छपरा: ट्रेन में चोरी करने वाले शातिर गिरोह के एक चोर तथा उन सामानों की खरीददारी करने वाले एक व्यवसायी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार किये गए चोर के पास से चोरी किये गए सामान और दो बाइक बरामद किये गए है.  शुक्रवार की सुबह मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त चोर की गिरफ़्तारी मांझी रेलवे स्टेशन के पीछे से की है.

सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने इस बाबत एक प्रेस-वार्ता जारी कर बताया कि शुक्रवार के सुबह पुलिस को सूचना मिली की ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य मांझी रेलवे स्टेशन के पीछे चोरी किये गए सामानों का बंटवारा कर रहे है. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए गिरोह के एक सदस्य शाही तवरेज, ग्राम-जलालपुर, थाना-जनताबाजार को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान गिरोह के दो अन्य सदस्य भुखल नट ग्राम-दाउदपुर और राजू गुप्ता ग्राम-एकमा भागने में सफल रहे.

उन्होंने बताया कि शाही तवरेज के निशानदेही पर चोरी किये गए सामानों के खरीददार एकमा थाना क्षेत्र के ददन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है.

बरामद सामानों की लिस्ट

* 4 मास्टर चाबी
* 8 अटैची की चाबी
* 3 चांदी का पायल
* 1 कमरबंद
* चांदी का चिलम
* दो पल्सर बाइक

 

0Shares

छपरा: रोटरी क्लब सारण के सत्र 2016-17 के प्रथम दिन की शुरुआत स्वच्छ भारत अभियान के साथ प्रारम्भ किया गया. रोटरी सारण के सदस्यों द्वारा अजय कुमार की अध्यक्षता में राजेन्द्र स्टेडियम में स्वच्छता अभियान चलाकर स्टेडियम की साफ-सफाई की गई. इसके साथ ही छपरा सिविल कोर्ट परिसर में पौधारोपण किया गया. वृक्षारोपण में अमरूद, महोगनी, गुलमोहर के पेड़ लगाए गए. 

पौधारोपण करते स्थानीय विधायक समेत अन्य रोटरी सदस्य.
पौधारोपण करते स्थानीय विधायक समेत अन्य रोटरी सदस्य.

इस अवसर पर छपरा के विधायक डा० सी. एन. गुप्ता, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, सोहन कुमार गुप्ता, चन्द्रकान्त द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता, राजेश गोल्ड, प्रदीप कुमार, दीनानाथ, गोविन्द अग्रवाल, मो०चाँद, अजय गुप्ता, बासुकी, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, डा० मदन प्रसाद, मो० तमीम, राकेश कुमार आदि ने स्वच्छ अभियान तथा वृक्षारोपण में सहयोग किया. rotary

वही दूसरी ओर रोटरी क्लब छपरा के नये सत्र 2016-17  का आरंभ स्वच्छता अभियान से हुआ. जिसके अंतर्गत रामराज्य चौक से लेकर मजहरुल हक चौक तक सड़क के दोनों तरफ सफाई की गयी.

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रो. सरोज कुमार वर्मा, सचिव विजय नंदन प्रसाद, पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर प्रो. राकेश प्रसाद, प्रो एच.के वर्मा, डॉ सहनावाज़ आलम, सतेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ अमर प्रकाश, सुनील शर्मा, जीनत मसीह सहित क्लब ले सभी सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सारण प्रमंडल के आयुक्त प्रभात शंकर गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए. इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि मैं इस पद पर सदैव सम्मान के साथ रहा हूँ और मैंने सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृति तनाव से मिलने वाली मुक्ति है. इस क्षण को प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. DSC02495

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक अजित कुमार, आयुक्त के सचिव प्रवीण कुमार झा, आर.टी.ए सच्चिदानंद चौधरी, उपनिदेशक रतन कुमार, आर.डी.डी अनवर अहमद, सुरेश स्वपनिल एवं डीपीआरओ अनिल कुमार चौधरी ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके कृतित्व की चर्चा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

इस कार्यक्रम में प्रमंडल के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए भारी गहमा-गहमी के बीच चुनाव संपन्न हो गया.

