सांसद सिग्रीवाल ने लोकसभा में उठाया पाकिस्तान में स्थापित मंदिरों की सुरक्षा का मुद्दा

सांसद सिग्रीवाल ने लोकसभा में उठाया पाकिस्तान में स्थापित मंदिरों की सुरक्षा का मुद्दा

छपरा: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पाकिस्तान में स्थापित हिन्दू मंदिरों की सुरक्षा का मुद्दा लोकसभा में उठाया है. उन्होंने पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरों को पहुँचाए जा रहे नुकसान को लेकर सरकार को अविलंब हस्तक्षेप करते हुए प्रशासनिक स्तर पर कारवाई सुनिश्चित कराने की मांग की है.

सांसद सिग्रीवाल ने सदन को बताया कि लगभग 170 वर्ष पूर्व छपरा (सारण) के दहियांवा मुहल्ले के संत परमहंस अद्वैतानंद जी महाराज देश के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए पाकिस्तान के टेरी पहुंचे थे. परमहंस महाराज ने उस जगह पर काफी दिनों तक प्रवास किया और टेरी में ही समाधी ले ली. उनकी प्रसिद्धि के कारण वहां उनके हजारों भक्त एवं अनुयायी हो गए. उन्ही अनुयायियों ने उनके समाधी स्थल पर एक मंदिर का निर्माण कराया जो 1997 तक यथावत था किन्तु इसके बाद पाकिस्तानी चरमपंथियों ने समाधी स्थल और मंदिर को काफी नुकसान पहुंचाया.fb

हिन्दू साम्प्रदाय के लोगों ने इस मंदिर की पुनर्स्थापना के लिए पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाई थी जिसके बाद पुनर्स्थापना का आदेश भी पारित किया गया था किन्तु पाकिस्तान सरकार आदेश के अनुपालन में सकारात्मक रुख नहीं अपना रही है.

सांसद ने केंद्र सरकार से इस मामले में अतिशीघ्र कारवाई करने की मांग करते हुए पाकिस्तान में स्थापित हिन्दू मंदिरों की सुरक्षा हेतु प्रशासनिक पहल करने का मुद्दा उठाया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें