छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा में सोमवार को रसायन विज्ञान की परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों पर प्रशासन की तीखी नजर रही. जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न हुयी. परीक्षा में नक़ल करने के आरोप में छपरा से 44 तथा सोनपुर से 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जिनमे 13 परीक्षार्थियों को शिवजनम राय कॉलेज से, 2 को एएनडी पब्लिक स्कूल से 10 को भागवत विद्यापीठ से 1, राय साहब कालिका खलपुरा से 1 को निष्कासित किया गया.
परीक्षा केंद्र के बाहर से युवक गिरफ्तार
इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान भागवत विद्यापीठ में सरवजीत कुमार राय नामक एक व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के बाहर मोबाइल से वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उतर बोलते हुए सुनने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने गिरफ्तार किया. उसे मोबाइल सहित भगवान बाजार थाने के हवाले करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी.