छपरा: भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से आम बजट में 10 बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने निम्न बिन्दुओं पर वित्त मंत्री से ध्यान देने का निवेदन किया है.
1. हाउसिंग लोन पर लगने वाले टैक्स पर छूट की सीमा बढ़ानी चाहिए.
2. सोना (गोल्ड) पर लगाया गया शुल्क समाप्त हो.
3. आयकर छूट की सीमा में बढ़ोतरी हो यदि संभव हो तो आयकर की सीमा पाँच लाख तक कर दी जाए.
4. गाँवों को भी शहर की तरह सुविधा प्राप्त हो बजट में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए.
5. बजट में युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा हो.
6. बजट में कई तरह की शुल्क की घोषणाएं होती है जिसके चलते हर व्यक्ति यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि क्या-क्या चीजें सस्ती हुई है आम व्यवहार में आने वाली चीजें सस्ती हो.
7. बजट की घोषणाओं में कई चीजों पर शुल्क लगाकर उन्हें मंहगा कर दिया जाता है जिसके चलते आम आदमी की जेब पर असर पड़ता है कोई अतिरिक्त शुल्क न तो लगाया जाए और न ही बढ़ाया जाए.
8. बजट में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
9. किसी देश का विकसित होना उसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करता है ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी घोषणाओं पर आम आदमी के साथ-साथ व्यापारी वर्ग के लिए भी बहुत जरूरी है.
10. विदेशी निवेश देश में आने के भी कई सारे फायदे होते है. एफडीआई पर भी बजट में स्पष्टता हो.
इस ध्यानाकर्षण के माध्यम से वित्त मंत्री से गुजारिश की है जिससे आम आदमी को अपना जीवन यापन करने में कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े.