शान से निकली शिव जी की बारात,शोभा यात्रा में भारी उत्साह

शान से निकली शिव जी की बारात,शोभा यात्रा में भारी उत्साह

छपरा: शहर में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है.सूर्योदय के साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव जी का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

उत्साह के साथ निकली शिव बारात शोभा यात्रा

महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के मनोकामना नाथ मंदिर(नेवाजी टोला) और रामजानकी मंदिर(छत्रधारी बाजार) से उल्लास पूर्वक शिव बारात शोभा यात्रा निकाली गई.इस शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए.हर तरफ उत्साह का माहौल दिखा.

शिव बारात में शिव शंकर स्वयं रथ पर सवार थे,उनके बारात में ब्रम्हा,विष्णु,यमराज,इंद्र,नंदी,नारद,नवग्रह समेत कई देवता और दानव भी मौजूद थे.पाताल लोक से कई रासक्ष,दैत्य,गण,भूत,बैताल भी बारात में शामिल हुए.

डीजे की धुन में झूम उठे श्रद्धालु

शिवरात्रि के अवसर पर शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा में दर्जनों की संख्या में डीजे शामिल था.पुरुष हों या महिला,युवा हो या छोटे बच्चे सबने बारात में डीजे की धुन पर जमकर डांस किया.शहर में पूरा वातावरण भगवान शिव के जयकारों से भक्तिमय हो गया.

17 फुट का राक्षस रहा आकर्षण का केंद्र

शिव बारात में शामिल 17 फुट लंबा आदमकद राक्षस आकर्षण का केंद्र रहा.बारात निकलने के क्रम में चौक-चौराहों पर इस राक्षस को देखने के लिए लोगों में खासकर छोटे बच्चों में काफी उत्सुकता रही.

हर चौक पर बारात का किया गया स्वागत

शिव बारात शोभा यात्रा के स्वागत के लिए हर चौक-चौराहों पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा विशेष व्यवस्था की गई.बारात में शामिल लोगों के लिए शरबत और ठंढे पानी के कई स्टॉल लगाए गए.

बारात के दौरान एलर्ट दिखा पुलिस प्रशासन

शिव बारात को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद दिखी.सदर एसडीपीओ मनीष कुमार ने खुद ही सुरक्षा की कमान संभाली.दल-बल के साथ वह भी बारात में मौजूद रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें