छपरा: बीती रात शहर के रतनपुरा मुहल्ले में एक युवक की हत्या आपसी विवाद के दौरान कर दी गई. जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. जिनमे से एक को PMCH पटना रेफर किया गया है. मृतक आशीष कुमार श्याम चौक का रहने वाला बताया जाता है.
हत्या के विरोध में लोगों ने श्यामचक को पूरी तरह जाम कर दिया. जिससे बनियापुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर भगवान बाज़ार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटवा कर आवागमन बहाल कराया. वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
A valid URL was not provided.