छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगी. जिसे लेकर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने प्रतिनियुक्त सभी केन्द्राधीक्षकों, उड़नदस्ता, गश्ती, स्टेटिक दंडाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि हर हाल में परीक्षा कदाचार मुक्त होगी. कदाचार की शिकायत मिलने एवं प्रमाणित होने पर परीक्षा कार्य में संलग्न सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई होगी. यदि अभिभावक मटरगश्ती करते हुए मिले और उनके पास चीट पुर्जा बरामद हुआ तो उनके विरूद्ध भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.

डीएम ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने पर संगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई छात्र कदाचार के आरोपी होते हैं तो उन्हें एक या अधिक वर्षो के लिए परीक्षा से वंचित करते हुए अन्य संगत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय से पहले अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की सघन जांच कराकर परीक्षा हॉल में इन्ट्री कराएंगे. इसके लिए पर्याप्त संख्या में महिला केन्द्रों पर महिला पदाधिकारी, वीक्षक, महिला पुलिस की तैनाती अलग से की गयी है.

परीक्षा में मोबाईल ले जाने की नहीं होगी अनुमति
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल ले जाने की सख्त मनाही होगी. फोटो कॉपी दूकान की लिस्टिंग कर वहां पदाधिकारियों की तैनाती की जा रही है ताकि अवैध गतिविधि पर नजर रखी जा सके. परीक्षा केन्द्रों पर आधारभूत सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों की टीम से जांच कराकर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी.

सीसीटीवी कैमरा, विडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे परीक्षार्थी
डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने बताया कि परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरा, विडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे और परीक्षार्थियों के लिए नकल की कोई गुजांइश नहीं रहेगी। यदि उनके द्वारा प्रयास किया गया तो वे पकड़े जाएंगे और एक या एक से अधिक वर्षो के लिए परीक्षा के लिए अयोग्य कर दिए जाएंगे, साथ ही कानूनी कार्रवाई भी होगी.

65,000 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
सारण जिले में इंटर परीक्षा में 65,000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. ये परीक्षार्थी छपरा के 48 परीक्षा केन्द्रों, सोनपुर के 5 तथा मढ़ौरा के 4 केन्द्रों पर सम्मिलत होंगे.

बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं केन्द्राधिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: वित्तीय वर्ष के अंतिम सप्ताह में कोषागार में एक मुश्त अधिक संख्या में विपत्र प्रस्तुत किए जाते है. ऐसे में पड़ने वाले दबाब को कम करने के उद्देश्य से विपत्रों के जमा करने को लेकर तारीखों का निर्धारण किया गया है. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सभी विपत्रों का ऑन-लाईन विपत्र कोषागार द्वारा पारित किया जाता है, जिसके कारण विपत्र पारित होने में समय ज्यादा लगता हैं. फलस्वरूप विपत्र जांच करने में गड़बड़ी होने की संभावना बनी रहती हैं.

डीएम दीपक आनंद ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में ऐसी स्थिति न हो इसके लिए कोषागार (न्यायालय के मामलों को छोड़कर) में प्राप्त आवंटन के विरूद्ध विपत्र प्रस्तुत करने हेतु निम्न तिथि निर्धारित की जाती है.

आवंटन प्राप्त होने की तिथि——राशि व्ययगत होने की तिथि———कोषागार में विपत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि
दिसम्बर-2015 तक प्राप्त आवंटन———31.03.2016—————————– 29.02.2016
फरवरी-2016 तक प्राप्त आवंटन———–31.03.2016——————————16.03.2016
मार्च 2016 तक प्राप्त आवंटन————–31.03.2016——————————29.03.2016 के अपराह्न तीन बजे तक

डीपीआरओ बीके शुक्ला ने बताया कि डीएम दीपक आनंद ने सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर ही कोषागार कार्यालय, सारण में विपत्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा है कि निर्धारित तिथि के बाद प्रस्तुत विपत्र पारित नहीं होने की स्थिति में आवंटन व्ययगत होने की सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की होगी.

0Shares

(कबीर अहमद) स्वामी विवेकानंद ने कहा था की बेरोजगारी किसी भी राष्ट्र के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है. आज हमारे देश में भी बेरोजगारी एक बहुत विकट समस्या बन चुकी है.

