब अपनी पराकाष्ठा पर हो तो वेदना का रूप ले लेता है. संघर्ष कभी सफल होने के लिए होता है तो कभी जीवन यापन के लिए. हर संघर्ष की अपनी ही एक कहानी है.

छपरा के कटहरीबाग की 14 वर्षीया ‘लक्ष्मी’ भी जीवन में कठिन संघर्ष के दौर से गुजर रही है. लक्ष्मी के संघर्ष की कहानी छपरा टुडे की सिर्फ एक रिपोर्ट ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा है.

छपरा टुडे #SpecialStory  में हम लक्ष्मी के संघर्ष को आपतक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं.

लक्ष्मी 14 वर्ष की एक छोटी बच्ची है. इस उम्र में जहां लक्ष्मी जैसी बच्चियां पारिवारिक जिम्मेवारियों से मुक्त बचपन का भरपूर आनंद उठती हैं. वहीं लक्ष्मी अपने परिवार की जिम्मेदारियों का वहन करने के लिए छपरा के नगरपालिका चौक पर ठेले पर पकौड़े बेचती है.

लक्ष्मी के पिता श्यामबाबू गुप्ता को माउथ कैंसर है और उनका इलाज चल रहा है. लक्ष्मी की माँ पति की देख-रेख में लगी रहती है. घर की आर्थिक स्थिति बद्तर है. लक्ष्मी अपने छोटे भाई बहन और पिता के इलाज के लिए रोजाना नगरपालिका चौक पर लोगों को गरमागरम पकौड़े बनाकर खिलाती है. जो आमदनी होती है उसी से किसी तरह घर का गुजारा चलता है. लक्ष्मी की छोटी बहन 10 साल की शिवानी भी काम में उसकी मदद करती है.

कई लोग वहां पकौड़े खाने आते हैं. कुछ लोग लक्ष्मी के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं तो कुछ पकौड़े का स्वाद लेकर पैसे देकर चले जाते हैं और लक्ष्मी अपने हाल पर खड़ी अपना दूकान चलाती रहती है. रात को घर जाकर लक्ष्मी पढाई भी करती है और अपने भाई बहनों का ख्याल  भी रखती है. ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी दूकान पर आएं उसके लिए लक्ष्मी ने ठेल पर मदद के गुहार की पोस्टर भी लगा रखी है.

नगरपालिका चौक से प्रतिदिन बड़े-बड़े नेता और आलाधिकारी गुजरते हैं. कमोबेस सबकी नजर ठेले पर जाती है पर विकास के दावों का बड़ा-बड़ा भाषण देने वाले नेता लक्ष्मी की इस विवशता पर मौन है.

लक्ष्मी के संकल्प के आगे सभी सरकारी वादे बौने साबित हो रहे हैं. रोजगार के लिए पकौड़े बेचना गुनाह नहीं है. पर लक्ष्मी जैसी बच्ची जिसे इस उम्र में उन्मुक्त गगन के छांव में मासूम बचपन का पूरा आनंद लेना था वो आज दो वक्त के रोटी की जुगाड़ और पिता के इलाज के लिए पकौड़े बेच रही है.

छपरा टुडे #SpecialStory के माध्यम से आपसे आग्रह करना चाहता है कि आप इस छोटी बच्ची की मदद में आगे आएं. लक्ष्मी को जरूरत है समाज के उन रक्षकों की जो बचपन की मासूमियत और भावनाओं को समझते हैं. वैसे लोग जिन्हें ख्याल है देश के बच्चों का. इतनी छोटी उम्र में लक्ष्मी के इस मजबूत हौसले को हमारा पूरा सपोर्ट है.

0Shares

छपरा: शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब, छपरा की बैठक राम जानकी मंदिर सोनारपट्टी में संस्था के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. संस्था के अध्यक्ष ने बताया अमरनाथ यात्रियों के लिए संस्था द्वारा 28 फरवरी से पंजीकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा. अमरनाथ यात्रियों द्वारा 19 जून (रविवार) को नगर भ्रमण मोटर साईकिल जुलूस निकाला जाएगा.

अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था 03 जुलाई (रविवार) को मौर्यध्वज एक्सप्रेस से रवाना होगा. अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था 17 जुलाई (रविवार) को मौर्यध्वज एक्सप्रेस से जाएगा. अमरनाथ यात्रा के लिए 25 जून तक संस्था द्वारा पंजीकरण कराया जाएगा. बैठक में राजेश कुमार द्वारा पिछले वर्ष का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित सदस्यों ने सराहना की.

बैठक के पश्चात अमरनाथ यात्रियों के लिए महा प्रसाद का आयोजन संस्था द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया.

बैठक में सचिव पप्पू चौहान, राजेश कुमार, सुधीर सिंह, लाल बाबू राय, दिलीप कुमार गुप्ता, मंटू बाबा, विकास कुमार, अजय राय, टिल्लू दादा, ओमप्रकाश गुप्ता, बाल किशन खेतान, रणजीत कुमार, मोहन जी, गुड्डू जी, सिपू कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

 छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के छात्र एवं छात्राओं के संयुक्त इकाई के साप्ताहिक शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को पी.सी विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शम्भू कुमार ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बी.बी त्रिपाठी, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, प्रो.जगदीश प्रसाद, डॉ एम.एच.सिद्दिकी, प्रो.शाहिद हुसैन आदि उपस्थित रहे. साप्ताहिक शिविर के उद्घाटन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह शिविर 11 फरवरी तक चलेगा.
0Shares

छपरा: शहर के काशी बाज़ार स्थित आर.एन.पी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विज्ञान से सम्बंधित अविष्कारों पर आधारित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सारण रेंज के डीआईजी अजीत कुमार राय ने किया. 

विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते DIG
विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते DIG

डीआईजी ने विज्ञान प्रदर्शनी पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक सौरभ पाण्डेय तथा प्राचार्य धीरज कुमार को अपनी शुभकामनाएं दीं. विद्यालय के बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए अजीत कुमार राय ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के उत्तरोत्तर विकास में काफी सहायक है. उन्होंने विद्यालय प्रांगण में बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और सभी बच्चों को एक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी लगाने के लिए बधाई दी.

विज्ञान पर आधारित मॉडल को सबने सराहा

rnp public school (4)
बच्चों द्वारा प्रदर्शित की गयी स्मार्ट सिटी मॉडल

आर.एन.पी पब्लिक स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान पर आधारित आकर्षक मॉडल बनाकर अपनी वैज्ञानिक सोंच का उत्कृष्ट उदहारण प्रस्तुत किया. rnp public school (7) बच्चों द्वारा बनाई गई आदर्श ग्राम योजना, स्मार्ट सिटी, व्हील बोट, डीफ्रास्ट्रेशन, पवन चक्की, स्वच्छ भारत आदि विषयों पर आधारित मॉडल को सबने सराहा तो वहीं इलेक्ट्रिक मोटर कार, सोलर सिस्टम, जल संरक्षण, बायोडाइवर्सिटी और इलेक्ट्रिक ट्रेन का नायाब नमूना बनाकर विद्यालय के बच्चों ने सबको अचंभित किया. 

विद्यालय के प्राचार्य धीरज कुमार ने बताया कि बच्चों द्वारा अलग-अलग ग्रुप बनाकर मॉडल प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है. सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन कर उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा.

विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान बच्चों में अपने-अपने प्रोजेक्ट्स को दिखाने की काफी उत्सुकता रही. वहीं बच्चों के अभिभावक एवं विद्यालय के शिक्षकों ने भी विज्ञान पर आधारित इस प्रदर्शनी का भरपूर आनंद उठाया. 

 

0Shares

छपरा: नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा प्रास्तावित टैरिफ वृद्धि को लेकर सारण प्रमंडल के अंतर्गत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा शुक्रवार को सारण समाहरणालय के सभागार में जन सुनवाई की गयी.

जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में शिव कुमार पंडित वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा, आयोग के अध्यक्ष की एस.सी. नेगी, भा.प्र.से.,(से.नि.), एस.सी. झा, सदस्य, पुरुषोतम प्रसाद, मुख्य अभियंता (वाणिज्य), राजीव अमित, उपनिदेशक (कार्मिक) एवं लक्ष्मन भगत, बि.प्र.से. (से.नि.) का स्वागत किया गया. तदनोपरांत माननीय आयोग के अध्यक्ष के अनुमति से जन सुनवाई आरंभ की गयी. सुनवाई के प्रारंभ में बी.ई.आर.सी के प्रतिनिधि द्वारा नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन के प्रस्तावित राजस्व वृद्धि की प्रस्तुति की. जिसके उपरांत अध्यक्ष ने एक एक कर आमंत्रित किये गये सुझाव/शिकायत प्राप्त किए.

सुझाव/शिकायत निम्नवत हैः
01.कृष्ण मुरारी, अध्यक्ष नगर उपभोक्ता संघ- त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्रो के सुधार के लिए नियत समय सीमा को निर्धारण होना चाहिए.
02.माधवेन्द्र तिवारी – विद्युत कम्पनी को तर्क संगत राजस्व वृद्धि करनी चाहिए.
03.प्रेम कुमार/निशांत कुमार- बिलिंग सही एवं विपत्रो का समय पर वितरण आवश्यक है.
04.श्याम बिहारी अग्रवाल – रोटरी कल्ब छपरा- मिनिमम चार्ज एवं लोड पर आधारित बिलिंग समाप्त होनी चाहिए, खपत के अनुसार विपत्र बने.
05.पवन कुमार अग्रवाल – चैम्बर आॅंफ काॅमर्स छपरा- छपरा उपभोक्ता शिकायत निवारण कोषांग का गठण सभी उपभोक्ताओ के लिए मिनिमम पर बिलिंग पूर्णतः समाप्त होनी चाहिए. जिस महिने की रिडिंग नही हो दस माह का बिल नही बनना चाहिए. राजस्व संग्रह केन्द्रो एवं तरीको के वृद्धि तथा कम्जयुमर की सुविधा बढा़ने के साथ ही वर्क फोर्स बढाने की आवश्यकता.
06.उदय नारायण सिंह, समाजसेवी- उपभोक्ताओ की सुविधा में वृद्धि होनी चाहिए.
इस दौरान उपभोक्ताओं ने शिकायत भी किया:

01.मो0 मुस्ताक – जुलाई माह में बिल जमा परंतु गलत विपत्र प्राप्त.
02.अभिषेक कुमार (गुदरी)- 1 साल से शिकायत -प्रत्येक माह राशि जमा पर घटने के बजाय बिल बढता जा रहा है.
03.मदन मोहन प्रसाद – ढाई साल से ट्रांसफार्मर जला है परंतु बिल आ रहा है.
04.रंजीत कुमार-2014 में बिजली दी गई अभी तक बिल नही.
05.मुकुन्द प्रसाद – 6.8.2012 का कनेक्शन बिल नही दिया गया अचानक 40000 का विपत्र प्राप्त.
06.अनुज कुमार – जिला परिषद के उपर दुकान को 1 साल से बंद था। वर्तमान में 60000 रू0 का विपत्र प्राप्त है.
07.सत्येन्द्र नाथ राय – मई में बिल जमा, दिस्मबर का बिल 86000 रूपये.
08.कमला रानी श्रीवास्तव (प्रभुनाथ नगर)- 12.04.2014 को जला मिटर बदला गया परंतु अभी भी पुराने मिटर के आधार पर ही विपत्र प्राप्त हो रहा है.
इसके उपरांत मुख्य अभियंता (वाणिज्य) पुरुषोत्तम प्रसाद द्वारा बताया गया कि पिछले एक साल में कम्पनी के द्वारा आयोग के निदेशानुसार बहुत सारे क्षेत्रो में प्रगति की गई है यथा एटीएण्ड सी लौस को 46 प्रतिशत से घटा कर 34 प्रतिशत किया गया है जिसे इस वर्ष 28 प्रतिशत किये जाने का लक्ष्य है इसी प्रकार ट्रासंमिशन लौस को 4.5 प्रतिशत से घटा कर 2.5 प्रतिशत किया जाना है. आरएपीडीआरपी योजनान्तर्गत सैप अप्लिकेशन के अन्तर्गत एक साल में सभी एजेसिंयों को हटा दिया जायेगा तथा रिडिंग आदि की व्यवस्था आॅटोमेटिक होगी.
अध्यक्ष एस. सी. नेगी द्वारा अन्त में सभी उपस्थित पदाधिकारियों, अभियंताओं एवं सम्मानित उपभोक्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि उनसे प्राप्त सुझाव को संज्ञान में लिया जायेगा तथा सभी प्राप्त शिकायतो का निवारण किया जायेगा. उनके द्वारा कम्पनी के अभियंताओ को उपभोक्ता शिकायतो के निवारण के निदेश के साथ ही आम जनता से कम्पनी को सहयोग के अपील के साथ जन सुनवाई को समाप्त किया गया.

जन सुनवाई के दौरान मुख्य अभियंता, वाणिज्य, पुरुषोत्तम प्रसाद, विद्युत अधीक्षण अभियंता, आपूर्ति अंचल छपरा, कृष्णान्द झा, चन्द्रशेखर कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पश्चिमी छपरा, अजित कुमार कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पूर्वी छपरा, दैनिक समाचार पत्रो के प्रतिनिधिगण, अध्यक्ष बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, अध्यक्ष विधि, नगर उपभोक्ता संघ के प्रतिनिधि, एलटीआईएस उपभोक्ता संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के सोनारपट्टी के नाका नंबर 2 के पास स्थित रामजानकी मठिया से सैकड़ों साल पुरानी बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली गई हैं. घटना शुक्रवार अहले सुबह की है.

मठिया के महंत त्रिवेणी राज उर्फ़ शकल बाबा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 4 बजे उठने के बाद वो जैसे ही मठिया प्रांगण में बने मंदिर में गए तो वहां उन्होंने देखा कि मंदिर के गेट का ताला टुटा हुआ है और भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां गायब हैं.

मूर्ति चोरी की खबर मिलते ही आस-पास के लोग मठिया में इकठ्ठा हुए और नगर थाने में चोरी के घटना की सूचना दी गई.

नगर थानाध्यक्ष मामले की जांच में जुटे

चोरी की सूचना मिलते ही नगरथाना अध्यक्ष रवि कुमार मठिया पंहुचे और पूरी जानकारी लेने के बाद मामले की जांच में जुट गए. उन्होंने कहा कि मूर्ति चोरो को जल्द से जल्द पकड़ कर मूर्ति बरामद करने की पूरी कोशिश की जाएगी.

 

Breaking News: छपरा के सोनारपट्टी में स्थित राम जानकी मठिया से लगभग 200 वर्ष पुरानी राम, जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु से निर्मित मूर्ति अज्ञात चोरों ने चुराई. यहाँ पढ़े पूरी खबर http://bit.ly/1K2ej1j

Posted by Chhapra Today on Thursday, February 4, 2016

 

 

विदित हो कि इस इलाके में पूर्व में भी कई मठों एवम् मंदिरों मूर्तियों की चोरी का मामला सामने आया है.

स्थानीय लोगों तथा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द मूर्ति चोरों को पकड़ कर मूर्ति को बरामद करने की मांग की है.

0Shares

छपरा: शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को प्रशिक्षण के बाद जॉब नहीं मिलने का आरोप लगते हुए प्रशिक्षण संस्थान के ट्रेनर का पुतला फूंका.

छात्रों ने बताया कि प्रशिक्षण देने के समय सभी को रोजगार उपलब्ध कराने की बात की गयी थी. परंतु प्रशिक्षण के उपरांत किसी को जॉब नहीं मिला. इसे लेकर सभी छात्रों ने केंद्रीय कौशल विकास मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को पत्र लिखा है. पत्र में छात्रों ने मांग की है कि सभी प्रशिक्षित छात्रों को अविलंभ रोजगार दिया जाए. प्रशिक्षण संस्थान में कुशल ट्रेनर की व्यवस्था की जाए.

वही संस्थान के प्रमुख शैलेश सिंह ने बताया कि छात्रों को दूसरे राज्यों में प्लेसमेंट दी जा रही है, परन्तु छात्र स्थानीय स्तर पर प्लेसमेंट की मांग कर रहे है.

0Shares