छपरा : सरकारी स्कूल के बच्चों में अंग्रेजी शिक्षा को सुगमता से पढ़ाने के उद्देश्य से 2009 से शुरू किया गया इंग्लिश इज़ फन कार्यक्रम शिक्षा विभाग की मोटी-मोटी फाइलों में दब गया है या एक प्रकार से फ़ना हो गया है.

सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को सरलता पूर्वक अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान करने हेतु बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा इंग्लिश इज़ फन कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी.इसके अंतर्गत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया था.

वर्षों पुरानी इस योजना के बारे में आज ज्यादातर शिक्षकों को  जानकारी भी नहीं है,जो शिक्षा विभाग के इस महत्वपूर्ण योजना के प्रति उदासीनता को प्रदर्शित करता है.

सारण जिला के प्रभारी डीईओ अवधेश बिहारी ने इस सन्दर्भ में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से जानकारी मांगी है और कार्यक्रम को अतिशीघ्र शुरू कराने का निर्देश भी दिया है.

0Shares

छपरा: मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को मेधवृति योजना के सम्बन्ध में आवेदन जमा करने को लेकर हो रहा बवाल बढ़ता ही जा रहा है.बीते शुक्रवार के घटना की पुनरावृत्ति सोमवार को भी दोहराई गई. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने जिला कल्याण विभाग में जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ भी की. जिला कल्याण विभाग द्वारा मेधावृति का आवेदन विद्यालय में ही जमा करने का निर्देश दिया गया है,जबकि छात्र-छात्राएं विभाग में ही पंहुच रहे हैं. छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमें विद्यालय से सही दिशानिर्देश नहीं मिल पा रहा है,जिस कारण हम विभाग का चक्कर लगा रहे है और विभाग द्वारा भी हमारी अनदेखी की जा रही है. विभाग द्वारा सही जानकारी नहीं मिल पाने और स्कूलों द्वारा भी सही मार्गदर्शन नहीं प्राप्त हो पाने से नाराज विद्यार्थियों ने जिला कल्याण विभाग में जमकर हंगामा किया.

0Shares

हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी हमें सदबुद्धि दें’ जैसे गीतों एवं मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुए माँ सरस्वती पूजनोत्सव का समापन आज अश्लील गीतों के शोर के बीच हुआ.

 

शहर में विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन जोर-शोर के साथ किया गया.विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित माँ सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान ‘ रतिया कहाँ बीतइल ना और पातर हो जइबू जैसे अश्लील भोजपुरी गीतों पर युवाओं ने जमकर डान्स किया.

शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए सरयू नदी और तालाबों में प्रतिमा को विसर्जित किया गया.इस दौरान पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखा.सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

 

हालाँकि शहर में प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों द्वारा शांति पूर्वक सम्मान के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और सबने एक स्वर में कहा ‘जय माँ सरस्वती’

0Shares

छपरा: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को ‘शनि बहार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगरपालिका के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन सदर अनुमण्डल पदाधिकारी सुनील कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश कमल रत्नम व सदर प्रखंड के बीडीओ ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कलाकार रूची कुमारी, पूनम कुमारी व साथी के द्वारा समूह लोक गीत की प्रस्तुति दी गयी.
राज्य सरकार द्वारा पहले भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था. कुछ दिनों तक बंद रहने के बाद पुनः इसे शुरू किया गया है.

0Shares

छपरा: सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने शनिवार को समाहरणालय के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के उपस्थिति रजिस्टर को माँगा कर देखा और अनुपस्थित कर्मियों के एक दिन का वेतन काट दिया.
औचक निरीक्षण के दौरान 13 विभागों के 18 कर्मी अनुपस्थित मिले. जिनके एक दिन का वेतन जिलाधिकारी ने काट दिया.