देश की आजादी के बाद कई सरकारें आई और गईँ, लेकिन बेरोजगारी की समस्या यथावत बनी हुई है. हालाँकि कुछ सरकारों ने इस दिशा में  सार्थक पहल जरूर किये पर रोजगार को समाज के अंतिम पावदान तक ले जाने में ज्यादातर विफलता ही मिली है.

देश में रोजगार का स्वरुप आसानी से हर व्यक्ति को उपलब्ध होने जैसा नहीं है. पैसा और पैरवी का आभाव आज भी जरूरतमंदों को रोजगार दिलाने में बाधक है. देश में रोजगार का आवंटन पारदर्शी ना होना भी बेरोजगारों के लिए एक कठिन चुनौती है.

आज हमारे देश में एक पूर्ण बहुमत की सरकार है. देश के युवाओं को इस सरकार से काफी उम्मीदें हैं. सरकार को बेरोजगारी के इस विकट समस्या को समाप्त करने हेतु कुछ सार्थक पहल करने की आवश्यकता है.

बढ़ते बेरोजगारी से युवाओं में जो निराशा की भावना उत्पन्न हो रही है वो निश्चित ही देश के लिए चिंता का विषय है. सरकार को जल्द ही इस विषय में सोंचने की जरूरत है.

युवाओं का भविष्य बेरोजगारी के संकट में अंधकारमय ना हो इसके लिए बेरोजगारी उन्मूलन  योजनाओं को लागू करने के साथ-साथ उसके क्रियान्वयन की भी आवश्यकता है.

किसी भी देश को ये कभी नहीं भूलना चाहिए की राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब वहां के जनता के पास रोजगार होगा. हर हाथ में काम होगा तभी राष्ट्र तरक्की के पथ पर अग्रसर हो पाएगा.

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दर्जनों जनशिकायतों का आॅन द स्पाॅट निष्पादन किया तथा कई मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश भी दिया. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में कई संवेदनशील मामलें भी आये. उ0वि0 महुली में कार्यरत लिपिक बसरूद्धीन अहमद अपनी पत्नी के साथ जनता दरबार में पहुंचे और डी0एम0 से गुहार लगायी कि हूजूर मुझे 14 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है और मेरा परिवार भुखमरी के कगार पर है.

डीएम ने इस संवेदनशील मामलें में जनता दरबार में मौजूद डीपीओ (स्थापना) ललित नारायण रजक को आदेश दिया कि वे इस सम्पूर्ण मामलें को 48 घण्टे के अंदर निष्पादन करायें और मुझे व्यक्तिगत रूप से की गयी कार्रवाई का प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराये अन्यथा शिक्षा विभाग के इससे संबंधित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.DSC01892

मो0 शादिक, पीर मकेर ने आवेदन दिया कि विनय कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी रसीद नहीं काट रहे है. इसी प्रकार साढ़ा के विनोद कुमार श्रीवास्तव ने आवेदन दिया कि राजस्व कर्मचारी सत्येन्द्र सिंह रसीद नहीं काट रहे है. इसपर डीएम ने संबंधित राजस्व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश प्रभारी उपसमाहर्ता राजस्व श्री अनिल ठाकुर को दिया.

जनता के दरबार में नरेन्द्र प्रताप, जलाल बसंत, गड़खा ने आवेदन देकर गुहार लगायी कि प्राथमिक कन्या विद्यालय जलालपुर, वसंत के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार राय द्वारा शराब पीकर रोजाना विद्यालय आने से विद्यालय का माहौल खराब हो गया है तथा परिजन से रोजाना विद्यालय पर मारपीट की स्थिति है. डीएम ने डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान को स्वयं विद्यालय की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

