SFI ने राजेंद्र कॉलेज में चलाया सदस्यता अभियान
छपरा: स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने राजेंद्र कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया.
इस अभियान के तहत नये सदस्य बनाये गये. SFI के जिला सचिव शैलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सदयता अभियान जे.पी. विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में चलाया जायेगा. इसकी शुरुआत राजेंद्र कॉलेज से की गयी है. अभियान के पहले दिन लगभग 50 छात्रों को SFI का सदस्य बनाया गया.

 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                        
 
 