DSC02470
जिलाधिकारी से प्रमाणपत्र प्राप्त करती नवनिर्वाचित अध्यक्ष

मढ़ौरा भाग-2 की जिला परिषद सदस्य मीना अरुण परिषद की अध्यक्ष चुनी गईं है. 46  में से उन्हें 37 वोट प्राप्त हुए है. जबकि उनकी प्रतिद्वंदी गीता सागर को 7 वोट से ही से संतोष करना पड़ा. जबकि 2 वोट अवैध घोषित कर दिए गए. 

जिलाधिकारी से प्रमाणपत्र प्राप्त करती नवनिर्वाचित अध्यक्ष
जिलाधिकारी से प्रमाणपत्र प्राप्त करते नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष 

दूसरी ओर सोनपुर से जिला परिषद् सदस्य सुनील राय को उपाध्यक्ष चुना गया है. उन्हें कुल 36 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी विजय प्रताप चुन्नू को मात्र 10 वोट ही मिल सके. 

0Shares

छपरा: शहर में बढ़ती गन्दगी और सम्बंधित विभाग की इसके प्रति उदासीनता शहर के लोगों के लिए आम बात हो चुकी है. बीते दिनों छपरा को स्वच्छ बनाने हेतु नगर परिषद ने कुछ पहल की थी पर उचित योजना के आभाव में गंदगी की स्थिति यथावत बनी हुई है.

ऐसे में स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने अब शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का संकल्प लिया है. विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में छोटे-छोटे बच्चे बिलकुल जिम्मेदार नागरिक की तरह हाथो में झाड़ू लिए ‘सम्पूर्ण भारत स्वच्छता अभियान’ की सार्थकता को सिद्ध करने निकल पड़े है. fb

विद्यालय के इन बच्चों का कहना है कि जब हमारे देश के प्रधानमंत्री झाड़ू लेकर सड़को पर सफाई करने के लिए आगे आ सकते है तो भला हम क्यों नहीं. स्कूल के इन बच्चों का केंद्र सरकार की इस योजना के प्रति उत्साह और समर्पण काबिले तारीफ़ है.

हाल ही में स्कूल के विद्यार्थियों ने सिविल कोर्ट स्थित गन्दगी से भरे तालाब को साफ करने में अहम भूमिका निभाई. बच्चों के इस उत्साह को देखकर जिला जज रमेश तिवारी समेत कई न्यायिक पदाधिकारी भी आगे आये और सबने एक आम नागरिक की तरह इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाया. इसके साथ साथ विद्यालय द्वारा स्थानीय  राजेन्द्र सरोवर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए गोद लिया है. विद्यालय द्वारा समय समय पर स्वच्छता अभियान चला कर परिसर को साफ़ किया जाता है.   

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राएं हमेशा ही पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सहयोग करते है. हाल ही में स्कूल के इन बच्चों ने दलित बस्ती में साक्षरता अभियान चलाकर एक उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया था. छात्रों द्वारा प्रतिवर्ष गर्मियों की छुट्टी में इस अभियान को चलाया जाता है. 

पढ़ाई के प्रेशर और दैनिक कार्यों के बीच इन बच्चों ने छुट्टी के दिन घर बैठ कर टेलीविजन देखना और क्रिकेट खेलने के बजाए शहर को स्वच्छ बनाने का जो प्रयास शुरू किया है वो हमारे समाज के लिए निश्चित ही प्रेरणादायी है. फ़िलहाल इन बच्चों को विद्यालय के शिक्षकों और समाज के कुछ प्रबुद्ध वर्ग के लोगों का भी साथ मिलना शुरू हो गया है. इन बच्चों से प्रेरणा लेकर छपरा के लोग भी स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की दिशा में सार्थक पहल कर सकेंगे.

0Shares

छपरा: सारण जिले में संभावित बाढ़ के खतरे के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. बाढ़ जैसी आपदा से पशुओं की सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन सजग दिख रहा है.

बाढ़ के दौरान इंसानों के साथ साथ पशुओं को भी कोई दिक्कत न आये इसके लिए प्रशासन द्वारा निविदा की प्रक्रिया भी शुरू करने जा रही है. पशुओं के खानपान के लिए टेडर की तिथि 4 जुलाई निर्धारित की गई है. निविदा आपदा प्रबंदन शाखा में जमा की जाएगी.   IMG-20160628-WA0011

विक्रेता अपने समानों के सैम्पल के साथ टेडर प्रक्रिया में भाग लेगे तथा उसी दिन सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक  saran.bih.nic.in  पर क्लिक करें.  

