सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में आग से एम्बुलेंस हुआ खाक

छपरा: सिविल सर्जन कार्यालय  परिसर में लावारिस स्थिति में खड़ी एम्बुलेंस में शनिवार को आग लग गयी. आग लगने से एम्बुलेंस जलकर खाक हो गया. आग की सूचना पर अग्निशमन दल ने मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया.

सूत्रों के अनुसार एम्बुलेंस खराब होने बाद उसे कूड़े पर फेक दिया गया था. आग कैसे लगी फिलहाल इसकी पुष्टि नही हो पाई है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आग लगने की वजह बताने से परहेज कर रहे है.

बताया जाता है कि यह एम्बुलेंस स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी द्वारा वाजपेयी सरकार के कार्यकाल के दौरान 1996 में दी गयी थी. वही इस मामले पर सिविल सर्जन ने कहा कि कूड़े में लगी आग ने एम्बुलेंस को चपेट में ले लिया

0Shares
A valid URL was not provided.