रामावती देवी, रामपुर, नूरनगर कान्ही जलालपुर ने आवेदन देकर डीएम के समक्ष गुहार लगायी कि वे गरीब, असहाय है और वे किसी तरह से मजदूरी करके बच्चों का लालन पालन करती है. बीपीएल सूची में क्रम सं0- 120 पर नाम होने होने के बावजूद उन्हें इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है. डीएम ने बी0डी0ओ0 जलालपुर को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सुमित्रा देवी, दौलतगंज, छपरा ने डीएम के समक्ष आवेदन देकर गुहार लगाया कि वे भुमिहीन है एवं वे पिछलें 20 वर्षो से रतनपुरा, छपरा में मकान किराया पर लेकर रहती है तथा रहने के लिए एक धूर भी अपना जमीन नहीं है. जिसपर डीएम ने सी0ओ0 सदर, छपरा को निदेश दिया कि मामले की जांच कर आॅपरेशन रैन बसेरा के तहत अविलंब कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

महापति देवी, मुसहेरी गंज, मकेर ने आवेदन देकर शिकायत की कि सरकार द्वारा दी गयी सहायता स्वरूप 3  डिसिमिल जमीन जिसपर मेरा घर था, घर पुराना होने के कारण गिर गया उसको मेरे गांव के दबंगो की सहायता से मेरे ही गांव के टुनू पासवान द्वारा घर की मरम्मती से रोका जा रहा है. जिसपर जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी मकेर को जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रभुकांत ओझा, अगवथर, इसुआपुर ने डेयरी फार्म लगाने हेतु गव्य विकास कार्यालय एवं बैंक लोन के लिए आवश्यक मदद आवेदन के माध्यम से मांग की. जिसपर जिलाधिकारी ने जिला गव्य विकास पदाधिकारी को मामलें का निष्पादन का निर्देश दिया.
DSC01900
मुख्यमंत्री सामथ्र्य योजना के तहत 4 लाभुक संजीव कुमार शर्मा, ब्रहम्पुर, छपरा, राकेश कुमार सिंह, नैनी, उषा कुमारी, जलालपुर रसलपुरा छपरा एवं मनु कुमार यादव, छोटा तेलपा को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने ट्राईसाइकिल उपलब्ध करायी गयी, ट्राईसाईकिल पाकर सभी लाभार्थी काफी खुश दिखाई दे रहें थे. इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कोषांग, पिन्की कुमारी मौजूद थी.

DSC01897

इसके अतिरिक्त डीएम ने सउदी अरब में दुर्घटना में मृत मो0 बाबूजान की विधवा जैबुन निशा को दूतावास से प्राप्त 4,49,175 रूपयें की राशि का चेक उपलब्ध कराया. जनता दरबार में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे. उक्त बातें जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी बीके शुक्ला ने दी.

0Shares

छपरा: शहर में आये दिन चोरी की घटनाये बढ़ते ही जा रही है. बीती रात चोरों ने सलेमपुर के माधोबिहारी लेन स्थित डॉ सूरज मिश्रा के आवास से हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ़ कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के अँधेरे में चोर घर में  घुसे और आलमारी तोड़कर सामान लेकर चम्पत हो गये. पुलिस मामले की जाँच में जुटी है और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन भी दिया है.
हाल के दिनों में शहर में चोरी की घटनाएँ बढ़ी है जिससे आम आदमी में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गयी है. कुछ दिन पूर्व ही शहर के मौन चौक के पास भी चोरों ने घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम था.

0Shares

छपरा: विगत दिनों शहर के साहेबगंज सोनारपट्टी स्थित कोठिया बाबा मंदिर (रामजानकी मठिया) से चोरी हुई अष्टधातु की कीमती तीन मूर्तियों को गुरुवार की अहले सुबह बरामद कर लिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोबर्धन दास के पोखरा पर मूर्ति फेंकी हुई मिली जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने नगर थाने को दी. सूचना पाकर  पुलिस मौके पर पहुंची और मूर्ति को अपने कब्ज़े में लिया. उक्त मंदिर के पुजारी से मूर्ति की पहचान कराई गयी जिसमे उन्होंने कहा कि मर्तियाँ मेरे ही मंदिर की है.
विधित हो कि विगत 4 फरवरी की रात्रि मंदिर से मूर्ति चोरी हुई थी और इसकी प्राथमिकी नगर ठाणे में दर कराई गयी थी.

0Shares

छपरा: सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति समर्पित संस्था ‘सेवा सत्य फाउंडेशन’ के सौजन्य से 19 फ़रवरी को एकमा के मठनपूरा में एक विशाल भजनांजलि समागम का आयोजन किया गया है, जिसमे छपरा की सुप्रसिद्ध गायिका देवी, लोक गायक आलम राज, दीपू द्विवेदी (गायक एवं अभिनेता), धनञ्जय शर्मा, ममता रावत (सुर संग्राम विजेता), मुन्ना मस्तान (कानपूर), मीना सिंह (लखनऊ) समेत 101 लोक प्रिय कलाकार सम्मिलित होंगे.

संस्था के अध्यक्ष अरविन्द आनंद एवं गायिका देवी ने अपने आवास पर हुए प्रेस वार्ता में बताया कि आज के युग में भोजपुरी गानों पर अश्लिलता हावी होते जा रही है, जिसे रोकने के लिए भोजपुरी के प्रति समर्पित कलाकारों को एक जुट होने की जरुरत है. जिससे भोजपुरी गीतों की गरिमा फिर से स्थापित हो पायेगी.

कार्यक्रम सुबह सात बजे से शुरू होगा जिसमे अरविन्द आनंद के पूज्य पिता स्वर्गीय ध्रूप नाथ सिंह की द्वितीय पुण्य तिथि पर उन्हें श्रधांजलि दी जाएगी.

0Shares

छपरा: बिहार ओलम्पियाड द्वारा पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में राज्य से 175 विद्यालय के करीब 5000 छात्रों ने भाग लिया. जिसमे स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र दिव्यांशु राय ने दूसरा स्थान प्राप्त कर अपना और अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है.

प्रो० दिवेश चन्द्र राय तथा सुमन राय के सुपुत्र दिव्यांशु राय ने पुरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ छपरा को गौरवान्वित किया है.

दिव्यांशु के इस उपलब्धि को लेकर उसे सम्मानित किया गया तथा बिहार ओलम्पियाड के पदाधिकारियों द्वारा मैडल, प्रशस्ति पत्र तथा दस हज़ार रूपये का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया.
उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में दिव्यांशु की तरह बच्चों को प्रेरित होने तथा प्रतिभावना बनकर विद्यालय के साथ अपने माता-पिता तथा देश को गौरवान्वित करने की बात कही.

0Shares

छपरा: JNU में हुए देश विरोधी नारे का मसला दिन-प्रतिदिन तुल पकड़ते जा रहा है. देश विरोधी नारे में आरोपी कन्हैया कुमार को लेकर राजनीति गर्म होती जा रही है. छपरा में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा कन्हैया कुमार के पक्ष में किये गये ट्वीट की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि शॉट गन के दिमाग का नट ढीला हो गया है. जबसे उन्हें मंत्री नही बनाया गया है तब से कई बार शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी विरोधी कार्य में देखे जा चुके है. अगर उन्हें हमारी पार्टी के विचारधारा से कोई समस्या है तो उन्हें सदस्यता से त्याग पत्र दे देना चाहिए. भाजपा के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने कहा कि मै एक कार्यकर्ता के रूप में देख रहा हूँ की हमारी पार्टी के पास कितना सब्र है और कब तक उन्हें बर्दाश्त करती है.

0Shares

छपरा: सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. राज्य सरकार अपराध नियंत्रण के हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है आये दिन हो रहे हत्या और बलात्कार की घटनाओं से बिहार की जनता दहशत में है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार कुम्भ करण की निद्रा में सोई हुई है. उक्त बाते बिहार प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय मयूख ने छपरा सांसद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने JNU मामले पर चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जो देश विरोधी नारे लगाएगा चाहे वो छात्र ही क्यों न हो उसके साथ कोई कोताही नही बरती जाएगी. देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी कन्हैया कुमार के पक्ष में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा किये गये ट्वीट पर उन्होंने कहा कि शॉट गन भाजपा के अधिकृत प्रवक्ता नही है अतः पार्टी का उनके बयान से कोई लेना-देना नही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बुनियाद में ही देश भक्ति है, हम वन्दे मातरम् का नारा लगाने में विश्वास रखते है.

बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर भी उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बिहार सरकार को एक असफल सरकार घोषित कर दिया, प्रेस वार्ता में विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, डॉ राजीव रंजन समेत भारतीय जनता पार्टी के कई महत्वपूर्ण कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares

(प्रभात किरण हिमांशु)

अपराध जगत से राजनीतिक गलियारों में कदम रखना कुख्यातों का शौक बनता जा रहा है.सारण के अपराधी इन दिनों पंचायत चुनाव के माध्यम से अपना राजनीतिक भविष्य तलाशने में जुटे है.हाल ही के कुछ घटनाक्रम से अपराधियों के राजनीति में इंट्री के इरादे का जो सच सामने आया है उससे राजनीति में अपराधियों के बढ़ते दबदबे को नाकारा नहीं जा सकता.

बात अगर कुछ दिन पूर्व सारण पुलिस के हत्थे चढ़ चुके रसूलपुर थानाक्षेत्र के रीठ गाँव के कुख्यात ‘बुच्चन शर्मा’ की हो या हाल ही में गैंगवार में मारे गए सारण के मोस्टवांटेड राजन साह की ,दोनों ही किसी ना किसी माध्यम से राजनीति में अपनी पैठ ज़माने की प्लानिंग में जुटे हुए थे.

असहनी के सरपंच पति दिलीप यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी ‘बुच्चन शर्मा’का अपने इलाके में काफी दबदबा था.बुच्चन के आतंक से चैनपुर,ग्यासपुर,एकमा,परसागढ़,असहनी,रसूलपुर क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत व्याप्त था.सुपारी किलर बुच्चन अपने इसी दहशत के दम पर अपनी पत्नी को पंचायत चुनाव लड़ाने की तैयारी में था.रसूलपुर थानाक्षेत्र के कई गाँव में लोगों ने उसकी गिरफ्तारी के बाद चैन की सांस ली ,पर दबी जबान से उसको मिल रहे राजनीतिक संरक्षण की बात भी कहते नजर आए. बुच्चन का सम्बन्ध सीवान के कुख्यात रईस खाँ से भी रहा है.रईस खाँ को भी पूर्व में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त रहा है.अपने इन्ही ताल्लुकातो के दम पर बुच्चन शर्मा भी अपराध के साये में राजनीति के क्षेत्र में कदम रखने की योजना बना रहा था.

वहीं खैरा थानाक्षेत्र के पहाड़पुर का निवासी और सारण के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात राजन साह भी अपनी पत्नी बबीता देवी को अपने पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ाने के इरादे से ही आसाम से वापस छपरा आया था.हालांकि बीते दिनों राजन की हत्या आपसी रंजिस में कर दी गई,पर बबीता देवी ने राजन के इस इरादे का खुलासा करते हुए बताया कि 5 साल से अंडरग्राउंड राजन पंचायत चुनाव के मद्देनजर ही छपरा वापस आया था जहां गैंगवार में उसकी हत्या कर दी गई.

सारण जिले में ऐसे कई उद्धाहरण हैं जो पूर्व में भी अपराध जगत से राजनीति के क्षेत्र में इंट्री ले चुके है.देखने वाली बात होगी कि आगामी पंचायत चुनाव में अपराधियों का कितना दबदबा बरकरार रहता है.

0Shares

छपरा : सरकारी स्कूल के बच्चों में अंग्रेजी शिक्षा को सुगमता से पढ़ाने के उद्देश्य से 2009 से शुरू किया गया इंग्लिश इज़ फन कार्यक्रम शिक्षा विभाग की मोटी-मोटी फाइलों में दब गया है या एक प्रकार से फ़ना हो गया है.

सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को सरलता पूर्वक अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान करने हेतु बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा इंग्लिश इज़ फन कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी.इसके अंतर्गत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया था.

वर्षों पुरानी इस योजना के बारे में आज ज्यादातर शिक्षकों को  जानकारी भी नहीं है,जो शिक्षा विभाग के इस महत्वपूर्ण योजना के प्रति उदासीनता को प्रदर्शित करता है.

सारण जिला के प्रभारी डीईओ अवधेश बिहारी ने इस सन्दर्भ में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से जानकारी मांगी है और कार्यक्रम को अतिशीघ्र शुरू कराने का निर्देश भी दिया है.

0Shares