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन पर सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया स्कैनर मशीन बंद हो गया है. तस्वीर को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि जंक्शन पर आने वाले यात्रियों के समान की जांच करने वाला यह मशीन अब कुर्सी बन गया है.

चित्र में आपको एक सुरक्षा कर्मी भी दिखाई दे रहा है, जो इससे अनजान बेखबर होकर यात्रियों को बैठने से मना करने की बजाए मोबाइल पर व्यस्त हैं. मशीन के नहीं चलने से यात्री बिना समानों की जांच के अंदर प्रवेश करते है. वही लाखों रुपए मूल्य की यह मशीन कुर्सी बनकर लोगों के काम आ रही हैं जिसके कारण यह जल्द खुद पूरी तरह खराब हो सकती हैं. हालांकि इस मशीन के बंद रहने के कारणों का पता संबंधित विभागीय पदाधिकारी से सम्पर्क नहीं होने से नहीं चल सका है. लेकिन इतना तो तय है कि यह सुरक्षा में सेंध जरूर बन सकता है.

0Shares

छपरा: प्रो. पी.सी. महालनोविस के जन्मदिन के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में सांख्यिकी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर की.
इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में पदाधिकारी, कर्मचारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनज़र ट्रेन में अतिरिक्त शयनयान लगाने की मांग रेलमंत्री को पत्र लिखकर की गयी है.

शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेलमंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखा है. पत्र में 3 जुलाई को (12491 अप) मौर्यध्वज एक्सप्रेस में शयनयान की अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की है. letter to rail minister

पत्र में उन्होंने लिखा है कि ट्रेन में प्रतिक्षा सूची लम्बी होने के कारण अमरनाथ यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. अमरनाथ यात्रियों को कठिनाई का सामना न करना पड़े इसलिए शयनयान श्रेणी में अतिरिक्त कोच अतिआवश्यक है. श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था 3 जुलाई को तथा दूसरा जत्था 17 जुलाई को मौर्यध्वज एक्सप्रेस से छपरा से रवाना होगा.

0Shares

छपरा: मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने उपस्थित पदाधिकारियों को कार्य क्षेत्रों में नियमित रुप से भ्रमण कर इस योजना के उदेश्यों के प्रति शत् प्रतिशत बच्चों को लाभान्वित होने सहित कई आवश्यक निर्देश दिये.

उन्होंने सभी प्रखंड साधनसेवी को एक सप्ताह के अंदर अपने-अपने आवंटित विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. समीक्षा के दौरान पाया गया कि साधन सेवी केवल 4-5 विद्यालयों का ही भ्रमण करते है जबकि इनको प्रतिदिन लगभग 20 विद्यालय का भ्रमण करना है. जिलाधिकारी ने 4 से 10 जुलाई के बीच अभियान चलाकर भ्रमण करने का आदेश देते हुए कहा कि इसमें चूक करने वाले साधन सेवी को दंडित किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसे दूरस्थ विद्यालयों का भ्रमण जरूर किया जाए जहां मानक और गुणवत्ता को ध्यान में रखकर भोजन नहीं बनाया जाता. उस विद्यालय को चिन्हित कर प्रधानाध्यापक को दंडित किया जाए. इसके अलावे उन संवेदको पर भी कार्रवाई की जाए जो जांच में गलत पाये जाते है तथा नियमानुसार पोषणयुक्त भोजन आपूर्ति नहीं करते हो.
जिलाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी मध्याह्न भोजन को सभी प्रखंड साधन सेवी का एक वाट्सअप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने किचेन सेड के निर्माण की चर्चा के क्रम में पाया गया की कुल लक्ष्य 312 के विरुद्ध केवल 173 किचन सेड ही बन पाये है. इस संबंध में डीपीओ सर्वशिक्षा ने बताया कि टीएस और जेई के साथ बैठक कर इस समस्या का बहुत जल्द समाधान कर लिया जाएगा.
बैठक में प्रभारी पदाधिकारी मध्याह्न भोजन एवं डीपीओ सर्वशिक्षा मौजूद थे.