0Shares

छपरा: आयुक्त, सारण प्रमंडल श्री प्रभात शंकर ने स्वास्थ्य विभागीय प्रमंडलीय समीक्षा में निर्देश दिया है कि जननी बाल सुरक्षा योजना के अन्तर्गत किसी भी प्रकार का वैकलाॅग अविलम्ब समाप्त किया जाए. उन्होंने समीक्षा के क्रम में पाया कि सीवान में इस योजना का भुगतान अद्यतन है जबकि गोपालगंज में और छपरा में भुगतान लंबित है. बताया गया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से आवंटन प्राप्त हो गया है और वैकलाॅग समाप्त करने की कार्रवाई चल रही है. आयुक्त ने कहा कि हर हाल में वैकलाॅग 15 दिनों के अंदर समाप्त किया जाए.

आयुक्त ने शनिवारको सदर अस्पताल में प्रमंडलीय स्तरीय क्षेत्रीय गुणवता आश्वासन समिति सारण के त्रैमासिक विभागीय समन्वय समिति की बैठक में उक्त निर्देश दिया. बैठक में क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 बी0के0 उपाध्याय, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनीशा, तीनों जिले के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला टीकाकरण पदाधिकारी, सारण, डा0 रवि शंकर सिंह, उपधीक्षक सदर अस्पताल, केयर इंडिया के प्रोेग्राम आॅफीसर समेत सभी आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे.

प्रमंडलीय आयुक्त को पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से पूरे प्रमंडल के स्वास्थ्य महकमे में किए जा रहे कार्यो की तस्वीर पेश की गयी. पी0एन0डी0टी0 एक्ट, कालाजार, न्यू वार्न स्टेव लाइजेशन यूनिट, परिवार नियोजन, न्यू वार्न वीक चिल्ड्रेन ट्रैंकिंग यूनिट समेत सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के उपरांत आयुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी लाना है और इसके लिए हम सभी का संयुक्त प्रयास आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जो संसाधन है उसकी अधिकतम सुविधा मरीजों को मिलनी चाहिए तभी सरकार का उद्देश्य पूरा होगा.

आयुक्त ने कहा कि कृमि मुक्त अभियान का सघन अनुश्रवण किया जाना आवश्यक है ताकि कोई टारगेट गु्रप का बच्चा इस दवा से वंचित न रह सके. उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं स्कूलों में शिक्षकों को ओरियेन्टेशन किए जाने की भी आवश्यकता है ताकि 15 फरवरी को अभियान पूर्ण रूप से सफल हो सके.

आयुक्त ने ब्लड बैंक एवं ब्लड स्टोरेज यूनिट की भी समीक्षा की. बताया गया कि हथुआ में ब्लड स्टोरेज यूनिट को 15 मार्च तक चालू कर दिया जाएगा. आयुक्त ने कहा कि 15 मार्च के बाद वे क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ब्लड स्टोरेज यूनिट हथुआ का औचक निरीक्षण करेंगे.

आयुक्त ने तीनों जिले में बन रहे ड्रग एडिक्शन सेन्टर के प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि निर्धारित समय के अंदर समस्त तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं.

इसके पूर्व आयुक्त ने सारण, सीवान एवं गोपालगंज के अधिकतम सिजेरियन करने वाले डा0 नीला सिंह, डा0 मिथिलेश कुमार एवं डा0 मंजू कुमारी को सिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. उक्त जानकारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने दी.

 

0Shares

‘वर दे वीणा वादिनी वर दे’

विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा बसंत ऋतु में बड़े ही धूम धाम से मनाई जाती है. ऐसे में छपरा में सरस्वती पूजा को लेकर घरों से लेकर स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों के आलावे जगह जगह पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है.

 

0Shares

छपरा: शहर के मारुती मानस मंदिर में मारवाड़ी युवा मंच की छपरा इकाई द्वारा एकदिवसीय निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन छपरा के विधायक डॉ.सीएन गुप्ता, सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद एवं डॉ. शम्भूनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर विधायक डॉ. सीएन गुप्ता एवं जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा आयोजित निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर के उद्देश्यों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय-समय पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर से आम जनता को काफी मदद मिलती है. गरीब जनता कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का इलाज कराने में सक्षम नही होती, अगर समय रहते इस बीमारी को पहचान लिया जाये तो इलाज में काफी आसानी होगी.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने युवाओं को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति सचेत रहने को कहा और कैंसर से लड़ने के लिए वृहत जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता ने कैंसर की जाँच के लिए मंदिर परिसर में आये अत्याधुनिक मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वाहन का उद्घाटन किया. शहर के प्रमुख चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जाँच के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों का हेल्थ चेक-अप किया गया.

कैंसर जाँच शिविर में समाज सेवक श्याम बिहारी अग्रवाल, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. एचके वर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमित बजाज, सचिव विशाल जगनानी, संदीप मिश्र, अजय गोयनका, आदित्य अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: सियाचिन में हुए हिमस्खलन में शहीद हुए सेना के वीर जवानो के आत्मा की शांति हेतु शहर के प्रमुख विद्यालय सेंट्रल पब्लिक स्कूल ( विकास नगर चांदमारी रोड, छपरा) में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

 विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह एवं विद्यालय परिवार तथा विद्यार्थियों ने हिमस्खलन में शहीद सेना के दस जवानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने वीर शहीद हनुमंथप्पा के अदम्य साहस की सराहना करते हुए कहा कि मौत को भी मात दे कर पांच दिनों तक तीस फ़ीट के गहराई में दबे रहकर हनुमंथप्पा ने जिस बहादुरी का परिचय दिया उसे सम्पूर्ण राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा.

पूरे विद्यालय परिवार ने हनुमंथप्पा के ज़ज़्बे को सलाम किया. भारतीय सेना के इन वीर शहीदों के बहादुरी की चर्चा पूरे देश में हमेशा होते रहनी चाहिए,यही उन शहीदों के लिए सही सम्मान होगा.

0Shares

छपरा: कैंसर से पीड़ित पिता के ईलाज के लिए दिन रात मेहनत कर पकौड़े की दूकान चला रही छपरा की बेटी लक्ष्मी की रिपोर्ट को सबसे पहले छपरा टुडे ने एक खबर नहीं बल्कि एक पहल के रूप में प्रकाशित की थी.

छपरा टुडे में प्रकाशित खबर के बाद लक्ष्मी को हर संभव मदद मिलनी शुरू हो गई है. जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोग लक्ष्मी के परिवार और कैंसर से पीड़ित उसके पिता की सहायता में आगे आए हैं. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने अपने कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में पंहुची लक्ष्मी को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बिहार सरकार के माध्यम से लक्ष्मी को पूरी मदद दिलाने की बात कही. 

पिता के इलाज के लिए शहर के नगरपालिका चौक पर ठेला लगा कर पैसे जुटाने वाली लक्ष्मी जिलाधिकारी के जनता दरबार में DM दीपक आन…

Posted by Chhapra Today on Wednesday, February 10, 2016

जिलाधिकारी ने तत्काल अपने निजी कोष से उसके परिवार को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करा दी है साथ ही कैंसर से पीड़ित उसके पिता के ईलाज में जल्द से जल्द सहायता करने के लिए सिविल सर्जन निर्मल कुमार को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

सबने की छपरा टुडे की सराहना

जिला प्रशासन समेत आम लोगों ने छपरा टुडे की पत्रकारिता के इस अच्छे पहल के लिए पूरी टीम की सराहना की है. आगे भी ऐसी ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते रहने की बात कही है.

लक्ष्मी हुई भावुक, छपरा टुडे को कहा धन्यवाद!

खबर को प्रकाशित करने के बाद जब छपरा टुडे की टीम लक्ष्मी से मिलने पंहुची तो वो और उसकी बहन शिवानी भावुक हो गईं. उन्होंने नम आँखों से हमें धन्यवाद दिया. 

0Shares

छपरा: डीएम दीपक आनंद ने साप्ताहिक जनता दरबार में कुल 223 मामलों की सुनवाई की और 5 दर्जन से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया. जनता दरबार में मोहन नगर साढ़ा के प्रभुनाथ सिंह एवं अन्य ने आवेदन दिया कि मुहल्ले में जाने के लिए एकमात्र सरकारी रास्ता को दबंगों ने बंद कर दिया है. डीएम ने जनता दरबार में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् को स्वयं स्थल जांच कर विधिसमत कार्रवाई का निर्देश दिया. धीरज कुमार राम, दरियापुर ने डीएम से गुहार लगायी कि उनका बी0पी0एल0 में नाम है किन्तु इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है. डीएम ने वी0डी0ओ0 दरियापुर को नियमानुसार समुचित कार्रवाई का निदेश दिया. शंभू सिंह, बस्ती जलाल, दिघवारा ने फरियाद लगायी कि छभ् 19 फोरलेन हेतु अधिगृहित भूमि रकवा 0.042 हे0 का मुआवजा राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया.

इसके अतिरिक्त राशन, किरासन, मेद्यावृति राशि के भुगतान, शिक्षकों के सेवानिवृति एवं अन्य लाभ, सेविका, सहायिका के विरूद्ध शिकायते, जमीन विवाद से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई जिसमें डीएम ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

प्रलोभन देकर आम जनों को नहीं लाया जाए जनता दरबार में 

जनता दरबार में एक व्यक्ति करीब 60 पुरूष, महिला को 4 निजी वाहनों में भरकर उपस्थित हुआ और उनके द्वारा बताया गया कि इन लोगों को राशन, किरासन नहीं मिलता है. जब डीएम ने पुरूष, महिलाओं से एक-एक कर बात की तो उनके द्वारा बताया कि निजी वाहन से लाने वाले व्यक्ति मुखिया में खड़ा होने वाले हैं और उनके द्वारा हमलोगों को विभिन्न प्रलोभन देकर लाया गया है. इस पर डीएम ने उस व्यक्ति को कड़ी फटकार लगायी और कहा कि जनता दरबार में आने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आए और सीधे अपनी फरियाद लेकर डीएम से मिले. डीएम ने कहा कि प्रलोभन देकर या निजी स्वार्थ में आमजनों को ठग कर लाने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जनता दरबार में अपर समाहर्ता समेत जिला स्तरीय तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.

60 लाभुकों के बीच डीएम ने बांटा वासगीत पर्चा
डीएम दीपक आनंद ने जनता दरबार के समाप्ति के तुरंत बाद सिताब दियारा के 60 लाभुकों के बीच वासगीत पर्चा का वितरण किया और कहा कि इस जमीन का उपयोग वे स्वयं अपने हित में करेंगे. उन्होंने कहा कि यह जमीन का पर्चा आपको दिया जा रहा है और यह हस्तांतरित नहीं किया जा सकता.

10 पशुपालकों को 2 यूनिट गाय के लिए अनुदान राशि का चेक वितरित.
डीएम दीपक आनंद ने समग्र गव्य विकास योजना के तहत 10 पशुपालकों को 2 यूनिट गाय के लिए कुल 5 लाख 54 हजार 200 रू0 का अनुदान राशि का चेक उपलब्ध कराया.

0Shares

छपरा: परिवार के आर्थिक तंगी के कारण सारण जिले के रामपुर आमी ग्राम की रहने वाली साधना श्री की पढाई अब नहीं रुकेगी. सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद के प्रयास से कई संस्थानों ने आगे आकर उसकी शैक्षणिक खर्चों में सहायता करने की पहल की है. 

रामजंगल सिंह कॉलेज, दिधवारा में 11वीं की छात्रा साधना श्री चार-पांच दिनों पहले अपने पिता शिवाजीत सिंह के साथ डीएम से मिलकर परिवार के आर्थिक तंगी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाने की बात कही थी. जिस पर डीएम ने पाया कि छात्रा में प्रतिभा है. उन्होंने तुरंत इस संबंध में सार्थक पहल की और कई संस्थाओं से वार्ता की.

अब साधना श्री की पूरी पढ़ाई, कोचिंग एवं अन्य प्रतियोगात्मक परीक्षा संबंधी पत्र-पत्रिका समेत अन्य शैक्षणिक खर्चो को केदार महाराज मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा उठाया जाएगा. डीएम की यह सार्थक पहल सारणवासियों के लिए सुखद अनुभूति प्रदान करता है.

0Shares