0Shares

छपरा: सारणवासियों के लिए ये खबर किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. इंजीनियरिंग कॉलेज के बाद अब जल्द ही जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है. राज्य सरकार ने इस बाबत कवायद तेज करते हुए छपरा के साथ-साथ समस्तीपुर और पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के निर्माण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्र सरकार को भेज दी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की कमान संभालने के साथ ही चिकित्सा की गुणवत्ता हेतु शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ करने की पहल शुरू कर दी थी और इसके अंतर्गत 2013 में मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा बेतिया, पावापुरी और आईजीआईएमएस मेडिकल कॉलेज को मान्यता प्रदान की गई थी. सरकार ने इसके बाद छपरा, समस्तीपुर और पटना के ईएसआई अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रयास शुरू कर दिए थे.

सरकार ने प्रत्येक कॉलेज के निर्माण पर लगभग 400 करोड़ की लागत से राशि स्वीकृत की है. जमीन और राशि की व्यवस्था करने के बाद सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु डीपीआर की मंजूरी के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है. केंद्र से मंजूरी मिलते ही कॉलेज के निर्माण हेतु प्रकिया प्रारम्भ हो जाएगी.

0Shares

छपरा: जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए डीएम दीपक आनंद ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने विभागीय कार्य की संस्कृति में गुणात्मक सुधार लाए और अपने कार्य योजनाओं के अनुसार सभी योजनाओं को समय सीमा के अंदर निष्पादित करना सुनिश्चित करें.

डीएम ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग का एक विस्तृत रिर्पोट (जनवरी 2015 से 25 जून 2016 तक) तैयार करने का निर्देश दिया. जिसमें विभाग के कार्य योजनाओं का मार्गदर्शिका हो. डीएम ने वरीय उप समाहर्ता बैंकिग को निर्देश दिया कि नाॅन बैंकिग के शाखा प्रबंधक से प्रत्येक महीना हो रहे निवेश की जानकारी ले तथा बीच-बीच में इनके यहां हो रहे निवेश की जांच करें. जिन बैंको का सी0डी0 रेसियो 35 प्रतिशत से कम है उसे अच्छे रेसियों वाले बैंक के साथ सम्मिलित कर दिया जाय.

इसे भी पढ़े: मुख्यमंत्री सामर्थ योजना के तहत ट्राईसाइकिल वितरित

डीएम ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को सिताब दियारा में स्मृति भवन एवं पुस्तकालय भवन निर्माण का कार्य को15 सितम्बर तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया. वही एकता भवन की मरम्मति कार्य को तेज कर कार्य को नवम्बर 2016 तक समाप्त करने का निर्देश डूडा को दिया. डीएम ने चिल्ड्रेन पार्क की भी मरम्मति कार्य को तेज कर कार्य को 15 अगस्त तक समाप्त करने, दरोगा राय चौक से भगवान बाजार चौक तक लाईट लगाने का कार्य को जुलाई माह के अंत तक निश्चित रूप से पूरा करने का निर्देश डूडा को दिया. सम्राट अशोक भवन के निर्माण हेतु आवश्यक 5 कट्ठा भूमि चिन्ह्ति करने का निर्देश अंचलाधिकारी सदर को दिया गया. कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को शताब्दी नलकूप योजना के तहत् 100 लाभुकों को इस योजना का लाभ निश्चित रूप से देने का निर्देश दिया. बताते चले कि 58 लाभुकों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. वही सुकन्या समृद्धि योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर 15 अगस्त तक इस योजना में जिले के 25 हजार कन्याओं का खाता खोलने का निर्देश डाक अधीक्षक को दिया. 4 जुलाई को नियोजन मेला का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से कराने का निर्देश नियोजन पदाधिकारी को दिया.

वहीं दूसरी ओर आज के साप्ताहिकी बैठक में ताजपुर से मांझी तक लगे पाईप लाईन की खराबी को सुधार कर पानी का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश नहर प्रमंडल एकमा को दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, सिविल सर्जन, भु-अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, कार्यपालक अभियंता भवन समेत जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares